स्‍टार किड्स की ‘द आर्चीज’ का इंतजार खत्‍म, 7 दिसम्‍बर को होगी रिलीज: The Archies Release Date
The Archies Release Date

The Archies Release Date: बीते समय में बॉलीवुड में कलाकारों की आने वाली जेनरेशन में स्‍टार किड्स की एंट्री होती आ रही है। जिसमें कुछ अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना पाए तो कुछ गायब हो गए। अब ‘द आर्चीज’ से कई बॉलीवुड सितारों के बच्‍चे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। जोया अख्‍तर की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्‍त्‍य नंदा, शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर डेब्‍यू कर रहे हैं। इन सितारों से सजी ‘द आर्चीज’ का इंतजार दर्शक लम्‍बे समय से कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला हैं ये फिल्‍म 7 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्‍या खास है फिल्‍म में।

Also read: मेबेलिन की ब्रांड एम्बेसडर बनीं सुहाना खान, शाहरुख हुए बेहद खुश: Maybelline Brand Ambassador

YouTube video

बचपन की कहानियां और उस दौर के किस्‍से जब भी प्रभावी तरीके से पर्दे पर दिखाए जाते हैं। दिल को छू लेते हैं। ‘द आर्चीज’ भी मशहूर कॉमिक से प्रभावित है। इस फिल्‍म की पृष्‍ठभूमि 60 के दशक के इर्द गिर्द बनाई गई है। फिल्‍म की कहानी आपको कुछ समय के लिए शायद अपने बचपन की यादों में ले जाने में सफल हो सके। वो दोस्‍तों के साथ बेफ्रिकी से जीना, बिना किसी चिंता के मस्‍ती में डूबे रहना। फिल्‍म में कुछ टीनएजर्स रिवरडेल नाम की जगह पर मस्‍ती में रहते हैं। आर्ची (अगस्‍त्‍य नंदा) म्‍युजीशियन बनना चाहता है। वो और उसकी बचपन की दोस्‍त बेट्टी (खुशी) अपने दोस्‍तों के साथ छोटी सी खूबसूरत जगह रिवरडेल में बेफिक्री से मस्‍ती में जीते हैं। अचानक लंदन से वेरानिका (सुहाना खान) रिवरडेल में रहने आती हैं। सुहाना और बेट्टी अच्‍छी दोस्‍त बन जाती हैं। बेट्टी बचपन से ही आर्ची को पसंद करती है और आर्ची वेरानिका को पसंद करने लगता है। टीनएजर्स की जिंदगी की इन आम समस्‍याओं के बीच एक मोड़ आता है। वेरोनिका के पिता इनके पसंदीदा पार्क और रिवरडेल की ज्‍यादातर प्रॉपर्टी खरीदकर वहां बड़ा मॉल बनाने की कोशिश करते हैं। सपनों की दुनिया में रहने वाले ये टीनएजर्स अपने शहर के विकास के नाम पर खूबसूरती को दांव पर लगा देने के खिलाफ हो जाते हैं। कैसे ये टीनएजर्स बदलाव के खिलाफ लड़ते हैं और अपने रिवरडेल को बचाते हैं। ये देखने के लिए ‘द आर्चीज’ देखें।

‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्‍स पर 7 दिसम्‍बर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म के ट्रेलर ने जहां दर्शकों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा है वहीं इसके गाने भी कुछ अलग हटकर हैं। मूवी के गाने ‘सुनो’ और ‘वा वा वूम’ लोगों को पसंद आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ ढिशूम-ढिशूम गाने में सुहाना और खुशी अगस्‍त्‍य नंदा को सबक सिखती नजर आ रही हैं। अब देखना है इस पुराने दौर की खुशबू लिए ‘द आर्चीज’ क्‍या सच में लोगों को उस सुनहरे दौर के सफर पर ले जाने में सफल हो पाती है या नहीं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...