मानसून में आती है कपड़ों में बदबू, तो अपनाएं ये उपाय: Monsoon Tips
Monsoon Tips

बारिश में कपड़ों से आती है बदबू, तो ये काम करें

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप कपड़ों को साफ और फ्रेश रख सकते हैं।

Monsoon Tips: मानसून आते ही मौसम में एकदम से बदलाव आ जाता है कब बारिश आ जाए और कब धूप निकल जाए यह है शंका हमेशा ही बनी रहती है। सुबह कपड़े धो कर सुखाने डालते हैं कुछ देर बाद बारिश आ जाती है और फिर से कपड़े गंदे हो जाते हैं। हालांकि ऐसा होने से कपड़ों में बदबू भी आने लगती है। यह समस्याएं अक्सर सभी लोगों को होती है और बरसात के मौसम में यह सब होना आम समस्या होती है, परंतु क्या आपको पता है कि कपड़ों में महसूस होने वाला गीलापन और बदबू को किस तरह से दूर किया जा सकता है। अगर नहीं तो, आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप कपड़ों को साफ और फ्रेश रख सकते हैं।

फैब्रिक सॉफ्टनर का करें इस्तेमाल

Monsoon Tips
Monsoon Tips-Use fabric softner

मानसून में कपड़े सूखने के बाद यह गीले लगते हैं और उनमे में सीलन की बदबू आती है तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका होता है कि आप कपड़े धोने से 15 से 20 मिनट पहले उन्हें खुशबूदार डिटर्जन में भिगोकर रख दें। इससे गंदगी भी आसानी से निकल जाती है और कपड़ों की बदबू भी दूर हो जाती है। इसी के साथ धोने के बाद लास्ट में उन्हें 10 मिनट के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर में भिगो दें। यह फैब्रिक के रंग को खराब होने से बचाता है इसी के साथ कपड़ों में खुशबू की बनी रहती है।

वाशिंग मशीन को अच्छी तरह करें साफ

clean your washing machine properly
clean your washing machine properly

क्या आप भी अक्सर वाशिंग मशीन इस्तेमाल करने के बाद एक बार साफ पानी से धो कर रख देते हैं, तो यह गलत है। क्योंकि इसकी वजह से मशीन में बदबू आने लगती है। इसीलिए जरूरी है कि आप उसे अच्छी तरह सुखा कर ही बंद करें। इसी के साथ बदबू दूर करने के लिए वाशिंग मशीन में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाले और मशीन को नॉर्मल वाश में एक बार चला दे। यह ना केवल मशीन को अच्छी तरह से साफ करता है बल्कि उस में आने वाली बदबू को भी खत्म कर देता है और मशीन अगली धुलाई के लिए एकदम तैयार होती है।

खुली और साफ जगह पर कपड़े सुखाने

hang your clothes in open area
Monsoon Tips-hang your clothes in an open area

अधिकतर लोगों के कपड़ों में बदबू इसीलिए आती है क्योंकि वह बंद जगह पर कपड़े सुखा देते हैं या फिर एक के ऊपर एक डाल देते हैं। अक्सर आपने नोटिस किया होगा जिस कमरे में आपने कपड़े डाले होते हैं उसमें अक्सर बदबू आने लगती है। इसीलिए हमेशा अपने कपड़ों को सुखाते समय या तो खुली छत पर कपड़े डाले या फिर अगर कमरे में कपड़े सुखा रहे हैं तो फैन स्विच ऑन करके रखें। इसी के साथ कमरे की खिड़की और दरवाजे भी खोल दें। इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और कमरे में बदबू भी नहीं आती है।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Use baking soda
Monsoon Tips-Use baking soda

डिटर्जेंट के साथ आप थोड़ा बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना केवल कपड़े साफ होते हैं बल्कि मानसून में आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है। इसके लिए डिटर्जेंट के डिब्बे में पहले से 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर रख सकते हैं या फिर धोते समय डिटर्जेंट के साथ एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर नॉर्मल वाश कपड़े धो सकते हैं। इससे कपड़ों में लगे हुए दाग धब्बे निकल जाते हैं और चमक आती है और बदबू भी नहीं आती।

इसी के साथ मानसून में सीलन की बदबू को दूर करने के लिए कपूर की गोलियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसीलिए अलमारी में कपड़ों के बीच दो गोली कपूर की रख सकते हैं।