बोर्ड में अच्छे परफॉरमेंस के लिये चाहिये स्मार्ट स्टडी, जानें तरीक़े
अभी से अगर आप स्मार्ट तरीक़े से स्टडी करते हैं तो आप बिना किसी प्रेशर के परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं।
Smart Study for Boards: सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षा शुरू होने में अभी लगभग दो महीने से अधिक का समय बाक़ी है। ऐसे में बहुत से बच्चे सब कुछ छोड़कर परीक्षा की तैयारी में बुरी तरह से जुट गये हैं, क्योंकि उनके ऊपर अच्छे मार्क्स लाने का हर तरफ़ से प्रेशर है। हालाँकि, अभी से अगर आप स्मार्ट तरीक़े से स्टडी करते हैं तो आप बिना किसी प्रेशर के परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन तरीक़ों के बारे में-
Also read: घर में पड़े स्टडी टेबल को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल: Study Table Reusing Hacks
सही प्लानिंग

परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए सबसे ज़रूरी है सही प्लानिंग। पूरे सिलेबस को पहले बाँट लें और सबके लिए समय सीमा तय करें। ध्यान रखें परीक्षा के कम से कम दस दिन पहले पूरा सिलेबस ख़त्म हो जाये, जिससे बाद में रिवीजन के लिये समय मिल सके। जो विषय आसान लगते हैं उन्हें कम समय में पहले ही ख़त्म कर लें और मुश्किल विषयों को अच्छे से ज्यादा समय दें।
टाइम-टेबल बनायें
अभी से पाना एक टाइम-टेबल बनायें, जिसमें हर काम का समय तय रखें और परीक्षा ख़त्म होने तक इस टाइम-टेबल को पूरा फॉलो करें। पढ़ाई के घंटे उतने ही रखें जीतने घंटे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं। अधिकतर बच्चे ऐसा टाइम-टेबल बना लेते हैं जिसको कुछ दिन बाद फॉलो करना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए टाइम-टेबल यथार्थ के क़रीब हो।
एग्जाम फॉर्मेट अच्छे से समझ लें
अभी से परीक्षा के फॉर्मेट को आप अच्छे से समझ लें। छोटे प्रश्न, बड़े प्रश्न, मार्किंग और समय सीमा यह सब अच्छे से देख लें। उसके अनुसार ही पढ़ाई करेंगे तो आपको दिमाग़ में पहले से क्लियर रहेगा कि पेपर को लास्ट में सोल्व कैसे करना है। अगर किसी तरह का कोई कन्फ़्यूशन हो तो इस बारे में टीचर से पूछ लें या फिर आप ऑनलाइन वीडियो की भी मदद ले सकते हैं। पुराने पेपर्स को हल करने की प्रैक्टिस करें।
कॉन्सेप्ट क्लियर रखें
हर टॉपिक को रटने की जगह अच्छे से समझने की कोशिश करें। अगर दिक़्क़त आ रही हो तो आप टीचर या दोस्तों की मदद ले सकते हैं। एक बार कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएगी तो बाद में आपको दिक़्क़त नहीं आएगी।
डाइट का रखें ध्यान
बच्चों का दिमाग़ अच्छे से काम करे उसके लिए उन्हें सही डाइट की ज़रूरत है। अभी से डाइट में ब्रेन फ़ूड शामिल करें जैसे ड्राई फ्रूट्स, हरी सब्ज़ियाँ, फल, दालें, साबुत अनाज आदि। बीच-बीच में पानी, सूप, जूस लेते रहें। अभी से अच्छी डाइट रखेंगे तब आप परीक्षा के समय एकदम हेल्दी, फिट और एनर्जेटिक रहेंगे।
राइटिंग स्किल
परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आपको अपनी राइटिंग स्किल पर ध्यान देना ज़रूरी है। इसके लिए अभी से टॉपिक ख़त्म होने के साथ ही उससे संबंधित प्रश्न-उत्तर लिखकर देख लें। इससे आपका रिवीजन भी हो जाएगा। कोशिश करें समय सीमा में लिखने की प्रैक्टिस करें।
तो, आप भी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिए अपने बच्चों को इन तरीक़ों से स्मार्ट स्टडी करने के लिए कहें।
