Neem remedies to improve planetary positions. They help reduce negative effects of weak planets and bring balance to life.

Summary: नीम उपाय: ग्रहों की शांति के लिए आजमाएं ये असरदार टोटके

नीम से जुड़े आसान उपाय जैसे नीम के पानी से स्नान, धुआं या दीपक जलाना शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों का असर कम कर सकते हैं और घर में शांति व समृद्धि ला सकते हैं।

Neem Upay: जब किसी व्यक्ति के ग्रह-नक्षत्र कमजोर होते हैं, तो उसकी ज़िंदगी में तरह-तरह की परेशानियां आने लगती हैं। कभी वह बार-बार बीमार पड़ने लगता है, तो कभी उसके काम लगातार बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में लोग ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए कई उपाय अपनाते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है नीम से जुड़े उपाय। वास्तु शास्त्र में ही नीम को बहुत ही पवित्र माना गया है। माना जाता है कि अगर नीम से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं, तो ग्रहों से संबंधित कई समस्याएं कम हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि आप अपने ग्रह-नक्षत्रों को ठीक करने के लिए नीम के कौन-कौन से उपाय आज़मा सकते हैं।

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर छान लें। इस पानी से आप घर में पोछा लगा सकते हैं या पूरे घर में हल्का छिड़काव कर सकते हैं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, और वातावरण में शुद्धता आती है। यह उपाय मानसिक तनाव, क्लेश और नेगेटिव वाइब्स को दूर करने में बहुत कारगर माना गया है।

अगर आपको बार-बार नकारात्मक विचार आते हैं, डर लगता है या नींद में बेचैनी होती है, तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से स्नान करें। रोज़ नहीं तो हफ्ते में 2-3 बार यह उपाय करें। इससे राहु और केतु का प्रभाव शांत होता है, शरीर से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है और मानसिक सुकून मिलता है।

Neem Upay-Light a lamp under a neem tree, especially on Saturdays.
It is believed to reduce the negative effects of Saturn and bring peace.
Diyas

हर शनिवार को शाम के समय नीम के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ शनि मंत्र का जाप करें। यह बहुत असरदार उपाय माना जाता है, जिससे शनि दोष, काम में रुकावट, कोर्ट-कचहरी और नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

अगर आप शनि, राहु या केतु ग्रह की शांति चाहते हैं, तो नीम की सूखी लकड़ियों का उपयोग हवन में करें। हवन करते समय नीम की लकड़ी जलाने से न सिर्फ ग्रह दोष शांत होते हैं, बल्कि घर का वातावरण भी पवित्र होता है। इससे परिवार में शांति बनी रहती है और बीमारी या दरिद्रता का असर भी कम होता है।

हर शाम या सप्ताह में कुछ दिन नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर घर में धुआं करें। यह धुआं घर की नेगेटिव एनर्जी को हटाता है, बुरी नजर और टोने-टोटके से बचाव करता है, और वातावरण को पवित्र बनाता है। साथ ही यह उपाय संक्रमण और कीटाणुओं को भी मारता है, जिससे सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है।

Plant a neem tree near your home to attract positive energy.
Neem Upaye

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर के आसपास नीम का पेड़ लगाने से मंगल ग्रह शांत होता है। साथ ही शनि देव की कृपा भी बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नीम का पेड़ दक्षिण दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है। इससे घर में समृद्धि, शांति और बरकत बनी रहती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...