बहन की शादी में मस्ती के अलावा अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं
आइए जानते हैं बहन की शादी में आपकी क्या जिम्मेदारी होती है और आप अपनी जिम्मेदारियों को कैसे अच्छे से पूरा कर सकती हैं।
Bride’s sister responsibility: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस खास दिन से ही उसके जीवन की एक नई शुरुआत होती है। ऐसे में दुल्हन के साथ-साथ यह दिन उसकी बहन के लिए भी बहुत खास होता है और बहन की भी कई जिम्मेदारियां होती हैं। जिसे हर बहन को अच्छी तरह से निभाना चाहिए, ताकि उसकी बहन जब दुल्हन बने तो उसे कोई परेशानी ना हो और उसका यह खास दिन अपनी बहन के साथ से और भी ज्यादा यादगार और सहज बने। आइए जानते हैं बहन की शादी में आपकी क्या जिम्मेदारी होती है और आप अपनी जिम्मेदारियों को कैसे अच्छे से पूरा कर सकती हैं।
फोटोग्राफर पर नजर रखें

बहन की शादी के लिए आपके परिवार ने एक अच्छे फोटोग्राफर को रख दिया है, बस यही करने से आपकी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है, बल्कि आपको शादी वाले दिन फोटोग्राफर पर नज़र रखने की भी जरूरत होती है। आप देखते रहें कि फोटोग्राफर कैसी तस्वीरें ले रहा है। साथ ही आप उसे अपने तरीके से अच्छी-अच्छी फोटोज लेने के लिए भी गाइड करें, ताकि आपकी बहन की शादी का एल्बम खूबसूरत तस्वीरों से भर जाए।
बहन की जरूरतों का ध्यान रखें

शादी वाले दिन सभी लोग तैयारियों में व्यस्त रहते हैं। सभी की बस यही कोशिश होती है कि बारात के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए। ऐसे में यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपना पूरा ध्यान बहन की जरूरतों पर दें, बाकि तैयारियां तो सभी लोग कर ही लेंगे। आप अपनी बहन की हर छोटी से बड़ी चीजें खुद से करें ताकि इस दिन आपकी बहन को पैनिक ना होना पड़े।
बारातियों के स्वागत में कोई कमी ना छोड़ें

बारातियों का स्वागत तो खास तरीके से होना ही चाहिए। ऐसे में आप अपनी तरफ से उनके स्वागत में कोई कमी ना छोड़ें। बहन के साथ मिलकर पहले से ही उनके स्वागत की प्लानिंग कर लें कि आप किस तरह से उनका स्वागत करेंगी, ताकि आपके स्वागत के अंदाज से शादी का माहौल और भी खुशनुमा बन जाए।
बहन को अकेला छोड़ मस्ती करने में व्यस्त ना रहें

शादी के घर में मस्ती और एन्जॉय ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसे में आप भी सबके साथ एन्जॉय करने में ही व्यस्त ना हो जाए। आप अपने एन्जॉयमेंट से ज्यादा बहन के ऊपर ध्यान दें। ऐसा ना करें कि एन्जॉय करने में ही अपनी सारी एनर्जी खत्म कर दें और इस दिन थक कर खुद बीमार पड़ जाएँ।
बहन से बात करते रहें

शादी वाले दिन आपकी बहन के मन में कई तरह के विचार आएंगे। साथ ही वह थोड़ी-थोड़ी देर पर इमोशनल भी फील करेगी। यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप बहन से बात करते रहें और उसे रोने से रोकें और हंसाने के अलग-अलग तरीके खोजें, ताकि वह इस दिन खुश रहे और खुशी-खुशी हँसते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत करे।
