Editorial Review: मां बनना किसी भी स्त्री के जीवन का सबसे खूबसूरत अहसास होता है। नन्हे हाथों की छुअन, पहली मुस्कान और वो कोमल किलकारियां, जो हर दिन को खास बना देती हैं लेकिन इसी खूबसूरत सफर के साथ ढेरों सवाल, जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी आती हैं- क्या बच्चा सही से सो रहा है? कौन-सा खाना उसके लिए बेहतर रहेगा? इंस्टाग्राम मॉम्स के ट्रेंड्स कितने सही हैं? इको-फ्रेंडली डायपर व बायोडिग्रेडेबल खिलौनों का चयन कितना आवश्यक है? इत्यादि। इस बार गृहलक्ष्मी में हम नये माता-पिता की इन सभी उलझनों को सुलझाने के लिए विशेष ‘बेबी केयर स्पेशल’ लेकर आए हैं। इसमें आप पाएंगे शिशु की नींद से लेकर उसके खानपान तक हर पहलू पर शोधपरक जानकारी। ‘जापे’ से जुड़े वैज्ञानिक कारणों को जानकर आप परंपराओं का आधुनिक दृष्टिकोण से विश्लेषण कर पाएंगे। वहीं, शिशु का पहला ठोस आहार- ट्रेडिशनल बनाम मॉडर्न फूड ट्रेंड्स की तुलना आपके निर्णय को और सरल बनाएगी।
बदलते दौर में बच्चों की स्क्रीन टाइम की आदत भी माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गई है। यह अंक आपको बताएगा कि कैसे बच्चों को डिजिटल लत से दूर रखा जाए। साथ ही, फैशनेबल मॉम्स के लिए अभिनेत्रियों की तरह कूल मैटरनिटी वियर पर भी खास लेख दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, इस अंक में एक रोचक पुस्तक समीक्षा और कुकरी में पेट व दिमाग को ठंडक देने वाली अनूठी रेसिपीज भी शामिल हैं। तो आइए, इस बेबी केयर स्पेशल के साथ मिलकर हम नन्हे कदमों की देखभाल को आसान बनाएं!
आपकी….
वंदना वर्मा
