बरसात के मौसम में अपने कपड़ों को फंगस से कैसे बचाए
अब जो कि मानसून आ चुका है तो उससे संबंधित समस्या हम सभी फेस करते हैं l इसमें से एक आम समस्या है कपड़ों में फंगस का दिखना l फंगस हमारे कपड़ो को खराब करने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है l
कई बार आपने देखा होगा कि आपकी अलमारी में रखे हुए कपड़ों में काले धब्बों के साथ-साथ सफेद रंग की पाउडर जैसी चीज दिखती है l यह समस्या खास तौर से बारिश के मौसम में देखने में आती है क्योंकि इन दिनों में तेज़ धूप कम निकलती है और मौसम में उमस और नमी काफी होती है l ऐसे मौसम में फंगस आसानी से ब्रीड करती है l
नीचे दिए हुए कुछ तरीके इस समस्या से डील करने में आपकी मदद कर सकते हैं
कपड़ों से फंगस को साफ करने में नमक और नींबू का इस्तेमाल करें
Use Lemon and Salt solution
कपड़ों पर जिस जगह आपको फंगस दिखाई दे रहा है उस पर नींबू और नमक का घोल डालकर छोड़ दें lथोड़ी देर बाद फंगस को रगड़ कर साफ़ करें और पानी से धो लें l
सिरके का इस्तेमाल भी है उपयोगी
Vinegar is also a very good cleaning agent
आधा बाल्टी पानी के साथ एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और फंगस लगे अपने कपड़ों को इसमें डुबोकर रखें l थोड़ी देर बाद आप इन कपड़ों को धो सकते हैं l आपके कपड़ों से फंगस के निशान और उसकी स्मैल दूर हो जाएगी l वाशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त भी आप डिटर्जेंट के साथ विनेगर मिला सकते हैं l
सिलिका जैल के पाउच का इस्तमाल करें
Silica gel pouches absorbs moisture
अलमारी में रखे कपड़ों के बीच में सिलिका जैल के पाउच रख सकते हैं l यह आपकी अलमारी और उसमें रखे कपड़ों से नमी को सोख लेता है जिससे कपड़ों में फंगस नहीं पनप पाती है l
धूप निकलने पर कपड़ों और फंगस लगे सामान को धूप दिखाएं
Utilize A sunny day in monsoon season
जिस दिन भी धूप निकले अपने जूते और कपड़ों को बाहर रखे जिससे उसकी नमी सूख जाए lसाथ ही उस दिन अपनी खिड़की और दरवाजे भी खोल दें I इससे आपके घर से नमी वाली स्मैल भी दूर होगी साथ ही यह धूप नेचुरल डिसइंफेक्टैंट का भी काम करेगी l
बारिश के मौसम में कपड़े धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करें
Use hot water to wash clothes in Monsoon season
गर्म पानी में कपड़े धोने से फंगस के जीवाणु मर जाते हैं I अगर आप कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं और आपकी मशीन में जर्म किल / सैनिटाइज सेटिंग है तो इसका उपयोग करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं l
एंटी फंगल गुणों से युक्त बोरेक्स
Borax has natural Antifungal Properties
बोरेक्स पानी में घुलने वाला एक ऐसा मिनरल है जो प्राकृतिक रूप से एंटीफंगल होता है I बारिश के मौसम में फंगस से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़े धोते समय बोरैक्स का इस्तमाल कर सकते हैं l
बेकिंग सोडा भी है उपयोगी
Baking Soda acts as a very useful Cleaning Agent
यह भी देखें-मूवी Project K में होगी कमल हासन की एंट्री, अमिताभ और दीपिका भी आएंगे नजर: Project K Cast
कपड़ों पर लगे फंगस के दाग हटाने में बेकिंग सोडा भी काफी उपयोगी है l इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक स्पून मीठा सोडा डालें और अपने कपड़ों को थोड़ी देर के लिए उसमें भिगा दें lइसके बाद सादे पानी से धोएं l
Remove Fungus From Clothes: मानसून के मौसम की शुरुआत होते ही घर की चीजों में फंगस आना आम हो जाता है, लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब कपड़ों पर भी फंगस दिखनी शुरू हो जाती है l इसका मुख्य कारण है बारिश के मौसम में मौजूद नमी और तेज धूप का न निकलना l जिसके कारण कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैंl फंगस हमारे कपड़ो को खराब करने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है l
फफूंद से बचाने के कुछ आसान टिप्स
- पहली सावधानी यह है की कभी भी अपने कपड़ो को अलमारी में न रखें जब तक वो पूरी तरह से सूख न जाए l जूते, चप्पल, पर्स आदि को भी रखने से पहलें सूखने दें l
- अपनी अलमारी को जरूरत से ज्यादा न भरें जिससे कपड़ो के बीच से एयर पास हो सकें l
- एक जार में थोड़े से चावल डालकर अपनी अलमारी में रखें l
- ये आपके कपड़ो से एक्स्ट्रा मॉइस्चर एबसोर्ब कर लेगा l
- इन चावालों में आप कुछ बूँदे लैवेंडर आयल की भी डाल सकते हैं l इसकी खुशबू आपके कपड़ों के लिए एक डिओडराइजर का काम करने के साथ-साथ हानिकारक मौथ से भी सुरक्षित रखेगी l
- कपड़ो की नमी सोखने के लिए एक ज़िप पाउच में कुछ चारकोल के टुकड़े या 10, 12 चॉक का बंडल एक जार में भरकर अपनी अलमारी में रख सकते हैं l यह भी मॉइस्चर ऐब्सॉर्ब करने का काम करता है |
- शू रैक में अपने जूते चप्पल को नमी से बचाने के लिए absorbia box या फिर एक डब्बे में चारकोल भर कर रखें l पर्स में सिलिका जैल के पाउच डालकर टाँगे l इससे बारिश के दिनों में आपके फुट वेयर और accesories सुरक्षित रहेंगे I
कैसे करें उसे साफ
नमक और नींबू का इस्तेमाल करें

कपड़ों पर जिस जगह आपको फंगस दिखाई दे रहा है उस पर नींबू और नमक का घोल डालकर छोड़ दें lथोड़ी देर बाद फंगस को रगड़ कर साफ़ करें और पानी से धो लें l
सिरके का इस्तेमाल भी है उपयोगी

आधा बाल्टी पानी के साथ एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और फंगस लगे अपने कपड़ों को इसमें डुबोकर रखें l थोड़ी देर बाद आप इन कपड़ों को धो सकते हैं l आपके कपड़ों से फंगस के निशान और उसकी स्मैल दूर हो जाएगी l वाशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त भी आप डिटर्जेंट के साथ विनेगर मिला सकते हैं l
सिलिका जैल के पाउच का इस्तमाल करें

अलमारी में रखे कपड़ों के बीच में सिलिका जैल के पाउच रख सकते हैं l यह आपकी अलमारी और उसमें रखे कपड़ों से नमी को सोख लेता है जिससे कपड़ों में फंगस नहीं पनप पाती है l
फंगस लगे सामान को धूप दिखाएं

जिस दिन भी धूप निकले अपने जूते और कपड़ों को बाहर रखे जिससे उसकी नमी सूख जाए lसाथ ही उस दिन अपनी खिड़की और दरवाजे भी खोल दें I इससे आपके घर से नमी वाली स्मैल भी दूर होगी साथ ही यह धूप नेचुरल डिसइंफेक्टैंट का भी काम करेगी l
कपड़े धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल

गर्म पानी में कपड़े धोने से फंगस के जीवाणु मर जाते हैं I अगर आप कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं और आपकी मशीन में जर्म किल / सैनिटाइज सेटिंग है तो इसका उपयोग करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं l
एंटी फंगल गुणों से युक्त बोरेक्स

बोरेक्स पानी में घुलने वाला एक ऐसा मिनरल है जो प्राकृतिक रूप से एंटीफंगल होता है I बारिश के मौसम में फंगस से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़े धोते समय बोरैक्स का इस्तमाल कर सकते हैं l
यह भी देखें-मार्केट में लॉन्च हुआ Asus Zenfone 10 पॉवरफुल प्रोसेसर और 16GB रैम वाला धांसू फोन: Asus Zenfone 10
बेकिंग सोडा भी है उपयोगी

यह भी देखें-मूवी Project K में होगी कमल हासन की एंट्री, अमिताभ और दीपिका भी आएंगे नजर: Project K Cast
कपड़ों पर लगे फंगस के दाग हटाने में बेकिंग सोडा भी काफी उपयोगी है l इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक स्पून मीठा सोडा डालें और अपने कपड़ों को थोड़ी देर के लिए उसमें भिगा दें lइसके बाद सादे पानी से धोएं l
