Overview: बिना वर्क एक्सपीरियंस करें ये रिमोट जॉब्स
अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस नहीं है, तब भी आप इन रिमोट जॉब्स को आसानी से कर सकते हैं।
Remote Jobs In India: आज के समय में हर कोई अच्छी जॉब पाना चाहता है लेकिन बिना एक्सपीरियंस इसे हासिल करना लगभग असंभव सा लगता है। इतना ही नहीं, कुछ लोग अपनी पर्सनल दिक्कतों के चलते जॉब नहीं कर पाते हैं, लेकिन फिर भी वे अच्छी कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर बैठकर भी कमा सकते हैं। यह एक सपना नहीं रहा, बल्कि हकीकत बन गया है। फिर चाहे आप छात्र हों, घर संभालती महिला हों, या बस थोड़ी एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हों, रिमोट जॉब्स आपके लिए परफेक्ट तरीका हो सकता है। इनकी सबसे अच्छी बात यह होती है कि इन रिमोट जॉब्स के लिए आपको किसी एक्सपीरियंस या डिग्री की जरूरत नहीं होती है।
आपके पास बस एक लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और सीखने की इच्छा होनी चाहिए। इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन वर्क की दुनिया में कदम रख सकते हैं और घर बैठे कमाई शुरू कर सकते हैं। चूंकि भारत में रिमोट वर्क बहुत तेजी से बढ़ रहा है, और कंपनियां लगातार नए टैलेंट की तलाश में रहती हैं, तो आपके पास अवसरों की कोई कमी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही रिमोट जॉब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बिना एक्सपीरियंस भी आसानी से कर सकती हैं-
कंटेंट राइटिंग (Content Writing)

अगर आपको लिखने का शौक है तो ऐसे में आप ब्लॉग, सोशल मीडिया पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकते हैं। कंटेंट राइटिंग में शुरुआत करने के लिए आपको बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। बस आपको साफ और क्रिएटिव लिखना आना चाहिए। ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जहां पर आप लिख सकते हैं। इंटरर्नशाला स लेकर अपवर्क और फ्रीलासंर जैसी वेबसाइट्स आपको लिखने का अवसार देती हैं। अगर आप चाहें तो शुरुआत करने के लिए आप फ्री ब्लॉग बनाएं या सैंपल आर्टिकल लिखें। कंपनियां अक्सर आपके काम को देखकर ही हायर करती हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट (VA)
एक वर्चुअल असिस्टेंट का मुख्य काम बिज़नेस के ईमेल, कैलेंडर, सोशल मीडिया या कस्टमर सपोर्ट को रिमोटली मैनेज करना होता है। इसके लिए आपको बस ऑर्गनाइजेशनल स्किल, बेसिक टूल्स और कम्युनिकेशन आनी चाहिए। आप कई वेबसाट्स जैसे वर्कइंडिया, अपवर्क व फ्रीलासंर आदि पर काम कर सकती हैं। आप गूगल वर्कस्पेस, स्लैक जैसी वेबसाइट्स पर बेसिक्स सीखकर अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। कोई छोटा ऑनलाइन कोर्स आपको क्लाइंट्स के लिए अट्रैक्टिव बना देगा।
डेटा एंट्री जॉब्स (Data Entry Jobs)

डेटा एंट्री जॉब्स में आपको डेटा को एक्सेल, गूगल शीट्स या डेटाबेस में टाइप करना होता है। इसके लिए आपको एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है, बस आपको बेसिक कंप्यूटर स्किल्स आने चाहिए। साथ ही, आप अपने काम को थोड़ा ध्यान से करें। डेटा एंट्री जॉब्स के लिए आप नौकरी डॉट कॉम, अपवर्क या इंटर्नशाला जैसी साइट्स पर काम की तलाश कर सकते हैं। ध्यान दें कि स्पीड से ज्यादा सही होना जरूरी है। पहले सैंपल डेटा पर प्रैक्टिस करें।
