समुद्र के बीच मिल रही है अनोखी तरह की जॉब, सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप
Oil rig Job : एक ऐसी नौकरी जहां आपको लाखों का पैकेज मिल सकता है। आइए जानते हैं इस नौकरी के अंदर की खासियत-
Oil Rig Job: अच्छी नौकरी पाने के लिए अच्छी पढ़ाई-लिखाई जरूरी होती है, इस बात को अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा। हम में से कई कोई चाहता है कि अच्छी नौकरी मिल जाए, तो लाइफ सेट हो जाएगी। वहीं, हम आज के समय के नौकरी की बात करें, तो अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों की काबिलियत के हिसाब से उनके कम सैलरी वाली जॉब ही मिलती है। इसलिए कई लोग बेहतर नौकरी की तलाश के लिए अपना घर छोड़कर बाहर देश जॉब ढूंढने जाते हैं, ताकि उन्हें बेहतर जॉब मिल सके। लेकिन इन दिनों आपको एक अजीब सी नौकरी का किस्सा सुनने को मिलागा, जहां एक व्यक्ति ने बताया कि उसे नौकरी में 1 करोड़ की सैलरी के साथ क तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस व्यक्ति की बात सुनकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं इस बारे में-
Also read: सर्दियों में गुड़-घी एक साथ खाना है फायदेमंद, जानें इसके कमाल के फायदे
सुविधा जानकर नौकरी को न नहीं कह पाएंगे आप
इस नौकरी की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें सैलरी के साथ-साथ आपको कई तरह की खास सुविधाएं मिलेंगी। इस नौकरी में सैलरी के साथ-साथ आपका पूरा खर्चा उठाया जाएगा, जिसमें आपका 1 भी पैसा नहीं लगेगा। ऐसे मौके की तलाश शायद हम में से कई लोगों को होती है।

कितनी है सैलरी?
शख्स ने बताया कि जब आप इस नौकरी को ज्वाइन करेंगे, जो आपको इसकी आलीशान सुविधाओं की पूरी लिस्ट दी जाएगी, जिसे पढ़कर आपको काफी खुशी भी होती है। बता दें कि इस नौकरी का खुलासा सोशल मीडिया पर Fifotok नाम के एक यूजर ने की है।
शख्स के मुताबिक, वो एक ऑयल रिंग में काम करता है। यदि यहां के सैलरी की बात करें, तो आपको सालभर में £115,000 यानि 1 करोड़ 22 लाख मिलेंगे। वहीं, महीने की बात करें, तो आपको करीब 16 लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी मिलेगी।
क्या-क्या मिलती है सुविधा

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस नौकरी में व्यक्ति को समुद्र के बीच रहकर काम करना होता है, जो थोड़ा रिस्की होता है। कर्मचारियों को यहां कई बार नावों से लाया जाता है। वहीं, कुछ मामलों में हेलीकॉप्टर से यहां छोड़ा जाता है। इस काम के खतरे को देखकर ही व्यक्ति को इतनी ज्यादा सैलरी दी जाती है।
क्या-क्या मिलती है सुविधा
सैलरी के साथ-साथ आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें बीयर, सॉफ्ट ड्रिंक्स और चाय-कॉफी जैसी चीजें आपको पूरी तरह से फ्री मिलती हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड खाना भी मिलता है। साथ ही इसमें काम करने वालों को पूल टेबल, जिम, टेबल-टेनिस, गेम्स रूम जैसी चीजों की सुविधा भी मिलती है।
