पति की नौकरी जाने पर ऐसे करें मदद
पति की नौकरी चली जाने पर पत्नी को घर चलाने में काफी परेशानी होती हैI अगर आप भी इस तरह की स्थिति से गुजर रही हैं तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस स्थिति में घबराएँ नहीं बल्कि ऐसे संभालें अपना घरI
Manage your Home: अधिकांश घरों में पति की कमाई से ही घर चलता हैI किसी कारण पति की नौकरी चली जाती है या बिजनेस में कोई घाटा हो जाता है, तो घर चलाना काफी मुश्किल हो जाता हैI पति नौकरी न होने के कारण टेंशन में तो होते ही हैं साथ ही पार्टनर के बर्ताव से भी परेशान रहते हैं, क्योंकि इनकम नहीं होने के कारण पत्नी को घर चलाने में काफी परेशानी होती हैI कई बार तो पत्नियां पैनिक होकर अपने पति से लड़ाई तक करने लगती हैं, उन पर जल्दी से जल्दी जॉब खोजने का प्रेशर बनाने लगती हैंI
अगर आप भी इस तरह की स्थिति से गुजर रही हैं, तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि ऐसे संभालें अपना घरI
पति को मोटिवेट करें

किसी कारण से आपके पति की नौकरी चली गई है, तो ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें मोटिवेट करेंI अधिकांश महिलाएं इस स्थिति में ये गलती करती हैं कि पति से लड़ाई करने लगती हैंI यहाँ तक कि पति को इमोशनल ब्लैकमेल भी करती हैंI इस तरह के सिचुएशन में आप ऐसी गलती बिलकुल भी ना करें, बल्कि पत्नी होने के नाते अपने पति को मोटिवेट करें, उन्हें अपनी तरफ से कॉन्फिडेंस दें कि उनमें बहुत प्रतिभा है, वे जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैंI
खर्च में कटौती करें

जब पति की नौकरी चली जाए तो आप अपने खर्चों में कटौती जरूर करेंI बिना जरूरत के शॉपिंग करने से बचें और ना ही पति के ऊपर खर्च का दबाव डालेंI ये बिलकुल ना सोचें कि आपके पास तो सेविंग्स है ही और तब तक तो नौकरी लग ही जाएगीI बल्कि छोटी-छोटी चीजों में बचत की आदत डालें ताकि आप इस कठिन समय में अच्छे से अपना घर चला सकेंI
फाइनेंशियल मदद करने की कोशिश करें

पति की नौकरी चली गई है और आप देख रही हैं कि घर की स्थिति ठीक नहीं है, तो आप अपने सेविंग्स के पैसे से पति की मदद करने की कोशिश करें, ताकि एक सपोर्ट बना रहेI
घर का माहौल पॉजिटिव रखें

यह सबसे जरूरी है कि आप घर का माहौल पॉजिटिव बना कर रखेंI अक्सर देखा जाता है कि अगर पति की नौकरी चली जाती है तो घर में सब टेंशन में रहते हैंI यहाँ तक कि बच्चे भी अगर कुछ मांगते हैं तो माँएं उन्हें मार कर अपना गुस्सा उन पर निकाल देती हैंI
ऐसा बिलकुल भी ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तो ऐसा करके आप पति की काबिलियत पर शक तो करती ही हैं साथ ही ऐसा करके उनपर अनजाने में प्रेशर भी डालती हैंI
इनकम सोर्स की तलाश करें

अगर आप कभी इस तरह की स्थिति से गुजरती हैं तो आप इनकम सोर्स की तलाश करें, जिससे आप पति की मदद कर पाएंI जरूरी नहीं है कि आप बाहर जाकर ही नौकरी करें आप घर पर रह कर भी छोटे-छोटे काम शुरू करके पति की मदद कर सकती हैंI