पेड़ पौधों का जीवन में महत्व
पौधे हमारे जीवन को चलाने वाली प्राण वायु यानि की आक्सीजन देते हैं जिसकी वजह से हम सभी ज़िंदा हैं। जिसकी वजह से इनका ख़्याल रखना बहुत ही आवश्यक है।
Plant Growth Tips: पेड़ पौधे हमारे जीवन के अहम हिस्सा हैं। बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। यह हमारे जीवन को चलाने वाली प्राण वायु यानि की आक्सीजन देते हैं जिसकी वजह से हम सभी ज़िंदा हैं। जिसकी वजह से इनका ख़्याल रखना बहुत ही आवश्यक है। इसी क्रम में हम आपको 7 ऐसी चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो पौधे के विकास के लिए ज़रूरी होती हैं।
1- उचित जलवायु तथा स्थान

किसी भी पौधे को लगाते वक़्त इस बात का ख़्याल रखना ज़रूरी होता है कि जो पौधा हम लगा रहे हैं। वह क्या उस जगह और वातावरण के अनुकूल है। यदि ऐसा नहीं है तो वह पौधा लग तो जाएगा लेकिन अच्छे से विकसित नहीं हो पाएगा। इसलिए, कोई भी पौधा लगाने से पहले उसकी आवश्यकता के बारे में जान ले।
2- उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी

पौधे को लगाने और उन्हें विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी का होना बहुत ही ज़रूरी होता है। यदि ऐसा नहीं है तो पौधे को सही पोषक तत्व नहीं मिल पाएगा। जिससे पौधा सही से विकसित नहीं होगा और उसमें सही समय पर फूल और फल नहीं लगेंगे। इसलिए कोई भी पौधा लगाने से पहले वहाँ की मिट्टी की गुणवत्ता की जाँच कर लें।
3- सही आकार वाला कंटेनर

शहरों में बालकनी और टैरेस गार्ड्निंग का चला है जिसकी वजह से ज़्यादातर प्लांट ग्रो बाग़ और गमले में लगाए जाते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि सही आकार का कंटेनर ही प्रयोग में लाए और इस बात का ख़्याल रखें की उमनेओं प्रॉपर जल निकासी की व्यवस्था हो। ऐसा नहीं होने पर आपके पौधे ख़राब हो जाएँगे।
4- अच्छी किस्म का चुनाव

अपनी बाग़वानी में आप जो भी पौधे लगा रहे हैं उसके के बीज या पौधे किस क़िस्म के हैं, यह जानना बहुत ही ज़रूरी होता है। अच्छी क़िस्म के पौधे आपको हमेशा अच्छा परिणाम देंगे, वहीं ख़राब क़िस्म के पौधे आपको सही परिणाम नहीं देंगे और आपके पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाएगी और ना ही आपके पौधे पर समय पर फूल और फल लगेंगे।
5- पर्याप्त मात्रा में धूप पानी

किसी भी पौधे को लगाने और उसके संतुलित विकास के लिए सही मात्रा में धूप और पानी मिलते रहना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो आपका पौधा सही से विकास नहीं करेगा और सूख जाएगा। इसलिए, पौधा लगाने से पहले उसकी आवश्यक को समझ ले, यह जान ले कि किस पौधे को कितनी धूप और पानी की मात्रा देना सही रहेगा।
6- तापमान व आर्द्रता

किसी भी पौधे को लगाने से पहले यह भी जानना आवश्यक होता है कि उसे कितना तापमान व आर्द्रता चाहिए और उसे उसी स्थित में रखना होता है। कई बार सही तापमान नहीं मिलने की वजह से पौधा तो ग्रो कर जाता है पर उसमें फल और फूल नहीं लगते हैं। इसलिए, ज़रूरी हो जाता है कि हर पौधे को उसकी तापमान व आर्द्रता मिलता रहे। ताकि यह समय पर फूल और फल दे सकें।
7- आवश्यक पोषक तत्व

इन सबके अलावा जिस बात का सबसे ज़्यादा ध्यान रखना होता है वह है प्लांट फ़ूड यानि की पौधों के पोषक तत्व। यदि पौधों को सही और समुचित पोषक तत्व नहीं मिलता है तो वह ग्रोथ नहीं कर पाते हैं। इसलिए, इन पौधों को सही समय पर खाद पानी देते रहना चाहिए।
