परवरिश में लाएं बदलाव: Changes in Parenting
Changes in Parenting

Changes in Parenting: बहुत सी बार ऐसा होता है कि जब भी . चीजों को फैला देता है तो हम उसे खुद उसकी चीजों की देख भाल करने सिखाने की बजाए उसके लिए खुद सारे काम करना शुरू कर देते हैं. जिस वजह से वह अपनी चीजों को काफी हल्के में लेने लगता है. एक समय ऐसा भी आता है जब बच्चा शरारत के मूड में होता है और अपनी चीजों को फेंक-फेंक कर मारने लगता है.

Also read: 5 बातें जो आपको बच्चों को रोज कहनी चाहिए: Positive Parenting Tips

  1. बच्चे ज्यादा लाड प्यार की वजह से अपनी ही नहीं बल्कि दूसरे बच्चों की चीजों की भी केयर नहीं करता है.इसलिए यह कहना बिलकुल ठीक होगा कि बच्चों को बिगाड़ने में कहीं न कहीं मां बाप की भूमिका भी होती है. आइए जानते हैं कैसे बच्चे को चीजों का ख्याल रखना सिखा सकते हैं.
  2. बच्चे को जिम्मेदारी के बारे में समझाए. उन्हें अपनी चीजों को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी दें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो चीजों को छीन लें. ऐसा करने से वह अपनी चीजों का महत्त्व सीखेंगे.
  3. बच्चों के जज्बातों को उनकी चीजों से जोड़ें. उन्हें सिखाएं कि कैसे वह चीज उनको खेलने में मदद करती हैं और अगर वह लापरवाही की वजह से टूट गई तो उन्हें कितना बुरा लग सकता है.
  4. बच्चे को उनके कहने पर हर चीज न ला कर दें या फिर तब ही नई चीज ला कर दें. जब वह पुरानी चीज की अच्छे से कदर करना सीख गए हो. कम चीजों की बच्चे अच्छे से केयर करते हैं.
  5. उन्हें चीजों को ऑर्गेनाइज करने और साफ सफाई से घर कितना अच्छा लगता है. इसके महत्त्व के बारे में सिखाएं. ऐसा करने से बच्चे जरूर सुधर जाएंगे.

Also read: परिवार के साथ बॉन्‍ड करना है मजबूत, तो इन 5 फैमिली रिच्‍युअल को करें फॉलो: Family Ritual Bond

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment