5 बातें जो आपको बच्चों को रोज कहनी चाहिए: Positive Parenting Tips
Positive Parenting Tips

5 बातें जो आपको बच्चों को रोज कहनी चाहिए

आपके द्वारा बोली गई पॉजिटिव बातें भी उनके लिए काफी मायने रखती हैं। इसलिए आप अपने बच्चों को ऐसी बातें रोजाना बोलें, तो उनके मन को खुश कर सके।

Positive Parenting Tips: बच्चों का मन काफी ज्यादा कोमल होता है। ऐसे में आप जो भी बातें उन्हें कहते हैं, वे उसे अपने दिल से लगा बैठते हैं। इसलिए बच्चों को कुछ भी बोलते समय थोड़ा सोचें। अगर आप हमेशा बच्चों को नेगेटिव बाते बोलते हैं, तो इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। वहीं, आपके द्वारा बोली गई पॉजिटिव बातें भी उनके लिए काफी मायने रखती हैं। इसलिए आप अपने बच्चों को ऐसी बातें रोजाना बोलें, तो उनके मन को खुश कर सके। साथ ही वह हमेशा पॉजिटिव रह सकें। आइए जानते हैं ऐसी बातें जो बच्चों से रोजाना कहनी चाहिए।

Positive Parenting Tips: आई लव यू

Positive Parenting Tips
I Love You is a Magical Word

“आई लव यू” एक मैजिकल वर्ड है, जो आपको अपने बच्चों से रोजाना कहना चाहिए। ऐसा कहने से बच्चों को हमेशा वांटेड फील होगा। उनके मन में यह बातें बैठ जाएंगी कि आप उनके लिए हर एक परिस्थिति में तैयार हैं। साथ ही रोजाना बच्चों को आई लव यू कहने से उनके मन में यह बात बैठ जाएगी कि आप उनसे काफी ज्यादा करते हैं। कुछ बच्चों के मन में यह धारणा रहती है कि उनके माता-पिता उनसे प्यार नहीं करते हैं, यह धारण काफी गलत है। ऐसे में रोजाना बच्चों को आई लव यू जरूर कहें।

तुम बहुत अच्छे हो!

Positive Parenting Tips
Positive Parenting Tips

जब भी आप अपने बच्चों को कुछ अच्छा करते या फिर बोलते देखो, तो उन्हें तुरंत “वॉव, तुम बहुत अच्छे हो” शब्द कहें। ऐसा कहने से वे अपनी इस अच्छी आदत को आगे भी करेंगे। साथ ही उनके मन से नकारात्मक चीजें दूर होंगी। 

अच्छा, फिर क्या हुआ…

Positive Parenting Tips
If the child comes to talk to you, then do ask him what happened next

कभी-कभी आप अपने बच्चों की बातों में इंट्रेस्ट नहीं लेते हैं, जिसका असर आपके बच्चों पर काफी ज्यादा पड़ता है। ऐसे में बच्चे आगे कुछ भी कहने से घबराते हैं। इसलिए जब भी आपका बच्चा आपसे बाते करने आए, तो उनसे आगे क्या हुआ जरूर पूछें। ऐसा करने से उन्हें लगेगा कि आप उनकी बातों में इंट्रेस्ट ले रहे हैं। 

सॉरी एंड थैंक्यू

Positive Parenting Tips
Whenever you do something wrong, do not forget to say sorry to the children

सॉरी और थैंक्यू एक ऐसा शब्द है, जो आपको एक-दूसरे से जोड़े रखता है। इसलिए जब भी आपसे कुछ गलती हो जाए, तो बच्चों को सॉरी बोलना न भूलें। वहीं, बच्चे अगर आपके लिए कुछ अच्छा करे तो उन्हें थैंक्यू जरूर बोलें। ऐसा करने से उनके मन में पॉजिटिव विचार आएंगे। साथ ही वे भी दूसरों को सॉरी और थैंक्यू जैसे शब्द बोलेंगे। 

बच्चों से मांगे राय

Positive Parenting Tips
Ask children for opinion Credit: istock

अक्सर माता-पिता का मनना होता है कि बच्चों को अनुभव नहीं होता है। इसलिए वे हर एक चीज को गलत कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा मानते हैं, तो इससे आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए बच्चों के सामने कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी राय जरूर पूछें। ऐसा करने से बच्चों को अपनी अहमियत का अंदाजा होगा। 

बच्चों को अगर आप अच्छी परवरिश देना चाहते हैं, तो अपने शब्दों पर ध्यान जरूर रखें। उन्हें कुछ भी बुरा बोलने से पहले 100 बार जरूर सोचें। वहीं, हमेशा बच्चों को नेगेटिव बोलने के बजाय पॉजिटिव बोलें। ऐसा करना न सिर्फ बच्चों के लिए अच्छा होगा, बल्कि आपके लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है।