बच्चों के गले में फंस सकती हैं ये 5 चीजें, खाने में देने से पहले जरूर बरतें सावधानी
Parenting Tips : छोटे बच्चों के खानपान को लेकर माता-पिता को अधिक सतर्कता अपनानी चाहिए। आइए जानते हैं बच्चों को खाने में क्या नहीं देना चाहिए?
Baby Diet Tips: छोटे बच्चों को खाने-पीने की चीजें देने से पहले हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो सके। मुख्य रूप से अगर आपका बच्चा काफी छोटा है, तो इस स्थिति में उन्हें किसी भी तरह की चीजों को खाने में होने से पहले ये जरूर सोचे हैं क्या ये चीजें आपका बच्चा अच्छे से चबा पाएगा? दरअसल, कई बार हम अनजाने में बच्चों को इस तरह की चीजें खाने के लिए दे देते हैं, जो उनके गले में फंस सकता है। इस तरह की चीजों के सेवन से उन्हें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों को कुछ भी देने से पहले एक बार विचार जरूर करें। आइए जानते हैं छोटे बच्चों को क्या खाने के लिए न दें?
Also read : मोटापा कम करने वाले बेहतरीन टिप्स
जेली टॉफी

छोटे बच्चों को जेली टॉफी काफी ज्यादा पसंद होती है। वे अक्सर अपने माता-पिता से जेली टॉफी खाने की जिद्द करते हैं। इस तरह की टॉफी बच्चों के गले में फंस सकती है, जिसकी वजह से उन्हें तकलीफ हो सकती है। इसलिए बच्चों की जिद्द में आकर उन्हें जेली टॉफी खाने के लिए न दें।
साबुत अंगूर
बच्चा इतना छोटा है कि कुछ भी चीजें अच्छे से चबा नहीं पाता है, तो ऐसी स्थिति में आप उन्हें अंगूर न दें। दरअसल, कई माता-पिता को लगता है कि अंगूर काफी सॉफ्ट होता है ऐसे में अंगूर बच्चा जल्दी चबा लेगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है, छोटे बच्चों की मसूड़े इतनी नाजुक होती हैं कि उन्हें अंगूर चबाने में भी परेशानी हो सकती है।

बच्चों को न दें पॉपकॉर्न

कम उम्र के बच्चों को पॉपकॉर्न देना भी सही नहीं माना जाता है। पॉपकॉर्न के हार्ड वाले हिस्से कई बार बड़ों के गले में भी फंस जाते हैं। ऐसे में बच्चों को जब आप पॉपकॉर्न देते हैं, तो इसके गले में फंसने की संभावना काफी ज्यादा होती है। इसलिए छोटे बच्चों को पॉपकॉर्न देने से बचें।
साबुत ड्राईफ्रूट्स
अपने बच्चों को कभी भी साबुत ड्राईफ्रूट्स न दें। अपने बच्चों को ड्राईफ्रूट्स देना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि उन्हें इस तरह की चीजों को अच्छे से पीसकर दें। ताकि वे इसे अच्छे से निगल सकें।

अनार
अनार बच्चों के लिए काफी ज्यादा हेल्दी होता है। इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। छोटे बच्चों को अनार खाने के लिए न दें। कोशिश करें कि जूस निकालकर उन्हें खिलाएं। अनार का बीज बच्चों के गले में फंस सकता है। इसलिए उन्हें अनार देने से बचें।

बच्चों को कुछ भी खाने के लिए देने से पहले आपको थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत होती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
