New Born Baby Care: किसी भी छोटे या नवजात बच्चे को देखते ही उसे छूने, गोद में लेने या चूमे बिना रहा नहीं जाता। हालांकि बच्चे को गले लगाने और चूमने से बच्चे और पेरेंट्स के बीच का बॉन्ड मजबूत होता है, साथ ही बच्चे का पेरेंट्स के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी होता है। लेकिन बच्चे को बार-बार चूमना खतरनाक हो सकता है। जी हां, नवजात बच्चा बेहद कमजोर और कोमल होता है। उसे बार-बार गोद में लेना और चूमना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर लिप्स पर किस करना कई समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए बच्चे को चूमते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है वरना बच्चे के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं नवजात को चूमने से पहले किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है।
चूमने से हो सकती हैं ये समस्याएं

श्वांस संबंधित समस्या
छोटे बच्चों का रेस्पिरेट्री सिस्टम बेहद छोटा और अविकसित होता है। बच्चे के लंग्स को पूरी तरह से डेवलप होने में लगभग 8 साल लगते हैं। ऐसे में चूमने के माध्यम से बच्चे में श्वास संबंधित बीमारी ट्रांसफर हो सकती है, जो कि बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
जर्म्स फैलते हैं
बच्चों का शरीर काफी नाजुक होता है। उनमें आसानी से जर्म्स ट्रांसफर हो सकते हैं। शारीरिक संपर्क से कीटाणुओं के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। विशेषरूप से नवजात बच्चों की इम्यूनिटी काफी वीक होती है। यही वजह है कि वे किटाणुओं से लड़ नहीं पाते और जल्दी-जल्दी बीमार हो जाते हैं।
स्किन प्रॉब्लम
आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों के गाल पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। ये एक प्रकार की स्किन प्रॉब्लम है जो बार-बार छूने के कारण डेवलप होती है। बड़े अक्सर अपने चेहरे पर स्किन प्रोडक्ट और मेकअप का उपयोग करते हैं जो बच्चे की स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
फ्लू का खतरा
फ्लू एक कॉमन समस्या है जिसमें खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। लेकिन ये नवजात बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। फ्लू से पीडि़त व्यक्ति यदि बच्चे को बार-बार छूता या चूमता है तो बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है।
Also read: पिटाई मिटा देती है बच्चे का स्वाभिमान: Damaging Child’s Self-Esteem
बच्चे को लेते वक्त बरतें सावधानियां

– बच्चे को गोद में लेते वक्त हाथों को सेनेटाइज करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप अल्कोहल सेनेटाइजर का उपयोग कर सकते हैं।
– बच्चे के जन्म के बाद कई लोगों का आना-जाना होता है ऐसे में बच्चे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बाहर के लोगों से सुरक्षित दूरी बनाई जानी चाहिए।
– बच्चे को किसी भी प्रकार का इंफेक्शन होने पर उनके आहार का विशेष ध्यान रखें।
– नवजात बच्चे बेहद नाजुक होते हैं इसलिए शुरूआत में मां के अलावा बच्चे को किसी की गोद में न दें।
– बच्चे के चेहरे और होठ पर किस करने से बचें। यदि कोई ऐसा करता भी है तो उसे टोक दें।
– बच्चे के पैर या हाथ को पकड़ा या चूमा जा सकता है लेकिन बार-बार इसे न दोहराएं।
– बच्चे की स्किन पर दाने होने पर हाथ न लगाएं। इससे इंफेक्शन फैल सकता है।
