ज्यादा होमवर्क है बच्चे के लिए नुकसानदायक, बच्चे होते हैं डिप्रेशन के शिकार: Student Homework Effects
Homework is harmful for children

बच्चों के लिए ज्यादा होमवर्क है नुकसानदायक

होमवर्क के प्रेशर के कारण बच्चे को आराम करने का समय नहीं मिलता हैI वह धीरे-धीरे मानसिक रूप से बीमार होता चला जाता हैI

Student Homework Effects: आज के समय में बच्चों के ऊपर पढ़ाई का सबसे ज्यादा भार हैI स्कूल हो या घर बच्चों को होमवर्क करने के लिए सबसे ज्यादा प्रेशर दिया जाता हैI यहाँ तक कि पेरेंट्स हर समय बच्चे को यही कहते हुए नज़र आते हैं कि पहले अपना होमवर्क कर लो, फिर टीवी देखनाI होमवर्क कर लो, फिर खेलने जानाI ट्यूशन टीचर को भी बार-बार यही कहते हैं कि वे बच्चे को ज्यादा होमवर्क दे, ताकि बच्चा सारा समय होमवर्क करने में ही व्यस्त रहे और उसे शैतानी करने का समय ही ना मिलेI लेकिन ऐसा करके पेरेंट्स बच्चों को  खुद ही बीमार करने और डिप्रेशन में  डालने का काम करते हैंI

दरअसल होमवर्क के प्रेशर के कारण बच्चे को आराम करने का समय नहीं मिलता हैI बच्चा डांट खाने के डर से टेंशन में होमवर्क पूरा करता है, जिसकी वजह से बच्चे को अक्सर सिर में दर्द, मायूसी, अकेलापन महसूस होता है और वह धीरे-धीरे मानसिक रूप से बीमार होता चला जाता हैI

Also read: अभिभावकों के लिए होमवर्क संबंधी 10 टिप्स

Student Homework Effects
Too much homework is harmful

शोधकर्ताओं की मानें तो ज्यादा होमवर्क के कारण बच्चों में सिरदर्द ,पेट दर्द, वजन कम होना और नींद न आने जैसी कई तरह की समस्याएं होती हैंI शोधकर्ताओं ने अपने शोध में यह भी पाया है कि होमवर्क करने में बच्चे ज्यादा समय बिताते हैं, जिसकी वजह से वे अपने टैलेंट को निखार नहीं पाते हैं और उसे कहीं खो देते हैंI ऐसे बच्चे अक्सर अपने परिवार व दोस्तों से भी दूर हो जाते हैंI

Less homework
Less homework is the focus in these countries

कम होमवर्क देने वाले सफल देशों की सूची में फिनलैंड सबसे पहले नंबर पर हैI फिनलैंड एक यूरोपीय देश है, जो बच्चों को प्रति सप्ताह 2.8 घंटे का असाइनमेंट देता हैI इसके अलावा, यहाँ सात साल की उम्र तक बच्चे घर पर ही पढ़ाई करते हैंI इसके बाद स्कूल जाना शुरू करते हैंI

फिनलैंड की तरह ही दक्षिण कोरिया में भी बच्चों को प्रति सप्ताह औसतन 2.9 घंटे का असाइनमेंट दिया जाता हैI दक्षिण कोरियाई स्कूल में अधिक होमवर्क असाइनमेंट के बजाय, निरंतर परीक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैI

Practical knowledge
Practical knowledge is important instead of homework

पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि अगर बच्चा ज्यादा होमवर्क करेगा, तो वह पढ़ाई में अच्छा बनेगा और स्कूल में ज्यादा नंबर लेकर आएगाI पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है, बच्चा ज्यादा होमवर्क कर रहा है इसका यह मतलब नहीं है कि वह चीजों को समझ रहा हैI पेरेंट्स को होमवर्क पर ज्यादा फोकस करने के बजाए बच्चे के प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर देना चाहिए, ताकि वह चीजों को अच्छे से समझ सकेI

physical and mental development
focus on physical and mental development

बच्चों में बहुत कम उम्र से ही होमवर्क और पढ़ाई का प्रेशर बनाने से उनका विकास अच्छे से नहीं होता हैI वे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं और एक समय ऐसा भी आता है, जब वे पढ़ाई से दूर भागने लगते हैंI इसलिए पेरेंट्स को  छोटे बच्चों को होमवर्क का बहुत ज्यादा प्रेशर बनाने से बचना चाहिए और उनकी शारीरिक गतिविधिओं पर जोर देना चाहिएI साथ ही उनके टैलेंट को पहचाने की भी कोशिश करनी चाहिएI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...