इस देश में लगा था दुनिया का सबसे लंबा जाम, पूरे 12 दिन ट्रैफिक में फंसे रहे लोग: Longest Traffic Jam in World
Longest Traffic Jam in the World

इस देश में लगा दुनिया का सबसे लंबा जाम, पूरे 12 दिन ट्रैफिक में फंसे रहे लोग

Longest Traffic Jam in World : अबतक शायद आप 2 से 3 मिनट या फिर 20 मिनट के ट्रैफिक में फंसे होंगे, लेकिन क्या आप 12 दिन के लंबे ट्रैफिक में फंसने की कल्पना कर सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन ऐसी घटना हुई है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Longest Traffic Jam in World : अगर आपसे सवाल किया जाए कि आप अबतक कितने लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे हैं, तो शायद आपके पास 1 या 2 घंटे का रिकॉर्ड हो। बड़े-बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम होना काफी कॉमन है, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली जैसे शहरों में 20 मिनट से 2 घंटे का जाम लगना काफी सामान्य है, लेकिन क्या कभी आप 12 दिन के ट्रैफिक जाम में फंसे हैं? जी हां, 12 घंटे का ट्रैफिक जाम! इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसी घटना हुई है। यह विश्व का सबसे लंबा रहने वाला ट्रैफिक जाम है, जो भारत में नहीं चीन में हुई है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से-

Also read: बेड टाइम बढ़ाने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये चीजें

Longest Traffic Jam in World
The longest traffic jam ever occurred in the year 2010

यह घटना चीन की राजधानी बीजिंग में हुई और 12 दिनों तक चली। अगस्त 2010 में बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे के 100 किलोमीटर लंबे हिस्से पर हज़ारों कारें करीब 12 दिनों तक फंसी थीं।

आप कल्पना कीजिए कि इस ट्रैफिक के चलते लोग 1 दिन में सिर्फ 1 किलोमीटर की यात्रा ही कर पा रहे थे। राजमार्ग पर फंसे ड्राइवरों को ये 12 दिनों तक सहना पड़ा था। इस दिन को याद करते हुए आज भी उस दौरान फंसे ड्राइवर्स के रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

यह ट्रैफिक कई कारणों से हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाएं और मंगोलिया से बीजिंग तक कोयला ले जाने वाले ट्रक शामिल हैं। कई खबरों के मुताबिक, 2010 में शहर और मंगोलिया के बीच 730 मिलियन टन से ज़्यादा कोयले का परिवहन किया गया था।

Longest Traffic Jam
Longest Traffic Jam
  • चीनी सरकार ने आखिरकार दिन के बजाय रात में सभी कोयला परिवहन की अनिवार्यता करके यातायात को आसान बनाने में सफलता प्राप्त की।
  • इसके अलावा राजमार्ग पर रखरखाव का काम था, जिसके कारण सड़क बंद हो गई थी। इन कारणों की वजह से 12 दिनों का लंबा जाम लगा था।

इतना ही नहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भीड़भाड़ का भी फायदा उठाया। ट्रैफिक में फंसे लोगों को खाने-पीने की चीजें देने के लिए उन्होंने दोगुनी कीमतें ली, जिससे फंसे लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई थी।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...