बच्चों का स्वभाव के प्रकार, लक्षण और प्रबंधन के लिए कुछ टिप्स: Child Behavior
Types, Symptoms and Treatment of Child Behavior


Child Behavior: हर बच्चा एक दूसरे से अलग होता है इसलिए अपने बच्चों के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए माता-पिता को अलग-अलग मैनेजमेंट स्किल्स की आवश्यकता होती है l आपके बच्चे का स्वभाव और उसकी विशेषताएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि वह किस हद तक मिलनसार, प्रतिक्रियाशील और अनुशासित है l
यह विशेषताओं उसके जीवन के शुरू के वर्षों के दौरान विकसित होती हैं और समय के साथ पक्की हो जाती हैं l माता-पिता का व्यवहार, नज़रिया , पारिवारिक मूल्य, सामाजिक वातावरण और पालन पोषण के तरीके इसमें अहम् भूमिका निभाते हैं l एक बार सेट होने के बाद बच्चे का बेसिक नेचर नहीं बदलता है l

Also read : 5 बातें जो आपको बच्चों को रोज कहनी चाहिए: Positive Parenting Tips

चाइल्ड डेवलपमेंट में बच्चे का स्वभाव महत्वपूर्ण होने के कुछ कारण ?

Child Behavior
Why Is The Nature Of the Child Important In Child Development
  1. इमोशनल रिएक्टिविटी को प्रभावित करता है – एक अधिक रिएक्टिव बच्चा अलग-अलग कंडीशंस का सामना करने पर बहुत उत्तेजित या उत्साहित हो सकता है इसकी तुलना में कम प्रतिक्रियाशील बच्चा शांत होता है l
  2. सामाजिकता को प्रभावित करता है – एक इंट्रोवर्ट बच्चा कम सोशल होता है बजाए इसके एक मिलनसार बच्चा लोगों के बीच में आसानी से घुल मिल जाता है l
  3. बच्चों का टेंपरामेंट उसके इमोशनल टेंपरामेंट को निर्धारित करता है – बच्चों का एक्टिव या शर्मिला होना उसमें इमोशनल डिफिकल्टी, आचरण संबंधी प्रॉब्लम्स, हाइपरएक्टिविटी और असावधानी को प्रभावित करता है l
  4. एडेप्टेबिलिटी – आपके बच्चे का टेंपरामेंट यह तय करता है कि वह स्कूल या घर में, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के बीच में, और जीवन के हर दूसरे पहलू में कैसे अडॉप्ट और इंटरेक्ट करता है l
  5. माता-पिता को उन्हें अडॉप्ट करने में सक्षम बनाती है – अलग-अलग तरह के बच्चों के टेंपरामेंट के प्रकार और उनकी उत्पत्ति की समझ माता-पिता को उनके स्वभाव को बेहतर ढंग से समझने और अनावश्यक तनाव को रोकने में सक्षम बनाती है l


बच्चों का एक विशेष नेचर बनने में कुछ फैक्टर्स जो हो सकते हैं जिम्मेदार

Responsible
Factors Responsible In Developing A Basic Nature Of A person
  1. आनुवांशिक कारण – ऐसा माना जाता है कि बच्चों का नेचर जेनेटिकली, जन्म से ही बच्चों में मौजूद होता है यानि कि उसके माता-पिता के स्वभाव से रिलेटेड हो सकता है l
  2. घर का वातावरण – जिस वातावरण में आपका बच्चा बड़ा होता है उसका प्रभाव आपके बच्चे पर अवश्य पड़ता है l एक ही घर में दो बच्चों का स्वभाव परिवार के अंदर संचालित होने वाले इंटरनल फैक्टर्स जैसे की फैमिली स्ट्रक्चर, घर का वातावरण, शेयर्ड एक्टिविटीज, आदि पर निर्भर करता है l
  3. बच्चों के पालन पोषण के तरीके – बच्चों के पालन पोषण के तरीकों से उसके स्वभाव पर प्रभाव पड़ता है l जिन बच्चों की पेरेंटिंग बहुत स्ट्रिक्टली की गई है वो ज्यादातर इंट्रोवर्ट होते हैं और सामाजिक अलगाव के लक्षण प्रदर्शित कर सकते हैं l जबकि जिन बच्चों का पालन पोषण आधिकारिक होता है वे सामाजिक रूप से अधिक रिस्पांसिबल होते हैं l


चाइल्ड टेंपरामेंट के कुछ प्रकार

Types Of Child Temperament
Types Of Child Temperament

विभिन्न चाइल्ड टेंपरामेंट सिंपल और फ्लेक्सिबल, कठिन और चुनौती पूर्ण, धीरे-धीरे गर्म होना या शर्मिला होना के रूप में क्लासिफाई किया जा सकता है l

  1. सहज स्वभाव – सरल टेंपरामेंट वाले बच्चे अपनी नींद, भूख आदि गतिविधियों में शांत और सरल रहते हैं l वह एक रुटीन के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं हालांकि जरूरत पड़ने पर उनके अंदर फ्लैक्सिबिलिटी भी होती है l कोई भी कार्य करते समय वह संगठित और सहयोगी होते हैं और शोर शराबे वाले माहौल में और ग्रुप में भी अच्छा काम करते हैं l
  2. कठिन स्वभाव – कठिन स्वभाव वाले बच्चे अक्सर छोटी-छोटी बातों में इमोशन में आ जाते हैं और फ्लैक्सिबल नहीं होते हैं l वह एक स्ट्रक्चर्ड रूटीन में काम करना पसंद नहीं करते हैं l वह बहुत ज्यादा उधम मचाने वाले, चिड़चिड़े और सोशल सेटिंग में नेगेटिव एटीट्यूड रखने वाले हो सकते हैं l शोर और फ्लैशलाइट में वे आसानी से विचलित हो जाते हैं हालांकि किसी प्रकार के कार्य के प्रति समर्पित होने पर वह बहुत ज्यादा एक्टिव, मेहनती, उत्साही और निर्णायक भी होते हैं l
  3. स्लो टू वार्म टेंपरामेंट – ऐसे बच्चे ज्यादा सेंसिटिव होते हैं और इसी कारण स्वभाव के शर्मीले होते हैं l यह बच्चे ज्यादा लोगों और भीड़ के बीच में कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं और अगर इन्हें बात करने के लिए मजबूर किया जाता है तो यह नेगेटिव प्रतिक्रिया दे सकते हैं l इसके अलावा यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में और लो इंटेंसिटी वाली एक्टिविटीज में भाग लेने में ढीले होते हैं I

बच्चों के स्वभाव से कैसे डील करें

Learn Positive Ways Of dealing With your Child
How To Deal With The Nature Of The Child

• एक हैल्दी रूटीन पर स्टिक रहें
• अपने बच्चों के सामने एक रोल मॉडल बने
• बच्चे का पालन पोषण सकारात्मक ढंग से करें
• अपने बच्चों को समझें
• अपने बच्चों को स्वीकार करें
• अपने बच्चों की दूसरे बच्चों की से तुलना ना करें

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...