Bir Billing: बच्चों की परिक्षाएं हो गई हैं, घर में बैठकर वे ऊब रहे हैं तो उन्हें 3 दिन के लिए बीर बिलिंग लेकर जाएं। यह जगह कहीं नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। बीर बिलिंग में देश-दुनिया के हर हिस्से से पर्यटक घूमने और सकून की तलाश में आते हैं।
हिमाचल में घूमने टहलने की जगहों की जब भी बात आती है एक नाम बीर बिलिंग का भी आता है। बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश का ही नहीं बल्कि हमारे देश का एक बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है। बीर बिलिंग को सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी साहसिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। एडवेंचर प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। बीर बिलिंग में देश दुनिया के हर हिस्से से पर्यटक घूमने और इस जगह पर शांति और सकून के साथ समय व्यतीत करने के लिए आते हैं। यदि आप हिमाचल घूमने का ह्रश्वलान बनाते हैं तो इस जगह पर आकर पैराग्लाइडिंग का मजा जरूर लेना चाहिए। इस जगह पर घूमने के लिए महीनों का समय भी कम पड़ जाएगा लेकिन हम आपको बतायेंगे की तीन दिन में बीर बिलिंग कैसे घूमें। बीर में आपको पर्यटन स्थल के साथ प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है। इस जगह पर आपको तरह-तरह के पेड़-पौधे और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे। इस जगह पर आप अपने परिवार, दोस्तों और पार्ट्नर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन आप करेरी झील, धौलाधार रेंज और वज्रेश्वरी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह सभी जगहें शांत और सुखद अहसास कराएंगी।
बीर में पहले दिन घूमने की जगह

करेरी झील: करेरी झील बीर में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थल है। समुद्र तल से अच्छी-खासी ऊंचाई पर होने की वजह से इस जगह का मौसम बहुत ही खूबसूरत होता है। यह झील अच्छे मौसम का अहसास करने के साथ-साथ प्रकृति के अद्भुत दृश्य उत्पन्न करती है। इस जगह पर समय बिताना अच्छा लगता है जिसकी वजह से सैलानी इस जगह पर आकर पिकनिक मनाते हैं। इस जगह पर आप
अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।
वज्रेश्वरी मंदिर: वज्रेश्वरी मंदिर बीर के लोगों के लिए आस्था का एक बहुत ही प्रमुख जगह है। यह मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक होने की वजह से अपना एक विशिष्ट महत्व रखता है। इस जगह पर देश के कोने कोने से लोग पूजा अर्चना के साथ-साथ शांति के साथ समय बिताने के लिए आते हैं। यह जगह समुद्र तल से ऊंचाई पर होने के कारण कई तरह के मनभावन दृश्य भी उत्पन्न कराती है।

व्यू पॉइंट: व्यू पॉइंट बीर बिलिंग की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है। यही वजह है कि बीर आने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं और इस जगह से खड़े होकर आसपास की खूबसूरती को निहारना पसंद
करते हैं। यदि आप नजदीक से खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो फिर आप बीर व्यू पॉइंट जा सकते हैं। यह आपको वीर के सुंदर और मनभावन दृश्य दिखाता है।
पैराग्लाइडिंग: बीर बिलिंग में आप अपनी तीसरे दिन की यात्रा साहसिक और पर्यटन गतिविधियों को
एंजोय करते हुए बिता सकते हैं, जिसमें पैराग्लाइडिंग को प्रमुखता दी जाती है जोकि दुनिया भर में फेमस है। हर साल इस जगह पर पैराग्लाइडिंग के लिए लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। इस जगह को दुनिया भर में पैराग्लाइडिंग कैपिटल ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है।

ट्रेकिंग: बीर ट्रेकिंग के लिए काफी पॉह्रश्वयुलर है। ऐसे में यदि आप बैकपैकिंग पसंद करते हैं तो आप ट्रेकिंग
के जरिये बीर की तमाम जगहों को एक्सह्रश्वलोर कर सकते हैं। यह जगह आपको प्रकृति के अद्भुत दृश्यों
तक लेकर जाएगी। इस जगह पर जाकर आपका मन शांत और तरोताजा हो जाएगा।
कैम्पिंग: कैम्पिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए भी बीर किसी जन्नत की तरह है। इस जगह पर कई हरे-भरे घास के खूबसूरत मैदान हैं जो देश-दुनिया से आए सैलानियों को कैम्पिंग करने का विकल्प देते हैं। इस जगह पर कैम्पिंग के दौरान बॉनफायर भी कर सकते हैं। यह सैलानियों को शांत और सकून भरी जगह पर प्रकृति के साथ रहने और उससे संवाद करने का विकल्प देता है।
दिल्ली से बीर बिलिंग कैसे पहुंच
दिल्ली से देश के किसी भी हिस्से में पहुंचना आसान है। ठीक यही बात बीर बिलिंग के संबंध में भी है। राजधानी दिल्ली से आप बस, ट्रेन और हवाई जहाज के जरिये बीर बिलिंग पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं कि हम परिवहन के विभिन्न साधनों के माध्यम से इस जगह पर कैसे पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा: बस से बीर बिलिंग यदि आप जाना चाहते हैं तो कश्मीरी गेट बस स्टैंड से आपको बस मिल जाएगी। इस जगह से बीर बिलिंग के लिए नियमित रूप से बस चलती रहती है।
ट्रेन द्वारा: ट्रेन के माध्यम से यदि आप बीर जाना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन आह्जू है। आप पठानकोट के लिए भी गाड़ी पकड़ सकते है। यह वीर से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
हवाई यात्रा द्वारा: दिल्ली से हवाई यात्रा द्वारा भी आप आसानी से बीर बिलिंग पहुंच सकते हैं। बीर बिलिंग के
सबसे पास में कांगड़ा हवाई अड्डा है, जो बीर बिलिंग से करीब 68 किमी है।
धौलाधार रेंज: धौलाधार रेंज को सिर्फ बीर का ही नहीं बल्कि पूरे हिमालय का खजाना माना जाता है। धौलाधार रेंज में आपको पहाड़ के मनमोहक दृश्य के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के भी दीदार होते हैं। इस जगह पर जाने के लिए हिमाचल के अलग-अलग हिस्से से ट्रेक निकलते हैं जोकि आपके अंदर रोमांच पैदा कर देंगे। इस जगह पर आकर आप यहां की तमाम खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार कर सकते हैं।

बैजनाथ मंदिर: बैजनाथ मंदिर हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों के लिए आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है। एक खूबसूरत पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने की वजह से बैजनाथ मंदिर देशी और विदेशी सैलानियों के बीच
काफी फेमस है। इस जगह पर भगवान शिव को ‘हीलिंग के देवता के रूप में पूजा जाता है। यही वजह है कि इस जगह पर दुनिया भर से श्रद्धालु आते और अपनी आस्था को प्रकट करते हैं।
