जब बच्चे के दोस्त घर आएं तो कभी ना करें ये 5 गलतियां: Child-Friendly Parenting
Avoid Mistake When Child's Friends Come

बच्चे के दोस्तों के सामने ये गलतियाँ करने से बचें

जब बच्चे के दोस्त घर आएं तो आप उनसे बार-बार सवाल ना पूछें, ऐसा करके आप अनजाने में ही अपने बच्चे को मजाक का पात्र बना देती हैंI

Child-Friendly Parenting: हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी संगति में रहे और इसी वजह से जब उनके दोस्त घर आते हैं तो वे अपनी तरफ से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे के दोस्त कैसे हैं और किस तरह के परिवार से आते हैंI इसी वजह से वे दोस्तों के आने पर कई तरह के सवाल उनसे करते हैंI उनके इस तरह के सवाल के पीछे बस अपने बच्चे की भलाई ही छिपी होती हैं, लेकिन इस तरह से दोस्तों से बार-बार सवाल करके वे अनजाने में ही अपने बच्चे को मजाक का पात्र बना देते हैंI अगर आप भी ऐसी गलती करती हैं तो अब से ऐसा करना बंद कर देंI   

Also read: Parenting for Boys: बेटे की परवरिश करें बिगाड़ें नहीं

Child-Friendly Parenting
Don’t ask too many questions from your friends

जब बच्चों के दोस्त घर आते हैं तो पेरेंट्स अनजाने में ही उनसे बहुत ज्यादा सवाल करने लगते हैं, जैसे वे कहाँ रहते हैं, उनके माता-पिता क्या करते हैं, वे अकेले आएं हैं या उन्हें किसी ने छोड़ा है वगैरह वगैरहI आपके द्वारा इस तरह के सवाल पूछने पर बच्चे जवाब तो दे देते हैं, लेकिन इस तरह से बहुत सारे सवाल पूछना उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और बाद में वे आपके बच्चे का मजाक बनाते हैं कि हम अब तुम्हारे घर नहीं आएंगे क्योंकि तुम्हारी मम्मी बहुत ज्यादा सवाल पूछती हैंI इसलिए अब से जब बच्चे के दोस्त घर आएं तो बहुत ज्यादा सवाल ना करेंI  

force feed
Do not try to force feed

कुछ पेरेंट्स ऐसी गलती करते हैं कि बच्चों को खाना पसंद नहीं आने पर भी जबरदस्ती खाना खिलाने लगते हैंI आप ऐसा करने से बचें, पहले आप उनसे पूछ लें कि वे खाना चाहते हैं या नहीं, अगर वे मना करते हैं तो आप उन्हें केवल स्नैक्स ही खाने के लिए देंI

scold the child
Do not scold the child in front of friends

कभी भी बच्चे के दोस्तों के सामने ही उसे ना डांटेI ऐसा करके आप खुद ही अपने बच्चे का मजाक बनाती हैं और आपके ऐसा करने से बच्चे के दोस्त भी बाद में उसके साथ-साथ आपका भी मजाक बनाते हैं, इसलिए जब बच्चे के दोस्त आएं तो उसे डांटने से बचेंI

जब बच्चे के दोस्त घर आते हैं तो पेरेंट्स बस उनके सामने ही बच्चे की बुराई करने लगते हैं, उसकी कमियों को बताने लगते हैंI बच्चे के मना करने के बाद भी नहीं रुकते हैं, लेकिन ऐसा करके आप दोस्तों के सामने ही अपने बच्चे को खराब बताती हैं, आपके ऐसा करने से बच्चे का आत्मविश्वास भी कम होता है, ऐसा बिलकुल ना करेंI

tracking
Don’t try to keep track of your friends

जब बच्चे के दोस्त घर आएं तो आप उनपर नज़र रखने की कोशिश बिलकुल भी ना करेंI आपके ऐसा करने पर हो सकता है कि बच्चे के दोस्त अगली बार घर आने से मना कर दें या आपके बच्चे से दोस्ती रखना भी पसंद ना करेंI इसलिए अपनी आदतों में भी थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करेंI