Most Dangerous Selfie Spots: आजकल की डिजिटल दुनिया में सेल्फी लेना किसे पसंद नहीं। हर किसी को अच्छा लगता है कि वह अपनी खूब सारी फोटो खींचे। जब से मोबाइल फोन में फ्रंट कैमरा का ऑप्शन आ गया है तब से सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। लोग एक दूसरे को दिखाने के लिए और स्टेटस लगाने के लिए अलग-अलग जगह पर सेल्फी लेना पसंद करते हैं।
सेल्फी का सबसे ज्यादा क्रेज तब देखने को मिलता है जब लोग कहीं घूमने जाते हैं जैसे कि पहाड़, समुद्र के खूबसूरत किनारे, जंगल इत्यादि। लेकिन अलग-अलग जगह पाए सेल्फी लेना का ये क्रेज जान के लिए बड़ा जोखिम तक साबित हो सकता है। आजकल न्यूज़ में बहुत से ऐसे लोग दिखाए जाते हैं जो कि सेल्फी खींचते वक्त अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा इसलिए नहीं होता है क्योंकि सेल्फी खींचने खतरनाक है बल्कि इसलिए होता है क्योंकि जिस जगह पर वह सेल्फी खींच रहे होते हैं वह खतरनाक होती है। तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ सैलरी पॉइंट्स के बारे में जो कि बेहद ही खतरनाक और रहस्यमई है।
माउंट हुशान

माउंट हुशान, जो चीन में स्थित है, को खतरनाक सेल्फी स्पॉट के रूप में जाना जाता है। वहां के लकड़ी के हाइकिंग पथ को बहुत खतरनाक माना जाता है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। हर साल यहां पर पर्यटक को की भारी भीड़ आती है। इस जगह को हाईकिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन बहुत बार देखा गया है कि सेल्फी के लालच ने इस जगह पर न जाने कितनी ही मौतों का कलंक लगाया है। कई लोग सेल्फी लेते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। अगर किसी को यहां पर सेल्फी लेने का मन होता है, तो उसे बहुत जोखिम उठाना पड़ेगा।
ट्रालटूंगा रॉक

ट्रालटूंगा रॉक, जो नॉर्वे में स्थित है, विश्व के सबसे खतरनाक सेल्फी स्पॉट के रूप में माना जाता है। यह जगह देखने में बहुत आकर्षक लगती है, लेकिन यहां पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर लोग इस खतरनाक जगह पर पहुंचने को अपना चैलेंज बना लेते हैं। और इस चैलेंज को पूरा करते-करते उनकी जान चली जाती है। बहुत कम ही लोग हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित इस जगह पर पहुंचे हैं।
मरीन ड्राइव

भारत के सबसे महत्वपूर्ण और जाने-माने शहरों में से एक है मुंबई। मुंबई में स्थित मरीन ड्राइव वास्तव में एक बहुत खूबसूरत जगह है। मुंबई में घूमने आने वाले लोग अवश्य मरीन ड्राइव पर जाते हैं। यह जगह अरेबियन सी से घिरी हुई है। हर साल यहां पर बहुत से पर्यटक जाते हैं। बारिश के मौसम में यहां का नजारा बहुत ज्यादा ही खूबसूरत हो जाता है। लेकिन बारिश के मौसम में यहां पर खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि, मरीन ड्राइव प्रोमिनेड पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों की जान चली गई है। इसलिए, सेल्फी लेने से बचें।
माचू पिच्चू

माचू पिच्चू, (Most dangerous selfie spots) जो पेरू में स्थित है, वास्तव में एक खूबसूरत जगह है, लेकिन यह एक खतरनाक सेल्फी पॉइंट है। यहां आने वाले लोग सेल्फी खींचने को बहुत उत्सुक होते हैं। यह एक प्राचीन स्थान है जहां पर हर साल ढेर सारे पर्यटक जाते हैं। इतिहास में इस जगह की मान्यता बहुत ज्यादा है। यह जगह चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरी हुई है। यहां पर आपको पत्थरों से बनी खूब सारी दीवारें और किले देखने को मिलते हैं। इन दीवारों में किसी भी तरह की मौरंग का इस्तेमाल नहीं करा गया है बल्कि यह सिर्फ पत्थरों पर टिकी हुई है। कई बार लोग सेल्फी लेते वक्त इन्हीं पत्थरों से फिसल जाते हैं और उन्हें चोट आ जाती है। हालांकि, याद रखें कि यहां बहुत खतरनाक हो सकता है और सेल्फी लेने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए।
ग्रांड कैन्यन

ग्रांड कैन्यन, (Most dangerous selfie spots) जो एरिजोना में स्थित है, वहां के पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इगल प्वाइंट पर सेल्फी लेने के दौरान कई लोगों की मौत हो गई है। हर साल यहां पर पर्यटकों की खूब सारी भीड़ देखने को मिलती है। यह जगह अपने लाल पत्थरों के लिए मशहूर है। यहां पर आपको खूब सारी छोटी-छोटी पहाड़ियां देखने को मिलती हैं। यह जगह एक तरह का रेगिस्तान ही है। कई बार देखा गया है कि सेल्फी लेते वक्त लोगों का संतुलन बिगड़ने के कारण वे इन चट्टानों से गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई। यह अमेरिका की सबसे सुंदर जगहों में से एक है, और सेल्फी लेने के मामले में बहुत खतरनाक है। इसलिए यहां जाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए और तो और अपने बच्चों को भी अच्छे से समझा कर ले जाना चाहिए।
तो यह थी दुनिया के कुछ ऐसे सेल्फी प्वाइंट (Most dangerous selfie spots) जो कि बेहद ही खतरनाक माने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में न जाने कितने ही लोगों ने यहां पर सेल्फी लेते वक्त अपनी जान गवाई है। यह आर्टिकल आपको सचेत करने के लिए है जब भी आप इनमें से किसी भी जगह जाए सेल्फी लेते वक्त खास ध्यान रखें। इसके साथ ही साथ हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए हम किसी भी काम में इतना ना खो जाए कि अपनी जान से हाथ धोना पड़े। सेल्फी सिर्फ एक फोटो है जिसे अपना स्टेटस सिंबल बनाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमें सेल्फी हमेशा सुरक्षित स्थानों पर ही लेनी चाहिए और ऐसी जगह पर कभी नहीं लेनी चाहिए जो कि खतरनाक हो।