Selfie Penalties: एक समय था जब फोन को सिर्फ बातें करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोई भी नया फोन खरीदने से पहले उसके कैमरे की क्वलिटी पर फोकस करता है। क्योंकि सेल्फी लेना तो आज इतना आम हो गया है कि मौका मिलते ही लोग सेल्फी क्लिक करने लग जाते हैं। मगर क्या आपको पता है कि भारत के कुछ हिस्सों में सेल्फी लेना मना है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां सेल्फी लेना मना है।
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की ना करें भूल
भारत में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना आपको जेल तक पहुंचा सकता है। दरअसल सेल्फी का क्रेज की वजह से बहुत से लोग अपनी जान गवा बैठते थे। इसी को देखते हुए कुछ जगहों पर सेल्फी लेना मना है। ऐसे में आप अब से जब भी भारतीय रेलवे में यात्रा करें, तो ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने से पहले इस बाद को ध्यान में जरूर रखें।
कुंभ का मेला

कुंभ का मेला भारत के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है। हजारों-लाखों लोग इस मेले में शिरकत करते हैं। ज्यादा भीड़ को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ही कुंभ के मेले में सेल्फी लेना की अनुमति नहीं होती है।
लोटस टेंपल
भारत समेत पूरी दुनिया के कई टूरिस्ट प्लेसेस पर भी सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है। उदाहरण के रूप में जब आप लोटस टेंपल के बाहरी क्षेत्र में फोटो क्लिक करेंगे तो कोई मना नहीं करेगा, लेकिन अंदर प्रार्थना वाले स्थान पर सेल्फी लेना अलाउड नहीं है।
गोवा
गोवा युवाओं के लिए सबसे फेमस डेस्टिनेशन स्पॉट है जहां हर युवा अपने युवा अवस्था में जाकर इंजॉय करना चाहता है लेकिन वहाँ दुर्घटनाओं से बचने के लिए गोवा में खड़ी चट्टानों और समुद्री चट्टानों जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने मना है। कुछ समुंदरी तटों पर भी समय-समय पर फोटो खींचना मना हो जाता है।
वोटिंग पोल बूथ
भारत मे वोट देने का अधिकार हर 18 साल के व्यक्ति को दिया जाता है लेकिन वोट की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वहाँ सेल्फी लेना मना है। कोई भी ऐसा ना करें इसलिए ही अंदर फोन ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।
