कहने के लिए गांव, लेकिन देखने में विदेशों से भी सुंदर हैं भारत के ये गांव: Most Beautiful Villages
Most Beautiful Villages

Most Beautiful Villages: गांव किसी भी देश को करीब से जानने और पहचानने के लिए सबसे जरूरी धरोहर हैं। भारत में करीब छह लाख छोटे-बड़े गांव हैं, जो परंपराओं, संस्कृति और आधुनिकता का संगम हैं। इन गांवों में बसे लोगों का अपनी संस्कृति के प्रति गहरा लगाव है। लेकिन अब वे टेक्नोलॉजी का भी शानदार उपयोग करते हैं। अगर आप भी शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी से थकान महसूस करने लगे हैं तो भारत के कुछ गांवों को आपको करीब से जरूरी जानना चाहिए। चलिए आज हम बताते हैं आपको भारत के सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में।  

लाचुंग, सिक्किम

Most Beautiful Villages
Every tourist must visit Lachung village near Tibet border.

भारत के नॉर्थ ईस्ट हिस्से में बसे सिक्किम को मानों प्रकृति का वरदान प्राप्त है। ​हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ों से बहते झरने आपके दिल को अलग ही सुकून देते हैं। यहां तिब्बत बॉर्डर के पास बसा गांव लाचुंग हर पर्यटक को जरूर जाना चाहिए। करीब 8858 फीट की ऊंचाई पर बसे इस गांव से प्रकृति का बेहद मनोरम दृश्य नजर आता है। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच फलों के खेतों के नजारे अद्भुत हैं।  

मंडावा, राजस्थान

अगर आप राजस्थान के इतिहास को करीब से जानना और पहचानना चाहते हैं तो आपको मंडावा जरूर आना चाहिए।
If you want to know and recognize the history of Rajasthan closely, then you must come to Mandawa.

अपने वैभव और ऐतिहासिक भवनों के लिए राजस्थान मशहूर है। अगर आप राजस्थान के इतिहास को करीब से जानना और पहचानना चाहते हैं तो आपको मंडावा जरूर आना चाहिए। यहां के छोटे से गांव मंडावा को ‘हवेलियां का गांव’ कहा जाता है। इसे 18वीं शताब्दी में राजस्थान के व्यापारियों ने बसाया था। यही कारण है कि यहां की हर गली में आपको वैभव का बखान करती शानदार हवेलियां मिल जाएंगी। हर एक हवेली की अपनी खासियत और स्थापत्य कला है। हवेलियों पर सालों पहले की गई पेंटिंग्स आज भी पहले जैसी ही नजर आती हैं। यह गांव इतना खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए हर साल लाखों देसी विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

मौलिन्नोंग, मेघालय  

भारत का सबसे खूबसूरत और साफ सुथरा गांव है मौलिन्नोंग।
Mawlynnong is the most beautiful and cleanest village in India.

भारत का सबसे खूबसूरत और साफ सुथरा गांव है मौलिन्नोंग। शिलांग से करीब 90 किलोमीटर दूर बसे इस गांव का चप्पा-चप्पा बेहद साफ है। यही कारण है कि साल 2003 में इसे एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में सम्मानित किया गया था। खास बात यह है कि इस गांव में हर साल मौसम सुहाना रहता है। यहां से आप बांग्लादेश की झलक देख सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर्यटक बैलेंसिंग रॉक, बाय डॉ फॉल्स, रिम्बेन फॉल्स देख सकते हैं। यहां स्काईवॉक का भी आनंद लिया जा सकता है।    

मलाणा, हिमाचल प्रदेश

भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है हिमाचल प्रदेश।
Himachal Pradesh is one of the most beautiful states of India.

भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है हिमाचल प्रदेश। वैसे तो पूरा प्रदेश ही बहुत खूबसूरत है। लेकिन मलाणा इनमें से सबसे आगे है। यह देश के सबसे समृद्ध गांवों में से एक है। कुल्लू से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है, जिसे आज भी यहां के लोग मानते हैं। इस गांव के लोग आज भी अपनी परंपराओं और रीति रिवाजों को बहुत ही आदर के साथ मानते हैं। गांव के पास ही आप मशहूर जमदग्नि मंदिर और रेणुका देवी तीर्थ मंदिर भी जा सकते हैं।  

जीरो गांव, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित गांवों में से एक है गांव जीरो।
Village Ziro is one of the most beautiful and well-maintained villages of Arunachal Pradesh.

अरुणाचल प्रदेश के सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित गांवों में से एक है गांव जीरो। ईटानगर से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित इस गांव की हरियाली और गगन चूमते पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। हरे भरे खेत आपको प्रकृति के और करीब ले जाएंगे। यहां जाकर आप पहाड़ी जीवन को करीब से जान पाएंगे।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...