क्या बच्चों के लिए सुरक्षित है मॉइस्चराइजर? जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट्स का: Moisturizer for Kids
Moisturizer for Kids

क्या बच्चों के लिए सुरक्षित है मॉइस्चराइजर? जानिए क्या कहना है एक्सपर्ट्स का: Moisturizer for kids

हमारी स्किन को नमी की आवश्यकता होती है ताकि वो हेल्दी रहे। इसके लिए हम मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या बच्चों की स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जानिए।

Moisturizer for Kids: हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें बच्चों की स्किन की देखभाल करना भी शामिल है, जो शरीर का सबसे बड़ा अंग है। हेल्दी स्किन को मैंटेन रखने के लिए इसे नियमित रूप से मॉइस्चराइज करना जरूरी है। बच्चों की स्किन बहुत ही बहुत ही सेंसिटिव होती है। चाहे आपके बच्चे की स्किन ड्राई हो, सेंसिटिव हो या ऑयल, इनकी त्वचा को हाइड्रेट, नरिश्ड और सुरक्षित रखने के लिए कई साधारण और प्रभावी तरीके हैं। इन्हीं में से एक है बच्चों पर मॉइस्चराइर का इस्तेमाल करना। लेकिन, सवाल यह है कि क्या बच्चों के लिए मॉइस्चराइजर सुरक्षित है? आइए जानें इस बारे में विस्तार से।  

क्या बच्चों के लिए मॉइस्चराइजर सुरक्षित है: क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स के अनुसार जब स्किन ड्राई होती है और उनमें क्रैक्स होते हैं तो इसमें बैक्टीरिया और एलर्जेंस के पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइड बनाये रखना बहुत जरूरी है। बच्चों के लिए भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी है। बहुत से लोग नहाने के बाद बहुत देर के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। अगर आप अपने बच्चे की स्किन को मॉइस्चराइज करना चाहते हैं, तो उन्हें नहलाने के तीन मिनट के अंदर ही उनकी स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। आइए जानें कि बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइज करते हुए किन बातों का रखें ध्यान?

और पढ़ें। नहीं भूलती मॉइस्चराइजर लगाना-कृति सेनन

बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइज करने करते हुए इन बातों का रखें ध्यान

बच्चों की स्किन को नमी प्रदान करना बहुत जरूरी है। उनकी स्किन सेंसिटिव होती है, इसलिए कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान इन चीजों का रखें ख्याल:

नेचुरल को बेहतरीन न मानें

अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि सेंसिटिव स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स बेहतरीन होते हैं। लेकिन, यह केवल एक गलत धारणा है और एसेंशियल ऑयल व अन्य तेल स्किन के लिए समस्या का कारण बन सकते हैं और इनसे एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। इसलिए, अपने बच्चे के लिए मॉइस्चराइजर को चुनने के लिए इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स के बारे में अच्छे से जान लें।

Moisturizer for Kids
Moisturizer for kids

खुशबु वाले प्रोडक्ट्स से बचें

चाहें प्रोडट्स नेचुरल हो या सिंथेटिक, फ्रेग्रेन्स में सामान्य इरिटेंट्स होते हैं। इसलिए बच्चों की नाजुक स्किन के लिए ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें जिनमें खुशबु हो। अल्टरनेटिवली हाइपोएलर्जेनिक फ्रेग्नेंस और संवेदनशील त्वचा पर टेस्टेड फॉर्मूला पर चुनें।

हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स को चुने

रिएक्शन या एलर्जी के जोखिम को कम करने के लिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपने बच्चे की स्किन की स्किन पर इस्तेमाल करने वाला प्रोडक्ट एलर्जी टेस्टेड हो और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतरीन हो। यही नहीं, यह डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा भी रेकमेंडेड होना चाहिए।

थिक टेक्सचर क्रीम का इस्तेमाल करें

अगर बात शिशुओं और बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइज करने की आती है, तो एक्सपर्ट के अनुसार अपने बच्चे के लिए थिक टेक्सचर वाली क्रीम्स का चुनाव करें। इसके लिए आप शिया बटर युक्त मॉइस्चराइजर का चुनाव कर सकते हैं। इससे स्किन अधिक समय तक हाइड्रेट रहेगी और ड्राइनेस से बचेगी।

 इसके साथ ही हर उम्र के लोगों की सेंसिटिव और हलके एक्जिमा युक्त स्किन के लिए ऐसे मॉइस्चराइज को चुनें जिसमें मिनिमल फार्मूला वाले प्रोडक्ट्स हों। इसके साथ ही उनमें एल्कोहॉल और फ्रेग्नेंस न हों, इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है।