बच्चों की स्किन के लिए कितना सेफ है डियोड्रेंट या परफ्यूम?
ज्यादातर लोग अपने बैग में भी डियोड्रेंट रखते हैं। ताकि कभी भी स्मैल आए तो परफ्यूम लगा लें। मगर ये जानना भी उतना ही जरुरी है कि ये आपके बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है।
Perfume vs Deodorant: परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए किया जाता है। खासकर पसीने के कारण आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी खुशबू आपको फ्रेश फील करवाती है। ज्यादातर लोग अपने बैग में भी डियोड्रेंट रखते हैं। ताकि कभी भी स्मैल आए तो परफ्यूम लगा लें। मगर ये जानना भी उतना ही जरुरी है कि ये आपके बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है। जी हां बच्चों की स्किन पर आपसे परफ्यूम लग सकता है इसलिए ये पता होना चाहिए कि बच्चे के लिए परफ्यूम सुरक्षित है कि नहीं और बच्चे को ये लगाना चाहिए या नहीं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
परफ्यूम या डियोड्रेंट में कई तरह के केमिकल होते हैं जो बच्चे की सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए छोटे बच्चों के परफ्यूम लगाने से बचा जाना चाहिए। बच्चे की स्किन पर इनसे एलर्जी, खुजली या रैशेज हो सकते हैं। इतना ही नहीं कई तरह की बच्चें को समस्याएं हो सकती हैं। आजकल परफ्यूम या डियोड्रेंट पर भी लिखा होता है कि इसे बच्चों से दूर रखें। खासकर 14 साल की उम्र तक बच्चे को इसके इस्तेमाल से बचाना चाहिए क्योंकि उनका शरीर तब तक विकसित हो रहा होता है। आपको बताते हैं परफ्यूम लगाने से बच्चों को किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
स्किन एलर्जी
परफ्यूम और डियोड्रेंट में केमिकल और सुगंध होती है जो बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसकी वजह से खुजली, हो सकती है। साथ ही अगर बच्चे को पहले से एलर्जी की समस्या है तो ये केमिकल उस समस्या को ट्रिगर कर सकते हैं।
सांस से जुड़ी समस्या

छोटे बच्चे के लिए परफ्यूम और डियोड्रेंट की महक हानिकारक होती है। जब बच्चे की सांस प्रणाली विकसित हो रही होती है तो ये उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है क्योंकि ये महक बहुत ही तेज होती है। जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और बच्चे को अस्थमा होने की संभावना हो सकती है।
इंफेक्शन हो सकता है
बच्चों के डियोड्रेंट और परफ्यूम लगाने से स्किन पर तो एलर्जी हो ही सकती है साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी होता है। अगर आंख या मुंह के पास इसे लगा ले तों।

ये हानिकारक तत्व होते हैं
डियोड्रेंट में कुछ हानिकारक तत्व होते हैं जो बच्चे के लिए हानिकारक होते हैं। आइए आपको इन हानिकारक तत्वों के बारे में बताते हैं ताकि आप बच्चे को इससे दूर रखें।
एल्युमिनियम
डियो में एल्युमिनियम नमक के रुप में होता है। जो स्किन पर बैठकर पसीना आने से रोकता है। रिपोर्ट्स की माने तो एल्युमिनियम की वजह से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं इससे जीन्स में अस्थिरता आ जाती है। जो कैंसर या ट्यूमर का कारण बन सकते हैं।

पैराबैन
डियोड्रेंट में एक और हानिकारक तत्व होता है। वो है पैराबैन। ये शरीर को बैक्टीरिया से बचाता है लेकिन जब ये शरीर में पहुंचता है तो इससे कैंसर सेल्स बढ़ सकते हैं।
छोटे बच्चों को परफ्यूम और डियोड्रेंट से दूर रखना ही बेहतर है। इससे वह कई बीमारियों के शिकार होने से बच जाते हैं।