डेली स्किन केयर रुटीन का रखती हूं ध्यान

कृति सेनन का कहना है कि मैं फैशन के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखती हूं कि मैं खूबसूरत भी नजर आऊं। मैं केवल सुबह ही नहीं बल्कि रात में भी अपनी त्वचा के देखभाल को लेकर काफी सजग हूं। कृति का कहना है कि मैं नियमित रुप से चेहरे को क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग करती रहती हूं। मैं अपने बालों की खूबसूरती के लिए हेयर स्पा भी करवाती हूं, साथ ही अपने बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए नियमित रूप से बालों पर तेल से मसाज भी करती हूं।

होमेड पैक है मेरी ग्लोइंग स्किन का राज

कृति सेनन का कहना है कि स्किन की टैन और डलनेस को खत्म करने के लिए मैं होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हूं। मैं एक बाउल में 1 चम्मच बेसन, दूध, नींबू का रस और बादाम पाउडर मिक्स करके इसे अपने चेहरे पर लगाती हूं। इससे चेहरे की गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है और स्किन ग्लो भी करने लगता है।  

खूब पानी हूं पीती

कृति सेनन का कहना है कि स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रखने के लिए मैं खूब सारा पानी पीती हूं। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मैं दिनभर में कम से कम 8-9 गिलास पानी पी लेती हूं, ज्यादा पानी पीने से शरीर के विषौले पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। अगर आप से ज्यादा पानी नहीं पिया जाता तो आप फलों और सब्जियों का जूस पी सकती हैं। 

नहीं भूलती मॉइस्चराइजर लगाना 

कृति सेनन का कहना है कि स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मैं दिन में 2 बार मॉइस्चराइजर जरूर लगाती हूं। खासतौर पर हमें गर्मियों के मौसम में अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि लगातार ए.सी में रहने और बार-बार मुंह धोने से चहेरे की नमी चली जाती है, जिससे वह रूखी-सुखी नजर आने लगती है। ऐसे में जरुरी है कि हम अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करते रहे जिससे की स्किन की नमी बरकरार रहे। साथ ही घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।