Siblings Day 2024: यूं तो हर रिश्ते को और हर रिश्ते की खासियत को कमेमोरेट करने के लिए कोई न कोई विशेष दिन चुना जाता है, लेकिन कुछ खास रिश्तों के लिए कोई एक दिन काफी नहीं होता। कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जिन्हे हर दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दुनिया में मां और बच्चे के रिश्ते को कमेमोरेट करने के लिए मदर्स डे है, बेटी को सेलिब्रेट करने के लिए डॉटर्स डे, पापा को डेडीकेटेड है फादर्स डे, बेटे को डेडीकेटेड है संस डे। इस दुनिया में हर रिश्ते को बेहद खास ढंग से सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन दुनिया के उन सभी खास रिश्तों में सबसे ज्यादा खास रिश्ता, एक भाई-बहन का होता है।
भाई बहन का रिश्ता इतना ज्यादा खास होता है कि एक तरफ तो दोनों ही एक दूसरे से खूब नोकझोंक करते हैं लेकिन सच तो यह है कि दूसरी तरफ एक दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं। एक दूसरे पर भाई बहन जान छिड़कते हैं। देखा जाए तो भाई बहन के बीच होने वाली लड़ाई और झड़प ही उनका असली प्यार होता है। यूं तो जब भी आपकी और आपके भाई की, या आपकी और आपकी बहन की लड़ाई होती होगी, तो आप भी मां से शिकायत जरूर लगाते होंगे। लेकिन आपके बीच का प्यार उस लड़ाई से कई ज्यादा होता होगा। यूं तो भारत में भाई बहन के रिश्ते को मानने के लिए रक्षा बंधन और भाई दूज जैसे त्योहार हैं लेकिन अगर दुनिया भर की बात हो तो सिबलिंग डे मनाया जाता है। आने वाले 10 अप्रैल को भाई बहन के इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए सिबलिंग्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या है इसका बैकग्राउंड और आप अपने सिबलिंग के लिए ये दिन कैसे खास बना सकते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िएगा।
Also read: Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
क्यों मनाया जाता है सिब्लिंग्स डे?

भाई बहन के प्यार को डेडीकेटेड सिबलिंग्स डे खास तौर पर भाई बहन के रिश्ते की पवित्रता को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है। एक भाई बहन न सिर्फ सबसे ज्यादा बेहतरीन दोस्त होते हैं बल्कि दोस्त होने के साथ साथ वो सबसे बड़े दुश्मन भी होते हैं। यूं तो एक दूसरे से दिन भर लड़ते हैं, लेकिन जब जरूरत पड़े तो एक दूसरे के लिए जी जान दें को भी तैयार रहते हैं। सिबलिंग्स डे, भाई बहन के इसी पावन रिश्ते को कमेमोरेट और सेलिब्रेट करता है।
क्या है सिब्लिंग्स डे का इतिहास

अभी आपने जाना कि सिब्लिंग्स डे क्यों मनाया जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की क्या हिस्ट्री है?
बता दें, क्लाउडिया एवार्ट नाम की एक औरत ने बेहद कम उम्र में ही अपने प्यारे भाई-बहन को खो दिया था, जिसके बाद उसने तय किया कि वो अपने भाई बहन की याद में एक खास दिन मनाएगी। बता दें दुनिया भर में पहली बार सिब्लिंग्स डे सन 1995 में क्लाउडिया एवार्ट ने ही मनाया था। क्लाउडिया ने सिब्लिंग्स डे के लिए मुख्य रूप से इस दिन यानिकि 10 अप्रैल को ही इसलिए चुना क्योंकि इसी दिन उसकी बहन लिस्केट का बर्थडे होता था।
सिब्लिंग डे फाउंडेशन (एस डी ऐफ)
क्लाउडिया एवार्ट ने सिर्फ सिबलिंग डे ही नहीं मनाया बल्कि इसके साथ, उन्होंने उसी वर्ष सिबलिंग डे फाउंडेशन (एसडीएफ) की भी स्थापना की। SDF का मुख्य उद्देश्य उन भाई-बहनों को एकजुट करना और फिर से मिलाना है जो किसी अपरिहार्य कारण से एक दूसरे से दूर हो गए थे। इनमे वो सब भाई बहन आते हैं जो किसी विपरीत परिस्थिति, जन्म और गोद लेने या फिर पर्सनल फैमिली मैटर यानिकि पारिवारिक मुद्दों के चलते अलग हो गए हों।
नहीं मिली कोई मान्यता
यूं तो भाई बहन के रिश्ते को मानने के लिए सिबलिंग डे 1998 से ही लगभग 49 अमेरिकी राज्यों में मनाया जाता है, लेकिन अभी तक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में मनाए जाने के बाद भी इसे संघ द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में सिब्लिंग्स डे को संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अवकाश यानिकि गैजेटेड हॉलीडे बनाने के लिए एवार्ट एक लंबे अरसे से कदम घिस रही हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है, पर इसमें उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई है। बता दें सिब्लिंग्स डे फाउंडेशन का एक उद्देश्य यह भी है कि संयुक्त राष्ट्र की मदद से इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अवकाश बनाया जा सके। बराक ओबामा समेत कई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भाई-बहनों के बीच के बंधन के महत्व को और इस विशेष दिवस को मनाने की जरूरत को स्वीकार किया है।
कैसे बनाए अपने भाई बहन के लिए ये दिन खास?

अगर आप सिबलिंग डे को अपने सिबलिंग के लिए खास बनाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। अब हम आपको कुछ ऐसे ख़ास टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे ये खास दिन आपके खास सिब्लिंग्स के लिए और भी ज्यादा खास हो जायेगा। अगर आप चाहते हैं कि आप अपने भाई या बहन को सिब्लिंग्स डे पर सरप्राईज करें, तो इसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी होगी।
केक कटिंग
आप उनके लिए घर पर ही केक कटिंग प्लान कर सकते हैं। उनके फेवरेट फ्लेवर का केक और अपने बचपन की यादों को संजोती एक डेकोरेशन, ना सिर्फ उनको सरप्राईज कर देगी, वहीं उनको बचपन के पुराने दिन याद कराकर इमोशनल भी कर देगी।
मूवी और डिनर
इसके अलावा आप उनके साथ एक मूवी प्लान कर सकते हैं, शॉपिंग पर जा सकते हैं, या बाहर डिनर पर भी जा सकते हैं।
साथ वक्त बिताएं
अगर आप वाकई चाहते हैं कि आपका सिबलिंग्स डे का सफल संयोजन हो सके तो एक दूसरे के साथ अच्छे से वक्त बितायें।
थॉटफुल गिफ्ट
साथ ही आप अपने सिबलिंग को एक थॉटफुल गिफ्ट दे सकती हैं। बचपन की यादों को ताजा करता और उनकी जरूरत के हिसाब से एक गिफ्ट देकर भी आप सिबलिंग डे अपने दोस्त के साथ मना सकती हैं।
