बारिश में किचन रहेगा क्लीन और ड्राई, एक बार इन टिप्स को आजमाकर देखिए : Kitchen cleaning tips
बारिश के मौसम में किचन को क्लीन एवं ड्राई रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपसे किचन को हाइजीनिक बनाए रखने के इंपॉर्टेंट टिप्स शेयर कर रहे हैं-
Kitchen Cleaning Tips: बारिश का मौसम बेशक कूल फील कराता है, लेकिन इस मौसम में नमी की वजह से दीवारों में दीमक, फफूंदी, सीलन लगने जैसी समस्या सामने खड़ी हो जाती है। बाहर से घर लौटने पर जूतों में लगी मिट्टी, कीचड़ से घर गंदा होता है सो अलग। किचन में भी बदबू आने लगती है।
यहां गीलेपन और नमी की वजह से मक्खी, छोटे-छोटे भुनगे और कॉकरोच पनप जाते हैं। ये खाने-पीने की चीजों पर भी बैठते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है। लिहाजा, बारिश के मौसम में किचन को क्लीन एवं ड्राई रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपसे किचन को हाइजीनिक बनाए रखने के इंपॉर्टेंट टिप्स शेयर कर रहे हैं-
Also read : बारिश के मौसम में दीवारों पर आ जाती है सीलन? आज ही करें ये काम, पलंबर का खर्चा होगा कम
किचन की दीवारों को फफूंदी व दीमक से बचाएं

बारिश के मौसम में हवा में नमी रहती है। ऐसे में किचन की दीवारों में फफूंदी लग जाती है। ध्यान न देने पर यह जहरीली फफूंदी में तब्दील हो सकती है। इससे बचने के लिए दीवारों को सूखा रखें। उन्हें साफ करने के लिए सामान्य रूप से बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा दीमक और कीट भगाने के लिए किचन में टरमाइट एवं पेस्ट कंट्रोल अवश्य छिड़कें।
किचन में वेंटिलेशन का ध्यान रखें

किचन को ड्राई रखने के लिए इसमें वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें। खाना बनाने के दौरान एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त बारिश के दौरान किचन के दरवाजे, खिड़कियों को ठीक से बंद कर दें। इससे बारिश का पानी अंदर नहीं आएगा। किचन क्लीन एवं ड्राई रहेगा।
किचन में लीकेज न होने दें

बारिश के मौसम में लीकेज का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए किचन में लगे नलों, पाइप एवं सिंक को रेगुलर तरीके चेक करते रहें। इससे समय रहते आसानी से लीकेज का पता चलेगा और किचन में पानी भरने से बचा जा सकेगा। ऐसा न करना कई बार मुश्किल खड़ी कर सकता है।
किचन कैबिनेट को बंद रखें

बारिश के मौसम में किचन कैबिनेट के दरवाजे बंद ही रखें। बहुत सी महिलाएं ऐसा नहीं करतीं, जिससे बारिश में नमी व पानी भीतर पहुंच जाता है और इनमें रखा सामान खराब हो जाता है। ऐसे में किचन को क्लीन एवं ड्राई रखने एवं सामान सुरक्षित रखने का उपाय किचन कैबिनेट के पल्लों को बंद रखना ही है।
इन उपायों के अतिरिक्त आप किचन की हवा को स्वच्छ एवं ताजा बनाए रखने के लिए आप चारकोल को भी आजमा सकती हैं। इसके कुछ टुकड़ों को एक छोटे बाउल में डालकर उसे किचन के किसी भी कोने में रख दें। यह किचन की बदबू सोकर हवा को साफ और आपको ताजा दम कर देगा।
यदि आप अपने किचन को क्लीन एंड ड्राई तथा हाइजीनिक बनाकर रखना चाहती हैं तो ऊपर बताए टिप्स आजमाकर बखूबी ऐसा कर सकती हैं। आखिरकार एक गृहिणी का सर्वाधिक समय उसके किचन में ही बीतता है। ऐसे में इसका क्लीन एवं ड्राई होना बेहद आवश्यक है। किचन के हाइजीनिक होने का संबंध पूरे परिवार की सेहत से है। इसमें लापरवाही ना बरतें।
