बरसात में आपका घर न लगे अस्त-व्यस्त, इसलिए उसे इस तरह से करें मेंटेन! : House maintenance in monsoon

यदि आपने अपने घर की सही तरीके से देखभाल नहीं की है, तो इस मौसम में आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

House Maintenance in Monsoon: बेशक बरसात का मौसम का मौसम अपने साथ सुकून और ताजगी लाता है, लेकिन इसके साथ लेकर आता है कई सारी परेशानियां। जिसमें एक बड़ी चुनोती है अपने घर को ठीक रखना। यानी कि घर में अक्सर बरसात के मौसम में कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है और यदि आपने अपने घर की सही तरीके से देखभाल नहीं की है, तो इस मौसम में आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

जैसे: पानी के रिसाव, दीवारों पर सीलन, छतों का टपकना जैसी समस्याएं। लेकिन परेशानी की बात नहीं है, क्योंकि थोड़ी सी सावधानी और सही मेंटेनेंस के साथ आप अपने घर को इन समस्याओं से बचा सकते हैं। जिनके लिए कुछ खास टिप्स है, तो चलिए जानते हैं –

Also read : मॉनसून सीजन के लिए कैसे करें अपने घर को तैयार

छत की जाँच:

rooftop maintenance

आप सबसे पहले अपने छत की जांच और मरम्मत बरसात से पहले करवाएं। कहीं से कोई टूट-फूट या दरार तो नहीं और अगर ऐसा है तो इसकी तुरंत मरम्मत कराएं। अगर आपके छत पर कूड़ा कचरा जमा है तो इसको तुरंत साफ करें ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। इसके अलावा, पानी की टंकी और पाइपलाइन की भी जाँच करें कि वे सही स्थिति में हैं या नहीं।

दीवारों का रख-रखाव:

wall maintenance

छत के बाद नंबर आता है आपके घर की दीवारों को। दीवारों पर पेंट की परत सही रखें ताकि पानी सीलन न कर सके। यदि कहीं से पेंट उखड़ रहा है या आपके घर की दीवार में दरारें हो तो उसको पहले ठीक करवाएं। सीलन को रोकने के लिए दीवारों पर वाटरप्रूफिंग करवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ड्रेनेज सिस्टम की सफाई:

drainage system

तीसरे नंबर पर आप अपने घर के आसपास के ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई करें। कचरे और पत्तियों के कारण ड्रेनेज ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे पानी जमा होने लगता है और ये न सिर्फ आपके घर के लिए नुक्सानदायक है बल्कि यह आपकी सहेत पर भी बुरा असर डालती है।

खिड़कियों और दरवाजों की सीलिंग:

windows and doors

इस बरसात के पहले आप अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों के चारों ओर की सीलिंग की जाँच करें। अगर कहीं से दरारें हैं या सीलिंग कमजोर हो रही है तो उसको तुरंत ठीक करवाएं। बरसात के पानी का अंदर आना घर को नुकसान पहुँचा सकता है।

बिजली के कनेक्शन्स की जाँच:

electricity connection maintenance

बरसात आने से पहले आप अपने घर में बिजली से जुड़ी समस्याओं को ठीक करवा लें। बरसात के मौसम में बिजली की समस्याएं भी आम होती हैं। बिजली के कनेक्शन्स और वायरिंग की ठीक से जाँच करवाएं। यदि कोई वायरिंग खुली हुई है या कनेक्शन कमजोर है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। क्योंकि ये आपके जीवन के लिए घातक हो सकती है।

पौधों का रख-रखाव:

plants care

इस बरसात के मौसम में सबसे जरुरी है कि आप अपने घर में रखे हुए पेड़ पौधे के रख रखाव का ध्यान रखें। गमलों में पानी जाम है तो उसको तुरंत निकालें ताकि मच्छरों का प्रकोप न बढ़े। पौधों की जड़ों को भी नियमित रूप से जांच करते रहें ताकि उन्हें सड़ने से बचाया जा सके। तो ये हैं कुछ खास टिप्स जो इस बरसात के मौसम में आपके घर को अस्त-व्यस्त होने से बचाते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...