बरसात में आपका घर न लगे अस्त-व्यस्त, इसलिए उसे इस तरह से करें मेंटेन! : House maintenance in monsoon
यदि आपने अपने घर की सही तरीके से देखभाल नहीं की है, तो इस मौसम में आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
House Maintenance in Monsoon: बेशक बरसात का मौसम का मौसम अपने साथ सुकून और ताजगी लाता है, लेकिन इसके साथ लेकर आता है कई सारी परेशानियां। जिसमें एक बड़ी चुनोती है अपने घर को ठीक रखना। यानी कि घर में अक्सर बरसात के मौसम में कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है और यदि आपने अपने घर की सही तरीके से देखभाल नहीं की है, तो इस मौसम में आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
जैसे: पानी के रिसाव, दीवारों पर सीलन, छतों का टपकना जैसी समस्याएं। लेकिन परेशानी की बात नहीं है, क्योंकि थोड़ी सी सावधानी और सही मेंटेनेंस के साथ आप अपने घर को इन समस्याओं से बचा सकते हैं। जिनके लिए कुछ खास टिप्स है, तो चलिए जानते हैं –
Also read : मॉनसून सीजन के लिए कैसे करें अपने घर को तैयार
छत की जाँच:

आप सबसे पहले अपने छत की जांच और मरम्मत बरसात से पहले करवाएं। कहीं से कोई टूट-फूट या दरार तो नहीं और अगर ऐसा है तो इसकी तुरंत मरम्मत कराएं। अगर आपके छत पर कूड़ा कचरा जमा है तो इसको तुरंत साफ करें ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। इसके अलावा, पानी की टंकी और पाइपलाइन की भी जाँच करें कि वे सही स्थिति में हैं या नहीं।
दीवारों का रख-रखाव:

छत के बाद नंबर आता है आपके घर की दीवारों को। दीवारों पर पेंट की परत सही रखें ताकि पानी सीलन न कर सके। यदि कहीं से पेंट उखड़ रहा है या आपके घर की दीवार में दरारें हो तो उसको पहले ठीक करवाएं। सीलन को रोकने के लिए दीवारों पर वाटरप्रूफिंग करवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
ड्रेनेज सिस्टम की सफाई:

तीसरे नंबर पर आप अपने घर के आसपास के ड्रेनेज सिस्टम की नियमित सफाई करें। कचरे और पत्तियों के कारण ड्रेनेज ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे पानी जमा होने लगता है और ये न सिर्फ आपके घर के लिए नुक्सानदायक है बल्कि यह आपकी सहेत पर भी बुरा असर डालती है।
खिड़कियों और दरवाजों की सीलिंग:

इस बरसात के पहले आप अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों के चारों ओर की सीलिंग की जाँच करें। अगर कहीं से दरारें हैं या सीलिंग कमजोर हो रही है तो उसको तुरंत ठीक करवाएं। बरसात के पानी का अंदर आना घर को नुकसान पहुँचा सकता है।
बिजली के कनेक्शन्स की जाँच:

बरसात आने से पहले आप अपने घर में बिजली से जुड़ी समस्याओं को ठीक करवा लें। बरसात के मौसम में बिजली की समस्याएं भी आम होती हैं। बिजली के कनेक्शन्स और वायरिंग की ठीक से जाँच करवाएं। यदि कोई वायरिंग खुली हुई है या कनेक्शन कमजोर है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। क्योंकि ये आपके जीवन के लिए घातक हो सकती है।
पौधों का रख-रखाव:

इस बरसात के मौसम में सबसे जरुरी है कि आप अपने घर में रखे हुए पेड़ पौधे के रख रखाव का ध्यान रखें। गमलों में पानी जाम है तो उसको तुरंत निकालें ताकि मच्छरों का प्रकोप न बढ़े। पौधों की जड़ों को भी नियमित रूप से जांच करते रहें ताकि उन्हें सड़ने से बचाया जा सके। तो ये हैं कुछ खास टिप्स जो इस बरसात के मौसम में आपके घर को अस्त-व्यस्त होने से बचाते हैं।
