मानसून की दस्तक के साथ केवल घर की दीवारों से ही नहीं बल्कि अलमारी के कोनों व कपड़ों से भी सीलन की दुर्गंध आने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए आप उपाय तो बहुत आज़माते हैं लेकिन वो कारगर नहीं हो पाते और आपको काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है। तो अगर आप भी ऐसे ही सीलन की दुर्गंध से परेशान हैं, तो इन उपायों को अपनाएं।
धोने के बाद निचोड़े ज़रूर
लगातार काफी दिनों तक धूप न निकलने के कारण कपड़े धूप में सूख नहीं पाते हैं और सीले से रह जाते हैं। इसलिए धुले हुए कपड़ों में से पानी को अच्छी तरह से निचोड़ लें ताकि वो पंखे की हवा में भी सूख सकें। वॉशिंग मशीन में कपड़ों को ड्रायर लगाकर भी आप उनका पानी निचोड़ सकती हैं।
धूप ज़रूर दिखाएं
ये तो संभव नहीं कि इस पूरे सीज़न में आप कपड़े केवल उसी दिन धोएं, जिस दिन धूप निकलें। पर हां ये ज़रूर कर सकती हैं कि जिस दिन धूप निकले, उस वक्त धुले हुए कपड़ों को धूप जरूर दिखा दें। धूप दिखाने से कपड़ों में चमक आएगी, बदबू मिट जाएगी साथ ही कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगे।
आयरन करें
धुले हुए कपड़ों में से सूखने के बाद भी सीलन की बदबू आ रही है तो उन्हें पहनने से पहले एक बार आयरन कर लें। बेहतर होगा कि पहने जाने वाले कपड़ों को एक रात पहले अच्छी तरह से आयरन करके पंखे के नीचे रख दें। जिससे कि आयरन की वजह से कपड़ों में से सीलन पूरी तरह से गायब हो जाए और पंखे के नीचे हवा में कपड़ों में सीलन का असर भी ना पड़े। क्योंकि अलमारी में दीवारों की सीलन के कारण भी कपड़ों से बदबू आने लगती है इसलिए आयरन करके कपड़ों को अलमारी में ना रखें।
एक्स्ट्रा कपड़े रखें
घर से ऑफिस और ऑफिस से घर में कई बार आप पूरी तरह भीग जाते हैं। इसलिए अपनी ऑफिस की ड्राअर में एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़ा रखें साथ ही हैंडबैग में डियोडरेंट ज़रूर रखें। भीगे हुए कपड़ों में बैठे रहने से बीमार होने का डर तो रहेगा ही साथ ही रैशिज़ की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा आपके पास से अजीब सी दुर्गंध भी आने लगेगी।
अलमारी से सीलन मिटाएं
कपड़ों वाली वॉर्डरोब से भी बारिश के मौसम में सीलन की बदबू आने लगती है। इसके लिए आठ-दस चॉक धागे में माला की तरह बांधे और उन पर कोई रूम फ्रेशनर छिड़क कर वॉर्डरोब के अंदर लटका दें। चॉक सीलन को सोखती है और उसमें डाला गया रूम फ्रेशनर अलमारी को खुशबूदार बना देगा। खुशबू के लिए अलमारी में ओडोनिल की टिकिया या फिर नेप्थलीन बॉल्स भी रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें –
20 आसान घरेलू नुस्खों से चमकेगा आपका किचन
अब आलू से चमकेगा बाथरूम और कॉफी पाउडर से दूर होगी बदबू
