Kala Dhaga Benefits : ज्योतिष शास्त्र में काले धागे को लेकर कई बातें बताई गई है। अक्सर आपने कई लोगों को हाथ, पैर, गले में काला धागा पहनते देखा होगा। यह धागा यूं ही नहीं बांधा जाता है इस काले धागे को बांधने के पीछे कई ज्योतिष और वैज्ञानिक कारण है। कुछ लोग तो इसे शौक में आकर पहन लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र में काला धागा पहनने का मतलब बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसका जीवन पर असर पड़ता है।
ज्योतिष दृष्टिकोण में ऐसा कहा जाता है की काले रंग का संबंध शनि देव से होता है। वहीं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऐसा कहा जाता है कि काला रंग गर्मी को अवशोषित करने वाला रंग होता है। साथ ही साथ यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। आज हम आपको इस लेख के द्वारा काला धागा पहनने का जीवन पर क्या असर पड़ता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं उनके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं।
Also read : घर के मंदिर में इस तरह करें पूजा-पाठ, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा: Worship Astro Tips
Kala Dhaga Benefits:शनि दोष से मुक्ति

जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है उन्हें काला धागा पहनने के बहुत लाभ मिलते हैं। काला धागा बांधने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली तमाम परेशानियां दूर हो जाती है। इतना ही नहीं पैर में काला धागा पहनने से आंखों की रोशनी भी मजबूत होती है।
बुरी नजर को करता है दूर
कई मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शरीर में कहीं भी काला धागा पहनने से बुरी नजर और बुरी शक्तियों से बचाव होता है। यहां तक की जिन लोगों के साथ बार-बार दुर्घटनाएं घटती है उन्हें विशेष तौर पर काला धागा पैर, हाथ या फिर कमर में जरूर पहनना चाहिए। काला धागा एक प्रकार का रक्षा सूत्र है जो दुर्घटनाओं से बचाता है।
पेट संबंधी समस्याएं होती है दूर
पैर या कमर में काला धागा बांधने से पेट संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है। काला धागा बांधने से कब्ज, लूज मोशन, कमजोर लीवर जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। यह मेटाबॉलिज्म को मजबूत करने में मदद करता है। साथ ही साथ यह मोटापे को बढ़ाने से रोकता है।
बच्चों को जरूर पहनाएं काला धागा

छोटे बच्चों को काला धागा जरूर पहनना चाहिए। इससे उन्हें बार-बार नजर नहीं लगती है, साथ ही साथ बार-बार बीमार होने से भी बचते हैं। बच्चों को काला धागा बांधने से उनके आसपास मंडरा रही बुरी शक्तियां दूर रहती हैं। इसके अलावा बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।
जानें, काला धागा पहनने का तरीका
काला धागा पहनने के लिए मंगलवार और शनिवार सबसे ज्यादा शुभ दिन माना जाता है। इस दिन काला धागा पहनने से शुभ फल की प्राप्ति होती है, इसे पहनने से पहले इसकी शाम को पूजा करें, काले धागे में नौ गांठे बांधे और फिर इसे पहन लें।
