गुलकंद के इन उपायों से जल्दी प्रसन्न होंगे शनि देव: Gulkand Remedies
Gulkand Remedies

Gulkand Remedies: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। जहां शनि देव की कृपा से व्यक्ति को सुखों की प्राप्ति होती है तो वहीं, कुंडली में शनि के मजबूत होने पर शुभ परिणाम मिलते हैं। शनि देव को प्रसन्न रखने का सबसे सरल मार्ग है उनकी श्रद्धा से पूजा, अच्छे कर्म करना और छोटे-छोटे कुछ ज्योतिष उपाय। इसी सिलसिले में जानते हैं शनि देव के लिए गुलकंद से जुड़े उपाय, जो आपको कुछ फायदे दे सकते हैं।

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए

Gulkand Remedies
Shani Dev

गुलकंद शनि को अति प्रिय है। ऐसे में पान के पत्ते पर गुलकंद रख कर शनि के चरणों में चढ़ाएं। 

शनि देव की कृपा पाने के लिए

सरसों के तेल के दीपक में थोड़ा सा गुलकंद मिलाकर जलाएं।  

शनि दोष से मुक्ति के लिए

काले बर्तन में दूध में गुलकंद घोलकर कौवे को खिलाएं। ऐसा 11 शनिवार तक करें। 

शनि के उच्च स्थान के लिए

मिट्टी के बर्तन में चीनी के साथ गुलकंद डालकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें। इसके साथ पीपल की परिक्रमा करने से भी लाभ की प्राप्ति होगी।

परेशानियों से मुक्ति के लिए

पांच पान के पत्तों थोड़ा सा गुलकंद रखकर रोजाना गाय को खिलाएं। 

नकारात्मकता दूर करने के लिए

गुलकंद का दान करें और लौंग के साथ रोजाना घर में गुलकंद जलाएं। 

हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए

गुलकंद को पांच सुपारी के साथ शनिवार के दिन हनुमान जी को अर्पित करें। 

नौकरी में तरक्की के लिए

नौकरी के स्थान पर लाल रंग की डिब्बी में थोड़ा सा गुलकंद अवश्य रखें। 

राहु का दुष्प्रभाव कम करने के लिए

गुलकंद को पान के पत्ते में लपेटें। पान के पत्ते को कपड़े में लपेटे। पोटली को घर के मुख्य द्वार पर टांगे। 

भगवान शिव का साथ पाने के लिए

Lord Shiva

शनिवार के दिन भगवान शिव को गुलकंद चढ़ाने से महादेव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होते हैं। 

नजर दोष उतारने के लिए

गुलाब की पंखुड़ियों के साथ थोड़ा सा गुलकंद लेकर बच्चे के ऊपर से उतारें और फिर उसे जला दें।