हाथ और पैरों में क्यों बांधते हैं काला धागा, जानें कारण और फायदे: Black Thread Benefits
Black Thread Benefits

Black Thread Benefits: ज्योतिष शास्त्र में हाथ और पैरों में काले धागे को बांधने के विशेष लाभ बताए गए हैं। हाथ और पैरों में काला धागा बांधने की बात सुनने में बहुत ही छोटी सी बात लगती है, लेकिन वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में इसे बहुत अधिक महत्व दिया गया है। हम सभी ने बहुत से लोगों को अपना हाथ और पैरों में काला धागा बांधे हुए देखा है।

विशेषकर छोटे बच्चों के हाथों और पैरों में काला धागा जरूर बांधा जाता है, ताकि बुरी शक्तियां बच्चों से दूर रहें। कुछ लोग खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा बांधते हैं तो कुछ लोग सिर्फ शौक के तौर पर काला धागा बांधते हैं। बुजुर्गों के अनुसार, कुछ लोगों के लिए काला धागा बांधना नुकसानदाई होता है। आज इस लेख के द्वारा हम जानेंगे कि हाथ-पैरों में काला धागा क्यों बांधा जाता है। साथ ही किन लोगों को काला धागा बांधने की मनाही है।

ग्रहदोषों को दूर करता है काला धागा

Black Thread Benefits of Vastu
Black Thread Benefits

ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि काले धागे को हाथ और पैरों में बांधने से कई तरह के नाड़ी रोग दूर होते हैं। दाहिने हाथ में काला धागा बांधने से कुंडली के ग्रहदोष दूर होते हैं। मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी या शनिदेव के मंत्रों से काले धागे को सिद्ध करके बांधने से यह हर तरह की बुरी नज़र से बचाता है। साथ ही किसी काम में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं।

कुंडली से राहु और केतु ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में काला धागा विशेष लाभदाई है। मान्यता है कि किसी मंदिर से लाए हुए काले धागे को गले में बांधने से सेहत अच्छी बनी रहती है। यदि घर में कोई बहुत बीमार होता है तो काले धागे पर हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति को पहनाने से उसकी सेहत में धीरे- धीरे सुधार होने लगता है।

काला धागा बांधने के नियम

black thread
Black Thread Rules

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शनिदेव को काला रंग बहुत पसंद है। इसलिए काले धागे को हमेशा शनिवार के दिन ही बांधना चाहिए तभी इसका पूरा लाभ प्राप्त होता है। काले धागे में गांठ लगाकर ही उसे हाथ या पैर के अंगूठे में बांधना चाहिए। साथ ही काले धागे को दो, चार या छः के घेरे में बांधना चाहिए। जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में दूसरे रंग के धागे को बांधने की भूल न करें।

इन राशि वालों को काला धागा बांधने की मनाही

वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि मेष और वृश्चिक राशि के लोगों को अपने हाथ पैरों और गले में काला धागा पहनने से बचना चाहिए। इन राशियों के लोगों पर काले धागे का विपरीत असर होता है। क्योंकि मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है और मंगल का रंग लाल होता है। इसलिए काले धागे को पहनने से मंगल का ग्रहदोष उत्पन्न होता है। जिससे घर में गृहक्लेश, मानसिक अशांति और आर्थिक हानि होती है।

यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra