Bathroom Vastu Dosha
Bathroom Vastu Dosha

घर के बाथरूम को बनाना चाहते हैं खूबसूरत, तो फॉलो करें ये खास टिप्स

घर को खूबसूरत और सुंदर बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। वहीं, घर की सजावट के अलावा आपको अपने बाथरूम की साफ-सफाई और डेकोरेशन पर ध्यान देना चाहिए। बाथरूम को हम साफ- सुथरा तो रखते हैं, लेकिन कई लोग समय ना होने के कारण इसे सजा नहीं पाते हैं।

Bathroom Decoration Tips: घर को खूबसूरत और सुंदर बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। वहीं, घर की सजावट के अलावा आपको अपने बाथरूम की साफ-सफाई और डेकोरेशन पर ध्यान देना चाहिए। बाथरूम को हम साफ-सुथरा तो रखते हैं, लेकिन कई लोग समय ना होने के कारण इसे सजा नहीं पाते हैं।अगर आपके घर का बाथरूम हमेशा गंदा दिखता है, तो इससे घर की खूबसूरती पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस तरह के कुछ टिप्स अपनाकर घर के बाथरूम को मिनटों में लग्जरी लुक दे सकती हैं।

अपने घर के बाथरूम को खूबसूरत लुक देने के लिए सबसे पहले आप अपने बाथरूम की दीवारों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पेंट करा सकते हैं। बाथरूम की दीवारों के लिए आप हल्का रंग चुन सकते हैं। लाइट कलर आपके बाथरूम को रॉयल लुक देंगे।

लाइटिंग बाथरूम सुंदर बनाने के लिए सबसे जरुरी चीज है। अगर आपके बाथरूम में सही तरीके का लाइटिंग नहीं है तो आप अपने बाथरूम को कितना भी क्यों ना सजा लो आपका बाथरूम खूबसूरत नहीं दिखेगा। आप एलईडी स्ट्रिप लाइट्स का भी इस्तेमाल अपने बेडरूम की सजावट के लिए कर सकती है।

लग्जरी बाथरूम में गंदगी और सामान इधर- उधर इसलिए नहीं फैला होता है क्योंकि लोग स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहती हैं तो आपको स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहिए।

Install lights around the mirror
Install lights around the mirror

बाथरूम को रॉयल लुक देने के लिए आप बड़ा मिरर लगवा सकते हैं। मिरर के चारों ओर लाइट्स लगाकर आप बाथरूम को और शानदार बना सकते हैं। फ्लोरिंग के लिए आप मार्बल, ग्रेनाइट, सिरेमिक या वुडन फ्लोरिंग का चुनाव कर सकते हैं। यह बाथरूम की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

बाथरूम को लग्जरी बनाने में वुडन फर्नीचर आपकी काफी मदद करेगा। आप बाथरूम की दीवार पर छोटे-छोटे हरे पौधे रख सकते हैं, इससे बाथरूम खूबसूरत दिखेगी। आप एक आरामदायक बाथ टब लगा सकते हैं, एक हाई-क्वालिटी शावर हेड लगाएं, सॉफ्ट और हाई-क्वालिटी टॉवल का उपयोग करें।

Put a beautiful doormat
Put a beautiful doormat

बाथरूम के गेट के बाहर आप खूबसूरत पायदान भी रख सकते हैं। इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप अपने बाथरूम को खूबसूरत और लग्जरी बना सकते हैं, ताकि जब भी घर पर आएं मेहमान बाथरूम यूज करने जाएंगे, तो आपके बाथरूम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

बाथरूम को लग्जरी बनाने के लिए आप वॉशरूम में छोटे-छोटे पौधे, गमले रख सकते हैं, जो आपके वॉशरूम को लग्जरी लुक देगा। आप इन्हें साइड में एक ट्रे में रख सकते हैं। आपको ऐसे पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें सूरज की धूप के बिना अंदर रखा जा सके।

Use wallpaper
Use wallpaper

बाथरूम में अक्सर टाइल्स लगे होने के कारण इसमें पानी के दाग पड़ जाते हैं। इसलिए आप अपने बाथरूम में वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका बाथरूम तो आकर्षक दिखेगा ही साथ ही इस पर पानी के दाग भी नहीं जमेंगे।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...