सपने
Bad Dream Effects Credit: istock

Bad Dreams – जब हम गहरी नींद में सो रहे होते हैं और दिमाग में कोई विचार चल रहा हो तब सपने दिखाई देते हैं। सपना आना एक प्राकृतिक और सामान्‍य प्रक्रिया है। लेकिन सपनों का अपना एक मतलब भी होता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले सपने कई बार हमें भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का संकेत भी देते हैं। कई बार सपने हमें घटने वाली बुरी घटनाओं के बारे में भी सचेत करते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र में सपनों के अलग-अलग मतलब बताए गए हैं। अगर आपको बार-बार बुरे सपने आ रहे हैं या सपने में कोई बुरी चीज दिख रही है, तो सावधान होने की जरूरत है। हम आपको सपने में दिखने वाली चीजें और उनके संभावित असर के बारे में आज यहां बताने जा रहे हैं।

गर्भपात है अशुभ संकेत

लोगों को आते हैं बुरे सपने
Unsccessful Dream

अगर आपको सपने में बार-बार किसी महिला का गर्भपात होता हुआ दिख रहा है, तो सावधान हो जाइए। यह भविष्‍य में आपकी योजनाओं के विफल होने की ओर इशारा करता है। यह जल्‍दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण होने वाले पछतावे का भी संकेत है। ये सपना अपने किसी प्रियजन के साथ अनिष्‍ट घटना घटित होने का भी संकेत हो सकता है।

हत्‍यारा दिखना है गंभीर चेतावनी

अगर आपको सपने में बार-बार कोई हत्‍या करते हुए या किसी हत्‍यारे का चेहरा दिखाई पड़ रहा है तो आपको सजग होने की जरूरत है। सपने में हत्‍यारे का दिखना एक गंभीर चेतावनी है। इस सपने को देखने वाले व्‍यक्ति के लिए मतलब है कि वह अपने व्‍यक्तित्‍व का कोई भाग मिटाने की कोशिश कर सकता है। यह सपना इस बात का भी संकेत है कि आप किसी के बारे में अनिष्‍ट सोच रहे हैं।

मृत्‍यु का दिखना

लोगों को आते हैं बुरे सपने
Fearful Dream

सपने में किसी की मृत्‍यु होते हुए दिखना अच्‍छा नहीं समझा जाता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सपने में मृत्‍यु का दिखाई पड़ने का मतलब है कि आपके जीवन में परेशानी आने वाली है और आपको जीवन में कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

भूत या आत्‍मा का दिखना

सोते समय सपने में अगर आपको कोई भूत या आत्‍मा का सपना आता है तो इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्‍द किसी बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

घोड़े से गिरता देखना

लोगों को आते हैं बुरे सपने
Bad Dream

अगर आप सपने में खुद को घोड़े से गिरता हुआ देखते हैं तो यह आपके करियर में परेशानियां आने का संकेत हो सकता है। अगर आप सपने में बंद नाला देखना, बिल्‍ली देखना, सूखे जंगल या सूखे पेड़ देखना भी आपके करियर या बिजनेस के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है।

कैंची चलाते देखना

सपने में खुद को ही कैंची चलाते देखना, या कैंची चलते देखना, किसी को थप्‍पड़ मारते हुए देखना दांपत्‍य जीवन और रिश्‍तों के लिए अशुभ माना गया है। इस तरह के सपने बार-बार आने का मतलब है कि आपके प्रेम या वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी मुश्किल आने वाली है। ऐसे सपने आने पर आपको संयम के साथ काम लेना चाहिए।

बाढ़ या गंदा पानी दिखना 

लोगों को आते हैं बुरे सपने
Ashubh Dream

अगर आप बाढ़ या गंदे पानी को सपने में देखते हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है। अगर आप सपने में डूबता हुआ देखते हैं तो ये भी एक अशुभ संकेत होता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार इस तरह के सपने आपके जीवन में किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकते हैं। सपने में समुद्र का दिखना भी अशुभ माना गया है। अगर आप सपने में बार-बार समुद्र देख रहे हैं तब आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना का प्रयास करना चाहिए। क्‍योंकि बार-बार सपने में समुद्र का दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपका किसी के साथ वाद-विवाद में फंस सकते हैं।

Leave a comment