पूर्व मुखी घर के वास्तु के बारे में ज़रूरी बातें
पूर्वमुखी घर या प्लॉट वास्तु सम्मत घर बनाने के लिये ज्यादा अच्छा और आसान हो जाता हैI ये दिशा परिवार को मान सम्मान दिलाता है I
Vastu For East Facing House: पूर्व दिशा सूर्य की दिशा है, जहाँ सूर्य उदय होता हैI इस दिशा को हर कार्य के लिये शुभ माना गया हैI सूर्य हमें जीवन, प्रकाश, ऊर्जा सब देता हैI वास्तु में पूर्व दिशा को महत्वपूर्ण माना गया हैI अगर आप पूर्वमुखी घर बनाने का सोच रहें है या आपने कोई जमीन खरीद रखी है, जो पूर्वमुखी हैं, तो ये आपके लिये बहुत अच्छा है क्योंकि पूर्वमुखी घर या प्लॉट वास्तु सम्मत घर बनाने के लिये ज्यादा अच्छा और आसान हो जाता हैI ये दिशा परिवार को मान सम्मान दिलाता है I
हालांकि सिर्फ पूर्वमुखी घर होने से सब कुछ अच्छा नहीं हो जाता, बल्कि पूर्वमुखी घर में सब कुछ वास्तु अनुसार निर्माण हो, तो घर शुभ परिणाम देते हैंI परिवार में रहने वाले लोग आर्थिक, सामाजिक तौर पर तरक्की करते हैंI दिशा सही होने के बावजूद भी अगर घर में वास्तु दोष है, तो इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ते हैं I
चलिये जानते हैं पूर्वमुखी घर को वास्तु सम्मत बनाने के लिये हमें किन नियमों का पालन करना चाहिए।
प्रवेश द्वार

अगर आपने पूर्वमुखी प्लॉट लिया है, तो उसके प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्व दिशा के मध्य में करेंI दायें या बाएं प्रवेश द्वार ना बनवाएं I
पूजा घर

घर चाहे किसी दिशा में आप बनवाएं, लेकिन पूजा घर हमेशा ईशान कोण में ही बनवाएंI पूर्व दिशा के घर में भी आप पूर्वी ईशान में पूजा घर स्थापित कर सकते हैंI
किचन

किचन को आग्नेय यानि दक्षिण पूर्व दिशा में बनवाएI अगर आपके पास दक्षिण पूर्व में जगह नहीं है, तो दूसरी वैकल्पिक दिशा उत्तर पश्चिम दिशा में किचन का निर्माण कराएंI
बेडरूम

अगर आपका घर दो बेडरूम वाला है, तो मास्टर बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम और बच्चों या गेस्ट रूम का निर्माण उत्तर-पश्चिम दिशा में करेंI
बाथरूम

पूर्वमुखी घर में बाथरूम का निर्माण पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में करें I दक्षिण पश्चिम में बाथरूम का निर्माण कभी भी ना करेंI
सीढ़ियाँ

सीढ़ियाँ आप दक्षिण मध्य या पश्चिम में बना सकते हैंI वास्तु में ये दिशा सीढ़ियों के लिये सबसे उपयुक्त दिशा मानी गई हैI अगर इस दिशा में जगह नहीं है, तो आग्नेय या उत्तर पश्चिम में सीढ़ियों का निर्माण करा सकते हैंI
पार्किंग

आप घर बना ही रहे हैं तो अपने कार,बाइक के लिये पार्किंग भी बना लेI पूर्वमुखी घर के लिये पार्किंग की सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पूर्व हैI अगर आपके पास उत्तर पश्चिम में जगह है, तो ये दिशा भी पार्किंग के लिये उपयुक्त है I
अंडर ग्राउन्ड वाटर टैंक

पूर्वमुखी घर के लिये अंडर वाटर टैंक हमेशा उत्तर पूर्व में ही यानि ईशान में ही बनवाए I
घर का रंग

पूर्व सूर्य की दिशा है, तो आप अपने घर के लिये हल्के रंगों को ही चुने I
गार्डन और घर की ढलान

पूर्वमुखी घर के लिये गार्डन अगर पूर्व और उत्तर में हो तो अच्छा हैI ये दिशा जितना हल्का और हरियाली वाला होगा उतना ही सौभाग्य सूचक होगाI घर में ढलान हमेशा उत्तर और पूर्व की तरफ हो ना की दक्षिण और पश्चिम में हो I
उम्मीद है ये वास्तु टिप्स आपको अपने घर के निर्माण में मदद करेंगे और अपने घर को वास्तु सम्मत बनाने के लिये किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें I
