आजकल अनेक कंपनियां आपके घर के लिए पर्सनल डिजाइन कंसल्टेशन उपलब्ध कराती हैं। इंटीरियर डिजाइनरों की यह टीम आपका सपनों का घर आपकी जरूरत इच्छा और अभिलाषा के अनुरूप ही डिजाइन करती है।  इनकी डिजाइनिंग में फिक्स्ड फर्नीचर, मॉड्युलर यूनिट्स, किचन, वॉल डिजाइन, फ्लोरिंग से लेकर पेंट इत्यादि की सर्विसेज भी शामिल होती हैं।

यह कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए जगह-जगह पर स्थित अपने शोरूम्स में शॉप द लुक सेक्शन भी उपलब्ध कराती हैं, जहां ग्राहक अपनी जरूरत, थीम और बजट के अनुसार अपने लिविंग रूम, बेड रूम, किचन और स्टडी रूम के डिजाइन्स का चुनाव कर सकते हैं। 

 

 

 

स्टूडियो अपार्टमेंट का एक अनोखा अंदाज- बैड के पीछे की वॉल पूरे रूम को अलग लुक दे रही है जहां एब्स्टेक्ट वॉल पेंटिंग एक नये ट्रेंड को दर्शा रही है।

 

बेडरूम का एक भव्य रूप जिसकी खासियत है सामान रखने के लिए अनोखी स्पेस वाला डिजाइनर बेड और अलग-अलग तरह की डिजाइनर रैक्स।

 

 

पैपरफ्राई बीस्पोक के शॉप द लुक सेक्शन से लिया गया कैमल लाइवली-डुप्लैक्स फ्लैट के ब्राइट कैमल कलर्ड लिविंग रूम का खूबसूरत डिजाइन।

 

कंटेम्परेरी बैडरूम का एक अलग और अनोखा रूप, वुडन फ्लोरिंग और बैड के पीछे वॉल पेंटिंग बैडरूम को एक अलग रूप देने में कामयाब हुए हैं।

 

 

स्टूडियो अपार्टमेंट का कॉमन ट्रेंड- लो राइज बेड, डाइनिंग टेबल और वन हाईलाइटेड वॉल।

 

 

 कंटेम्परेरी लिविंग रूम डिजाइन, जिसमें लिविंग रूम के ही साथ माड्यूलर किचन और डाइनिंग टेबल का बेहतरीन समावेश दिखाई दे रहा है।

 

 

कुछ ऐसा होना चाहिए बच्चों का कमरा – रूम को  लाइट कलर देते हुए स्टडी, बैड और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स को इस तरह अरेंज किया जाए।

 

 

पैपरफ्राई बीस्पोक के शॉप द लुक सेक्शन का बोहेमियाना ट्राइब- डाइनिंग टेबल, वॉल डेकोर, शोकेस रैक जैसे आइटम्स रूम के लुक में अनोखा ड्रामा पेश कर रहे हैं।

 ये भी पढ़ें-

DIY: घर सजाने के लिए ऐसे करें फ्यूज बल्ब का इस्तेमाल –

अपनी कला से सजाएं घर

घर सजाने में आपकी मदद करेंगे ये मोबाइल एप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।