लाइफ इंश्योरेंस लेने जा रही हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान: Life Insurance Tips
Life Insurance Tips Credit: shutterstock

Life Insurance Tips: अपने लिए जीवन बीमा पॉलिसी यानी लाइफ इंश्‍योरेंस लेना वास्‍तव में एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. यह कोई आसान खरीदारी नहीं है जिसे बिना सोचे-समझे ले लिया जाए. अलग-अलग लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी अलग-अलग लाभ प्रदान करती हैं. ये व्‍यक्ति की जरूरत को ध्‍यान में रखकर बनाई जाती है. लाइफ इंश्‍योरेंस कराने से कई फायदें हैं जिनका लाभ परिवार या आप पर आश्रित लोगों को मिलता है. यदि आप लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदने का मन बना चुकी हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है. जल्‍दबाजी में ली गई पॉलिसी से कई बार नुकसान हो सकता है. चलिए जानते हैं लाइफ इंश्‍योरेंस लेने से पहले किन बातों का ध्‍यान रखा जाना जरूरी है.

अपनी बीमा जरूरतों का करें आकलन

Life Insurance Tips
Valuation Is Important Credit: istock

परिवार की आय में आपका क्‍या योगदान है और आपकी आय पर कितने लोग आर्थिक रूप से निर्भर हैं. क्‍या ऐसा कुछ है जिस पर आपका परिवार आपकी अकाल मृत्‍यु के बाद खर्चों को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए निर्भर हो सकता है. इन सवालों के जवाब से आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको कितने कवरेज की जरूरत है. किसी ऐसे बीमा एजेंट से परामर्श करें जो आपको लाइफ इंश्‍योरेंश प्रोडक्‍ट के बारे में जानकारी दे सके. साथ ही ऐसे व्‍यक्ति से परामर्श करें जो आपकी आवश्‍यकताओं का मूल्‍यांकन करने में मदद कर सके. असिसमेंट एक्‍सरसाइज में ये सुनिश्‍चित करना चाहिए कि आपके द्वारा खरीदी गई जीवन बीमा कवर की राशि आपकी मृत्‍यु के बाद आपके परिवार को पर्याप्‍त वित्‍तीय सुरक्षा प्रदान करती है या नहीं. सबकी डिटेल जानकारी हासिल करें.  

पॉलिसी को करें कम्‍पेयर

Compare Benefits
Compare Benefits Credit: istock

पॉलिसी खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी को कम्‍पेयर करना न भूलें. यदि आम टर्म प्‍लान खरीदने का मन बना रहे हैं तो 95 प्रतिशत से अधिक क्‍लेम रेश्‍यो वाली कंपनी का चुनाव करें. इसके अलावा कंपनी किसी दुर्घटना में कितना बोनस दे सकती है इसकी भी जांच करलें.

ऐसा कवर चुनें जिसे अफॉर्ड कर सकें

Money Planning
Money Planning Credit: istock

अपनी जीवन बीमा आवश्‍यकताओं का आकलन करने के बाद, यह निर्धारित करें कि वार्षिक प्रीमियम के संदर्भ में आपकी लागत कितनी होगी. जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले जांच लें कि क्‍या आप पूरी पॉलिसी अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. यदि आपकी बीमा आवश्‍यकता बड़ी है तो बचत-सह-सुरक्षा योजना का चुनाव करना गलत होगा. आपके लिए टर्म इंश्‍योरेंस पॉलिसी सही रहेगी क्‍योंकि ये सस्‍ती होती है और आपका इसका प्रीमियम भी आसानी से भर पाएंगे. बीमा खरीदने का पहला लक्ष्‍य सुरक्षा होना चाहिए.

अपनी बीमा पॉलिसी के भविष्‍य का करें मूल्‍यांकन

Future valuation
Future valuation Credit: istock

अपनी पॉलिसी की शर्तों को सही ढंग से समझने के लिए अपने इंश्‍योरेंस एजेंट की मदद लें.ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन-कौन सी चीजें पॉलिसी में कवर नहीं होंगी. इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले हर छोटी सी छोटी चीज का पता होना जरूरी है. कहीं ऐसा न हो जाए कि जरूरत के समय पॉलिसी आपको धोखा दे दे.

बीमा कंपनी के क्‍लेम सेटलमेंट हिस्‍ट्री को करें चेक

लाइफ इंश्योरेंस
clam statement history Credit: istock

हम बीमा पॉलिसी इसलिए खरीदते हैं कि भविष्‍य में जरूरत के समय इंश्‍योरेंस कंपनी वादे के अनुसार लाभ का भुगतान करे. जैसे कोई बीमा कंपनी आपकी बीमा योग्‍यता की पुष्टि करती है, ठीक उसी तरह आप जीवन बीमा कंपनी के क्‍लेम भुगतान रेश्‍यो की जांच करें. इसे आप ऑनलाइन रिसर्च कर आसानी से जान सकते हैं. IRDAI भी अपनी वेबसाइट पर क्‍लेम से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराता है. बीमा कंपनी कुछ दावों को निरस्‍त भी कर सकती है इसलिए आपको इसके पीछे के कारणों को पता करना चाहिए. कितना बीमा सुरक्षा खरीदना है और किससे खरीदना केवल यह जानना पर्याप्‍त नहीं है. महत्‍वपूर्ण है कि युवावस्‍था में बीमा खरीदना ज्‍यादा जरूरी है ताकि आप उचित ढंग से बीमित हो सकें. 

Leave a comment