Home Decor Tips: दुखी होने की जरूरत नहीं है, घर छोटा है तो क्या हुआ उसे बड़ा दिखाना बहुत आसान है। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने छोटे से घर को बड़ा और स्टाइलिश दिखा सकते हैं। घर की लाइटिंग, सही रंग, फर्नीचर का प्लेसमेंट ही नहीं कुछ डेकोर एक्सेसरीज घर को ऑर्गनाइज्ड दिखाने में मदद मिलती है। तो चलिए देखते हैं आप कैसे घर के लुक को बदल सकते हैं।
हल्के और न्यूट्रल रंगों का इस्तेमाल करें
दीवारों और छत के लिए हल्के रंग चुनें जैसे सफेद, क्रीम, हल्का ग्रे, या पेस्टल शेड्स। ये रंग घर को खुला और हवादार महसूस कराते हैं। डार्क कलर से कमरे छोटे लगते हैं।
मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर चुनें
छोटे घर के लिए ऐसे फर्नीचर का चयन करें जो एक से ज्यादा काम कर सके, जैसे: स्टोरेज वाला बेड या सोफा-बेड, वॉल फोल्डिंग टेबल स्टूल जिनके अंदर स्टोरेज हो, मॉड्यूलर फर्नीचर शामिल हैं।
मिरर का कमाल

बड़ी दीवार पर एक बड़ा मिरर लगाने से घर अधिक विशाल लगता है। मिरर रिफ्लेक्शन से कमरा ज्यादा रोशनीदार और खुला महसूस होता है।
स्मार्ट लाइटिंग का इस्तेमाल करें
प्राकृतिक रोशनी अधिक से अधिक आने दें। हल्की और गर्म रोशनी वाले लैम्प और LED स्ट्रिप्स घर को बड़ा और आकर्षक दिखाते हैं।
वर्टिकल स्टोरेज अपनाएं
फर्श पर जगह बचाने के लिए वर्टिकल स्पेस का उपयोग करें। दीवारों पर शेल्फ लगाएं। छत तक ऊंचे कैबिनेट्स बनवाएं। बेड के नीचे स्टोरेज स्पेस का उपयोग करें।
कम फर्नीचर और मिनिमल डेकोर अपनाएं
बहुत ज्यादा फर्नीचर और डेकोर से घर भरा हुआ लगेगा, इसलिए मिनिमलिस्ट अप्रोच अपनाएँ। केवल जरूरी चीजों को रखें और ऑर्गेनाइज़ करें।
ट्रांसपेरेंट फर्नीचर का ट्रेंड
ग्लास या ऐक्रेलिक से बने टेबल और चेयर घर को हल्का और खुला महसूस कराते हैं। ये देखने में भी मॉडर्न लगते हैं और जगह बचाते हैं।
फ्लोरिंग और दीवारों का सही चुनाव
चौड़ी पट्टी वाले फ्लोरिंग डिज़ाइन घर को बड़ा दिखाते हैं। वर्टिकल लाइन्स वाले वॉलपेपर ऊंचाई का एहसास दिलाते हैं। हल्के और बड़े फ्लोर टाइल्स इस्तेमाल करें।
सही पर्दे और फैब्रिक का चयन

हल्के और ट्रांसलूसेंट पर्दे चुनें, जिससे प्राकृतिक रोशनी अंदर आए। दीवारों के रंग से मिलते-जुलते पर्दे लगाएँ ताकि कमरा बड़ा लगे। हैवी फैब्रिक से बचें, क्योंकि ये स्पेस को छोटा दिखाते हैं।
ओपन लेआउट डिजाइन अपनाएं
अगर संभव हो तो ओपन किचन और लिविंग रूम डिजाइन रखें। इससे घर में खुलापन रहेगा और जगह बड़ी लगेगी।
दरवाजों और खिड़कियों का स्मार्ट इस्तेमाल करें
घर में स्लाइडिंग दरवाजों का उपयोग करें, जो कम जगह घेरते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। खिड़कियों को खुला और हल्के पर्दों से सजाएँ, ताकि घर में नेचुरल लाइट भरपूर आए और स्पेस बड़ा लगे। शीशे वाली खिड़कियाँ और दरवाजे लगवाएँ, जिससे रोशनी का विस्तार हो और घर खुला लगे।
तो देखा आपने? घर का साइज मायने नहीं रखता, बल्कि उसे संवारने का अंदाज ही असली जादू करता है! जब सही रंग, रोशनी और स्मार्ट डिज़ाइन साथ आते हैं, तो छोटा घर भी बड़ा और आकर्षक दिख सकता है। तो अब वक्त है अपने घर को सिर्फ चार दीवारों से एक खूबसूरत एहसास में बदलने का।
