Get Rid of Ants: गर्मियों में बाथरूम और किचन में लाल-काली छोटी-बड़ी चींटियां आना आम बात है। लेकिन जमीन, स्लैब या दीवार पर एक के पीछे एक लाइन बनाकर चलती ये चीटियां परेशानी का सबब भी बन जाती हैं। स्लैब पर कभी खाना गिर जाए या फिर कोई मीठी चीज की बूंद तक गिर जाए, बस ढेरों चीटियां उस पर अटैक कर देती हैं। कई बार तो ये आपको चुपके से काट भी लेती होंगी जिससे खुजली या हल्की सूजन जैसी समस्या हो जाती है। अगर आप भी चीटियों से निजात पाना चाहते हैं तो यहां हम कुछ उपाय बता रहे हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ उपाय अमल में ला सकती हैं-
घर को साफ-सुथरा रखें

चींटियां एक गंदे और अस्वच्छ वातावरण में आसानी से बढ़ सकती हैं। इसलिए. आपको अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए। आप अपने घर के हर कोने को साफ करें। अपने बर्तनों को स्वच्छ रखें और आपके घर में जमा कचरे को नियमित रूप से फेंकते रहें।
सतहों को साफ करें
चींटियां अपने अंडे और बच्चों को साफ करने के लिए सतहों पर अधिक आकर्षित होती हैं। इसलिए आपको अपने घर के सभी सतहों को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। इसलिए लिए आप फ्लोर क्लीनर या घरेलू चीज़ों से सतहों को साफ कर सकती हैं।
भोजन सामग्री को स्टोर करें
भोजन सामग्री खुले रखने से चींटियों को आसानी से प्रवेश मिल जाता है। इसलिए, खाद्य सामग्री को ज्यादा समय तक बिना परतों या खुले बर्तनों में नहीं रखना चाहिए। खाद्य सामग्री को कैबिनेट में एयर टाइट डिब्बों में बंद करके रखना चाहिए। पका हुआ भोजन अगर बच जाता है तो उसे यथाशीघ्र फ्रिज में रखना चाहिए।
अपनाएं घरेलू नुस्खे

अगर आप भी गर्मियों में चीटियों की समस्या से परेशान हैं तो नीचे दिए गए कुछ घरेलू नुस्खों का उपयोग करके चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
शहद और नींबू का रस-एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालकर चींटियों की जगहों पर छिड़कें।
नींबू- लगाएं तो पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर साफ करें। नींबू की एसिटिक गंध से चीटियां दूर भागती हैं। नींबू के छिलके को उस जगह रख सकती हैं, जहां चीटियां आ रही हैं।
सफेद वेनेगर-स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और वेनेगर लेकर अच्छी तरह मिलाएं और प्रभावित जगह पर स्प्रे करें। पानी में वेनेगर मिलाकर पोछा लगाए, इसकी गंध से चींटियां भाग जाती हैं। इसके अलावा चींटियों के छेंदों में वेनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर डाल दें।
संतरे का छिलका– साइट्रिक एसिड से भरपूर संतरे के छिलकों को ऐसी जगह रख दें जहां चीटियां आती हैं। चीटियों को इसकी गंध बर्दाश्त नहीं होती। इसलिए वहां से चली जाती हैं। आप छिलकों को सुखाकर बारीक पीस लें। तैयार पाउडर को पानी में मिलाकर दीवारों पर भी स्प्रे कर सकते हैं।
हल्दी पाउडर– जहां भी चींटियों का झुंडदिखे, ऊपर से हल्दी पाउडर छिड़कना असरदार है। आप हल्दी और फिटकरी के बारीक पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर प्रभावित जगहों पर छिड़क दें।
नमक-चींटियां नमक से भागती हैं। घर के कोने के पास या जहां चीटियां आती हैं वहां नमक छिड़क दें। नमक को पानी में मिलाकर उबाल लें और नमक वाले पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के प्रवेश द्वार, या जहां से चीटियां आ सकती हैं, पर स्प्रे कर दें। नमक को पोछे वाले पानी में मिलाना फायदेमंद है।
लाल मिर्च– जिन जगहों पर चींटियां ज्यादा दिखाई दें, वहां थोडी-सी लाल मिर्च छिड़क दें। इसकी तीक्ष्णता से वे भाग जाएंगी।
बोरेक्स पाउडर और चीनी का घोल– आधा कप पानी में एक चम्मच बोरेक्स पाउडर और दो चम्मच चीनी मिलाएं। तैयार घोल में रूई के 2-3 फाहे डुबो कर प्लेट में निकाल लें। बाकी बचे घोल को उनके ऊपर डाल दें।प्लेट को उस जगह रखें जहां चींटियां आती हैं। चीनी की वजह से चींटियां प्लेट में आ जाएंगी, लेकिन बोरिक एसिड की वजह से प्लेट में ट्रेप हो जाएंगी।
दालचीनी का पाउडर और तेल– चींटियां दालचीनी की गंध बर्दाश्त नहीं कर पातीं। जहां चींटियां ज्यादा आती हैं, दालचीनी पाउडर सीधे छिड़क सकते हैं। दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करना भी फायदेमंद है।
बेकिंग सोडा और पिसी चीनी– एक-एक चम्मच बेकिंग सोडा और पिसी चीनी को अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को किचन की दीवारों, शेल्फ में बने चींटियों के छेद में भरें और उनके रास्ते में छिड़कें। चींटियां इस पाउडर को चखते ही भाग जाएंगी।
कपूर– कपूर की गंध चींटियों को पसंद नहीं होती। जहां भी चींटियां हो वहां कपूर के टुकड़े रख दें। रसोई के बाॅक्स में भी कपूर रखना फायदेमंद है।
कैरोसिन या मिट्टी का तेल-इसे सीरिंज के माध्यम से चीटियों के घर में डाल दें या जहां से चींटियां आती हैं वहां स्प्रे कर दें। इससे चींटियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
तेज गंध वाली रखें चीज़ें-जिस जगह चीटियां ज्यादा आती हैं, वहां लौंग, पुदीना, तेजपत्ता, लहसून जैसी चीजें रसोई की शेल्फ या बाॅक्स में रखें। लेमन युक्लिप्टस, नीमए टी ट्री, पेपरमिंट ऑयलइन्हें पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं। इनकी गंध को चीटियां बर्दाश्त नहीं कर पातीं और वहां से चली जाती हैं।
लौंग या नीम के पत्ते– एक बर्तन में लौंग या नीम के पत्ते भरकर उसे अपने किचन या बाथरूम में रखें। इससे चीटियां दूर रहेंगी।
लिक्विड साबुन और बेकिंग सोडा– स्प्रे बोतल में एक कप पानी, दो चम्मच लिक्विड साबुन और एक चम्म्च बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। चींटियो से प्रभावित जगहों पर स्प्रे करें।