बारिश के दिनों में चींटियां की परेशानी बहुत ज्यादा हो जाती है। चींटियों के घर में होने से कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उसमें भी अगर चींटियां किचन में हो तो और परेशानी की बात है क्योंकि चींटियां अपने साथ बैक्टीरिया भी साथ लेकर चलती है, जो खुले में रखे खाने को भी दूषित करती है। चींटियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत-सी कीटनाशक दवाईयां भी उपलब्ध हैं, लेकिन इससे फायदा होने के जगह नुकसान भी हो सकता है। किचन वैसे भी खाना तैयार करने वाले एरिया होता है और यहां कीटनाशक का इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। साथ ही, जिन घरों में बच्चे होते है, वहां तो इसका ज्यादा खतरा हो सकता है। आइए किचन में चींटियों से छुटकारा पाने के लिए जानें 5 घरेलू नुस्खे। इनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है, जरूर ट्राय कीजिए:

विनेगर

विनेगर मतलब सिरका जो कि घरेलू नुस्खों में बहुत काम आता है। व्हाइट विनेगर और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं और जहां भी चींटियां हो रही है, उस जगह पर दिन में दो से तीन बार पोंछा लगाएं। ऐसा करने से आप देखेगें कि चींटियां कही भी दिखाई नहीं देगी। ऐसा कहा जाता है कि चींटियों को विनेगर की गंध पसंद नहीं है इसलिए जैसे ही विनेगर का पोंछा लगाते हैं इसकी गंध के कारण चींटियां नहीं आती है।

खट्टे फलों के छिलके

फल खाकर जिन छिलकों को हम फेंक देते हैं, उन छिलकों की मदद से हमेशा के लिए चींटियों से छुटकारा पा सकते है। घर में जहां कहीं भी चींटियों का झुंड दिखाई दें, वहां पर खट्टे फल के छिलके चींटियों के झुंझ के पास रख दें। खट्टे फल जैसे संतरा, नीबू आदि के छिलके रखने पर कुछ देर में ही चींटियां उस जगह से गायब हो जाएगी। यह नुस्खा सस्ता, सुंदर और बहुत ही सरल तरीका है।

तेजपान के पत्ते और लौंग

इस उपाय के लिए 4-5 तेजपान के पत्ते और 6-7 लौंग लें। एक छोटे बर्तन में तेजपान का पत्ता और लौंग रखकर दोनों को जलाकर पूरे घर में इसका धुंआ कर दें, क्योंकि तेजपान के पत्ते और लौंग खुशबू बहुत ज्यादा तेज रहती है तो इसकी गंध से घर की सारी चींटियां भाग जाएगी। यह नुस्खा एक बार जरूर अपनाएं बहुत पुराना और टिकाऊ नुस्खा है।

कपूर

कपूर का उपयोग पूजा में ही किया जाता है, लेकिन आज आप जानेंगे कि कपूर से चींटियां कैसे भगाई जाती है। घर में जहां कहीं भी चींटियां हो, उस जगह पर कपूर रखें। चींटियों को कपूर की गंध बिलकुल भी पंसद नही इसलिए जहां पर कपूर रहता है, वहां चींटियां नहीं आती।

हल्दी और फिटकरी

चींटियों को घर में आने से रोकने के लिए हल्दी और फिटकरी पाउडर बहुत अच्छा उपाय है। यह उपाय काफी हद तक कारगर है। एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच फिटकरी पाउडर दोनों को लेकर अच्छे मिलाकर घर में सभी जगह पर छिड़के जहां पर चींटियां आती है, खासतौर पर किचन में क्योंकि यह किचन में खाने के सामान को दूषित कर देती है और वही खाना खा लेने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है।

कजरी तीज पर बनाएं 5 तरह के सत्तू के लड्डू, जानिए रेसिपी

वर्टिकल गार्डन या ग्रीन वॉल के बारे में सोच रहे हैं, तो ये 6 आइडियाज़ काम के हो सकते हैं