गर्मी के मौसम में इन घरेलू चीजों से करें पेस्‍ट कंट्रोल, तुरंत मिलेगा कीड़ों से छुटकारा: Household Pest Control
Household Pest Control

Household Pest Control:  चाहे चीटियां और कॉकरोच हों या मकडि़यां और खटमल, गर्मी के मौसम में हर घर को कभी न कभी इन कीड़े-मकौड़ों का सामना करना ही पड़ता है। ये कीड़े न केवल देखने में गंदे लगते हैं बल्कि पेट संबंधी बीमारियां भी फैलाते हैं। वैसे तो आजकल अधिकतर लोग घर में पेस्‍ट कंट्रोल कराने लगे हैं लेकिन इसके हाई चार्ज के कारण इसे हर बार कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। गर्मी का मौसम आते ही यदि आप भी कीड़े-मकौड़ों का सामना करते हैं तो कुछ आसान से उपाय अपनाकर इनसे लंबे समय के लिए छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्‍यकता भी नहीं पड़ेगी। कुछ घरेलू चीजों से ही इफेक्टिव पेस्‍ट कंट्रोल सामग्री तैयार की जा सकती है। चलिए जानते हैं सिंपल लेकिन इफेक्टिव कीटनाशक दवाओं (Home Remedies For Insects) के बारे में।

Also read:वास्तु अनुसार कैसा हो आपका किचन

एसेंशियल ऑयल

Household Pest Control
Essential oil

एसेंशियल ऑयल जैसे कि लैवेंडर, पिपरमिंट, स्‍पीयरमिंट और नीलगिरी की खुशबू हवा को ताजा करने और मूड को बेहतर बनाने के अलावा, धूल के कण और खटमल को नियंत्रित करने का काम भी बखूबी कर सकते हैं। चूंकि ये ऑयल आमतौर पर कंसनट्रेटेड रूप में पाए जाते हैं, तो आप इसकी कुछ बूंदों को पानी के साथ मिलाकर उपयोग में ले सकते हैं। इस मिश्रण को सोफा, बेड, कालीन, मैच और किचन कैबिनेट में छिड़क सकते हैं। इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा मिल जाएगा।

नमक

Salt
Salt

चीटियों और पिस्‍सुओं से छुटकारा पाने में मदद करने के लिए नमक एक बहुत ही उपयोगी सामग्री हो सकती है। चींटियों को घर में आने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियों के आसपास नमक छिड़क दें। पिस्‍सू आमतौर पर कालीन के चारों ओर लटकते हैं, इसलिए इन कीटों को दूर करने के लिए कालीन और आसन पर सीधे नमक छिड़क सकते हैं। इसके अलावा पिस्‍सू को कंट्रोल करने के लिए बारीक पिसी हुई मेहंदी का भी छिड़काव कर सकते हैं।

विनेगर

vinegar
Remove color stains with white vinegar

सिरका यानी विनेगर प्रकृति के सबसे अच्‍छे क्‍लींजर में से एक है और चींटियों व फलों पर लगी मक्खियों को दूर रखने का सबसे बेस्‍ट प्रोडक्‍ट है। वास्‍तव में, सिरके की तेज गंध चींटियों को पीछे हटाती है और उन्‍हें घर से दूर कर देती है। साथ ही, यह फल पर बैठी मक्खियों को आकर्षित करता है और उन्‍हें फंसाने के लिए चारे के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। विनेगर को पानी के साथ मिलाकर छिड़का जा सकता है। इसके अलावा इसे पौंछे के पानी में डालकर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

नींबू

lemon
lemon juice

नींबू और नींबू का रस एक इफेक्टिव क्‍लींजर है जो मकडि़यों, चींटियों और स्‍नेल को दूर रखने में मदद कर सकता है। आमतौर पर मकडि़यों को सिट्रस पसंद नहीं होता और यदि आप प्रभावित क्षेत्र पर इसका छि़ड़काव करते हैं तो वे आपके घर से दूर चले जाएंगे। चूंकि नींबू का रस कंसनट्रेटिड होता है, तो आप इसे पानी के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे खिड़की के शीशे और चौखट के चारों ओर स्‍प्रे कर सकते हैं।

पुदीना

Mint
Mint

पुदीना यानी मिंट एक बहुत ही उपयोगी इंग्रीडिएंट्स में से एक है, जो विभिन्‍न प्रकार के कीटों को दूर भगाता है। ये मक्खियों, मच्‍छरों और चींटियों जैसे कीटों की परेशानियों को दूर रखता है। इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को अपनी खिड़कियों, दरवाजों और किसी भी ऐसी जगह पर रख सकते हैं, जहां से आपको लगता है कि कीड़े घर में आते हों। ये न केवल कीड़ों को दूर रखता है बल्कि घर में फ्रेश खुशबू भी बिखेरता है।

बेकिंग सोडा

Baking Soda
Baking Soda

बेकिंग सोडा कॉकरोच के खिलाफ एक आजमाया और परखा हुआ उपाय है। बेकिंग सोडा को यदि पाउडर शुगर के साथ मिलाकर प्रयोग किया जाता है तो ये कॉकरोच और खटमल से छुटकारा दिला सकता है। इसे प्रयोग में लेने के लिए आपस में मिक्‍स करलें और जहां अधिक कीड़े-मकौड़े आते हों वहां इसे छिड़क दें। इस मिश्रण से बहुत जल्‍द कीड़े मर जाते हैं।

Leave a comment