घर में बढ़ गया है कॉकरोच का आंतक, ऐसे पाएं छुटकारा: Get Rid of Roaches
Get Rid of Roaches

Get Rid of Roaches: अगर घर की ठीक से सफाई ना की जाए, तो कई तरह के कीडे-मकौड़े आने लगते हैं। इन कीड़ों का घर में आना सीधे तौर पर बीमारियों को दावत देने के समान है। अक्सर घर में कॉकरोच का आतंक सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। ये देखने में तो बुरे होते ही हैं, साथ ही ये अपने पीछे गंदगी भी छोड़ जाते हैं। ये बर्तनों और खाने को भी गंदा कर देते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

कॉकरोच किचन के सिंक और नालियों में अपना घर बना लेते हैं, जिस कारण इन्हें छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में-

Get Rid of Roaches: गर्म पानी और बेकिंग सोडा आएगा काम

Get Rid of Roaches
Get Rid of Roaches by Baking Soda Credit: istock

एक बर्तन में पानी को अच्छे से गरम कर लें और उसमें 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिला लें। अब इस घोल को कॉकरोच की छिपने वाली जगहों पर डाल दें। सिंक और नाली में इस घोल को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर के बाद सभी कॉकरोच अपने आप नाली और सिंक से बाहर निकलकर मरने लगेंगे। इस उपाय को कुछ दिन आजमाएं, इससे घर के सभी कॉकरोच भाग जाएंगे।

बेकिंग सोडा और चीनी

Soda and Sugar
Baking Soda and Sugar

बेकिंग सोडा में चीनी को मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें। इस स्प्रे को घर के उन सभी हिस्सों में छिड़के, जहां कॉकरोच का आतंक है। इसे स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद सभी कॉकरोच खुद ही मरने लगेंगे।

नीम का तेल करेगा असर

कड़वी नीम कीटनाशक की तरह भी काम करती है। इसकी तेज गंध कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिए बहुत ही असरदार है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में नीम के तेल को पानी के साथ मिलाकर भरें। इस स्प्रे को कॉकरोच के ऊपर और कॉकरोच जहां छिपते हों उन जगहों पर छिड़क दें। ये बहुत ही असरदार उपाय है।

तेज पत्ता आएगा काम

Bay Leaf
Get rid of roaches-bay leaf

खाने का फ्लेवर बढ़ाने के लिए तो आपने तेज पत्ते का इस्तेमाल जरूर किया होगा। ये तेज पत्ता घर से कीड़े-मकौड़ों का सफाया करने के लिए भी बहुत असरदार है। अलमारी या रसोई के कोनों में जहां भी कॉकरोच नजर आते हों वहां तेज पत्ते रख दीजिए। इसके अलावा तेज पत्ता पानी में उबालकर स्प्रे बोतल में भरकर उसे कॉकरोच वाली जगहों पर छिड़क सकते हैं। ये बहुत ही आसान नुस्खा है।

खीरे से कॉकरोच भगाएं

Cucumber
Cucumber

बहुत से लोग ये नहीं जानते कि खीरे की मदद से भी कॉकरोच की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। खीरे की सुगंध कॉकरोच को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती और कॉकरोच खीरों से दूर भागते हैं। ऐसे में घर के जिन हिस्सों में कॉकरोच हैं, वहां खीरे के टुकड़े रख दें या खीरे का रस छिड़क दें।

यह भी पढ़ें | आमिर खान के न्यूट्रिशनिस्ट से जानें शकरकंद कैसे है बच्चों के लिए लाभकारी

अगर आप भी कॉकरोच के बढ़ते आतंक से परेशान हो चुके हैं, तो इन हैक्स को आजमाकर आप गंदे कॉकोच को घर से बहुत ही आसानी से भगा सकते हैं। ये नुस्खे आपके बहुत काम आने वाले हैं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...