घर में चीटियों से है परेशान तो इन टिप्स की लें मदद: Get Rid of Ants
Get Rid of Ants

घर में चीटियों से है परेशान तो इन टिप्स की लें मदद: Tips and Tricks

अगर आपके भी घर में हर समय चीटियां घूमती रहती है, तो आप इन टिप्स की मदद से चीटियों को भगा सकते है।

Get Rid of Ants: अक्सर घरों में मिठी चीजों पर ज्यादा चीटियां लगती है। छोटे बच्चे अगर कुछ खाकर फर्श पर गिरा देते है, उन पर चीटियां लग जाती है। खासकर किचन में खाने- पीने की चीजों पर चीटियां ज्यादा लगती है। इस वजह से मूड खराब हो जाता है। ऐसे में फिर किचन में काम करने का भी दिल नही करता है। कई लोग चीटियों को भगाने के लिए दवाई भी लाते है। लेकिन उससे भी खास कोई फर्क नही पड़ता है। अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने वाले है, जिसकी मदद से आप चीटियां मिनटों में भगा सकते है, तो चलिए जानते है।

Also read: घर में चींटियों ने कर दिया है परेशान तो इन छह तरीकों से इस्तेमाल करें पुदीने का तेल

चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आप साबुन के पानी का इस्तेमाल कर सकते है। इससे किचन में मौजूद चीटियां भाग जाएंगी। इसके लिए आप साबुन और पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब एक कपड़ा इस मिश्रण में भीगो लें। फिर किचन काउंटर और फूड कंटेनर को इस गीले कपड़े से पोछ लें। साबुन के पानी से साफ करने से चीटियां फर्श और दीवारों पर भी नहीं दिखेंगी।

Get Rid of Ants
Use turmeric to drive away ants

अगर आपके किचन में कही भी लाल चीटियां दिख रही है। आप इन्हें भगाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है। हल्दी में ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते है, जिसके कारण चीटियां भाग जाती है। इसके लिए आपको जहां भी चीटियां दिखें। उस जगह पर हल्दी का पाउडर छिड़क दें। ऐसे करने से आपके घर और किचन में मौजूद चीटियां भाग जाएंगी।

चीटियों को भगाने के लिए आप सफेद विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा विनेगर डालकर मिला लें। फिर इस स्प्रे को जहां- जहां चीटियां आती हो, उस जगह पर इस मिश्रण से स्प्रे कर दें। इस स्प्रे से आपके घर और किचन में मौजूद चीटियां भाग जाएंगी।

use sugar

सामग्री

  • चीनी का पाउडर
  • बोरेक्स पाउडर
  • पानी

विधि

  • इस टिप्स को करने के लिए आप सबसे पहले 1 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 चम्मच चीनी का पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब एक कॉटन बॉल को इस मिश्रण में डिप कर लें। फिर एक प्लेट में ऐसे ही 4- 5 कॉटन बॉल डिप करके रख दें।
  • ऐसा करने से सारी चीटियां इस प्लेट में लग जाएंगा। ये चीटियों को भगाने का सबसे आसान तरीका है।