दवाई के खाली रैपर का करें घर की साज सजावट में प्रयोग: Medicine Wrapper Uses
Expiry Medicine Wrapper Uses

Medicine Wrapper Uses: आज के समय में हर घर में दवाइयों की दुकान खुली ही रहती है क्योंकि बीमारियां ही इतनी हो गई हैं की घर में किसी न किसी व्यक्ति की दवाइयां आती ही रहती हैं। दवाई अगर बच जाती है या फिर उसका प्रयोग करने के बाद उनका रैपर जो होता है उन्हें हम बरबाद कर देते हैं लेकिन इनका प्रयोग आप घर की साज सजावट के लिए कर सकते हैं। ऐसा सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह बात सच में काफी लाभदायक हो सकती है। आइए जानते हैं कैसे आप दवाई के खाली रैपर को साज सजावट के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

Also read: घर में लगाएं ये पौधे, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी: Plants for Attract Money

बनाएं फ्लावर पॉट

Medicine Wrapper Uses
Flower Pot

सबसे पहले आपको घर में रखे किसी भी खाली प्लास्टिक के कंटेनर को लेना है। इसे पूरी तरह से एक एल्यूमीनियम फॉयल से कवर कर दीजिए। अब दवाई के खाली रैपर को लें और इसे पीछे से प्रेस कर दें ताकि यह उभर सके। अब हॉट गन ग्लू की मदद से इस पैकेट के चारों ओर ग्लू लगाएं। रैपर को कंटेनर के नीचे की ओर राउंड शेप में चिपकाना शुरू करें। एक एक करके रैपर से पूरे कंटेनर को चिपका लें। कुछ देर तक अपने हाथों से इसे प्रेस करें। अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर गोल्डन स्प्रे करें।

आप अपने मन के अनुसार किसी भी रंग को चुन सकते हैं। अब इसे सुखाने के लिए 5 मिनिट तक धूप में रख दें। अब केवल दवाई के रैपर से ही आपका फ्लावर पॉट बन कर तैयार है जिसमें आप का अतिरिक्त किसी भी तरह का कोई खर्चा नहीं लगा है। इसे आप सजावट के तौर पर किसी टेबल या फिर गेट की एंट्रेंस पर रख सकते है। इसमें एक सुंदर सा आर्टिफिशियल फूल रख दें और फिर सब को अपनी की हुई कलाकृति से चौंका दे। यह देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक लगेगा।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...