रेगिस्तान के बीच एक ख़ूबसूरत शहर

इस जगह का महत्व इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि यह धार रेगिस्तान के बीच बसा एक बहुत ही ख़ूबसूरत शहर है।

Jaisalmer Me Ghumne ki Best Jagah: गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैलसमेर हमारे देश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। यह स्थान हमेशा से ही अपने पर्यटन स्थलों की वजह से प्रासंगिक रहा है। इस जगह का महत्व इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि यह धार रेगिस्तान के बीच बसा एक बहुत ही ख़ूबसूरत शहर है। इस जगह के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ इसकी भौगोलिक स्थिति इसे देश के बाकी पर्यटन स्थलों से अलग बनाती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको जैसलमेर के साथ साथ अन्य सभी पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहे हैं। 

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
जैसलमेर किला- Jaisalmer fort 1.9
सैम सैंड ड्यून्स- Sam sand dunes45
डेजर्ट नेशनल पार्क – Desert national park48.5
गड़ीसर झील – Gadisar Lake1.2
सलीम सिंह की हवेली – salim singh haveli1
पटवा की हवेली – Patwa haveli1.3
तनोट माता मंदिर – Tanot mata temple123
जैन मंदिर – Jain Temple1.9
व्यास छत्री जैसलमेर – Vyas chhatri jaisalmer3.4
मंदिर पैलेस जैसलमेर – Mandir palace jaisalmer2.7
कुलधरा गाँव जैसलमेर – Kuldhara Village 25.5
बड़ा बाग जैसलमेर – Bada Bagh13.9
सुरा गेट जैसलमेर – Surya Gate 1.5
थार हेरिटेज म्यूजियम – Thar Heritage Museum3.8
खाबा किला जैसलमेर – Khaba Fort 34
अकाल वुड फॉसिल पार्क  – Akal Wood fossil Park 17.3
लोध्रुवा जैसलमेर – Lodurva 9
नथमल की हवेली – Nathmal Haveli 1.5
बाडमेर किला – Barmer Fort157.6
सम विलेज में सफारी  – Sam Village45
20+ जैसलमेर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Jaisalmer Me Ghumne ki Best Jagah
Jaisalmer fort

जैसलमेर घूमने वाले सैलानियों की सबसे पहली इच्छा जैसलमेर किला घूमने की रहती है। इस किले का निर्माण 12वीं शताब्दी में राव जैसल ने करवाया था जोकि एक भाटी राजपूत शासक थे। जैसलमेर किला पीले बलुआ पत्थर से निर्मित एक विशाल किला है। इस किले के अंदर राज महल के साथ कई हवेलियां स्थित है जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग आते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Sam sand dunes
Sam sand dunes

जैसलमेर को सिर्फ जैसलमेर किले ही नहीं बल्कि कई अन्य कारणों से भी जाना जाता है। जैसलमेर आने वाले यात्री मुख्य शहर घूमने के बाद शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित सैम सैंड ड्यून्स देखने के लिए जाते हैं। यह शहर के बिल्कुल बाहरी हिस्से में स्थित अपने व्यापक टीलों, लुभावनी चोटियों और गहरे गर्तों के साथ साथ जीव और ऊँट सफारी के लिए जाना जाता है। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Desert national park
Desert national park

यह प्राचीन रेगिस्तानी वन्य जीव अभयारण थार रेगिस्तान के बिल्कुल बीचोंबीच स्थित है। इस जगह पर आकर यदि यहाँ के पारिस्थितिकी तंत्र और वन्य जीवन के बारे में जानने चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर में आप घूमने के साथ साथ तरह तरह के जीव जंतुओं को भी देख और समझ सकते हैं। इस जगह पर आकर आप कई तरह के प्रवासी पक्षियों का दीदार कर कर सकते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Gadisar Lake
Gadisar Lake

गड़ीसर झील जैसलमेर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह जैसलमेर आने वाले सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इस जगह पर ज़्यादातर लोग शांति और सकून की तलाश में आते हैं। इस जगह पर कई मंदिर भी स्थित हैं। लोग इस जगह पर अपनी धार्मिक आस्था के लिए भी आते हैं। सर्दियों के दौरान इस जगह पर आते हैं तो आपको कई तरह के देशी और विदेशी पक्षी भी देखने को मिल जाएँगे। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

salim singh haveli
salim singh haveli

सलीम सिंह की हवेली को लोग इसकी ख़ूबसूरत बनावट और वास्तुकला के लिए जानते हैं। जैसलमेर घूमेने वाले सैलानी 17वीं शताब्दी में बनी इस जगह पर आते ही आते हैं और इसकी बनावट और नक़्काशी को देखकर मुग्ध हो जाते हैं। इस हवेली में एक मोर के आकर की बहुत ही ख़ूबसूरत मेहराबदार छत है जिसकी वजह से इसे जैसलमेर की विशिष्ट हवेलियों में गिना जाता है। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Patwa haveli
Patwa haveli

पटवा की हवेली जैसलमेर भी सलीम सिंह की हवेली की ही तरह से जैसलमेर की एक बहुत ही प्रसिद्ध हवेली है। इस हवेली की बनावट और वास्तुकला बहुत ही ख़ूबसूरत और प्रभावी है। यह हवेली 19वीं सदी के एक व्यापारी ने बनवायी थी जोकि गुमान चंद पटवा के समृद्ध इतिहास को उजागर करती है। 

प्रवेश शुल्क 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Tanot mata temple
Tanot mata temple

तनोट माता मंदिर के दर्शन के बिना जैसलमेर की यात्रा अधूरी मानी जाती है। इसलिए जैसलमेर आने वाले ज़्यादातर सैलानी इस जगह पर भी जाने की इच्छा रखते हैं। यह जगह जैसलमेर मुख्य शहर से तक़रीबन 150 किलोमीटर की दूरी पर लोंगेवाला के युद्ध स्थल के क़रीब स्थित है। यह मंदिर एक बहुत ही मान्यता प्राप्त मंदिर है जोकि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद दिलाता है।

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Jain Temple
Jain Temple

जैसलमेर किले के अंदर जैन मंदिरों का एक बहुत जी सुंदर समूह है। ऐसा बताया जाता है कि इन मंडियों का निर्माण 12वीं और 15वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। इन जैन मंदिरों से दिलवाड़ा शैली की वास्तुकला की झलक मिलती है जिसे देखने के लिए देश के कोने कोने से सैलानी जैसलमेर आते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Vyas chhatri jaisalmer
Vyas chhatri jaisalmer

व्यास छत्री जैसलमेर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह रेत के टीलों के बीच में बनी राजस्थान की एक चमत्कार और विशिष्ट वास्तुकला के लिए जानी जाती है। यह छत्री ऋषि व्यास को समर्पित है जिन्होंने महान हिंदू महाकाव्य महाभारत की रचना की थी। जिसकी वजह से इस जगह का धार्मिक महत्व बहुत ज़्यादा है। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Mandir palace jaisalmer
Mandir palace jaisalmer

मंदिर पैलेस जैसलमेर को एक अद्भुत शिल्प कौशल के उदाहरण के रूप में देखा जाता है। इस मंदिर पैलेस में आपको एक से बढ़कर एक अलंकृत बालकनियाँ, छतरियाँ और नक्काशीदार दीवालों का दीदार होता है। यही वजह है कि जैसलमेर की यात्रा पर आने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं और 9वीं और 10वीं शताब्दी के मध्य बनी इस ख़ूबसूरत संरचना को देखना पसंद करते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Kuldhara Village

कुलधरा गाँव जैसलमेर के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। जैसलमेर घूमने आने वाले यात्रियों के लिए यह सबसे बड़ा आकर्षण है। जैसलमेर घूमने के लिए आने वाले यात्री इस जगह पर जाते ही जाते हैं और इस जगह से जुड़े इतिहास और कहानियों की सत्यता को जानने समझने की कोशिश करते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Bada Bagh
Bada Bagh

बड़ा बाग जैसलमेर एक बहुत ही ख़ूबसूरत और लोकप्रिय जगह है जोकि मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यही वजह है कि देश दुनिया के कोने कोने से जैसलमेर घूमने के लिए आए सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं और इस जगह की ख़ूबसूरती को देखकर मुग्ध हो जाते हैं। इस बाग में आज भी आपको 16वीं से 20वीं सदी के मध्य बनी शाही परिवारों की कई कब्रें देखने को मिल जाती हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Sura Gate
Sura Gate

सुरा गेट जैसलमेर किले के प्रवेश द्वारों में से एक द्वार है। यह एक संकरा और संकीर्ण द्वार है जिसे किले के अंदर अचानक होने वाले हमलों से बचाने के लिए बनाया गया था। वर्तमान में यह जैसलमेर का एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय आकर्षण के तौर पर विकसित हो चुका है। 2वीं शताब्दी में बना यह नक्काशीदार वास्तुकला का एक बहुत ही सुंदर उदाहरण है। इस जगह पर सैलानी आते ही आते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Thar Heritage Museum
Thar Heritage Museum

संग्रहालय किसी भी जगह के बारे में जानकारी के सबसे बड़े संग्रह होते हैं। यह उस जगह के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को बहुत ही बख़ूबी बयान करते हैं। थार हेरिटेज संग्रहालय भी प्राचीन वस्तुओं का एक बहुत ही ख़ूबसूरत संग्रह है जोकि थार रेगिस्तान की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास को बयान करता है। यह कई प्राचीन लोक कलाओं, संगीत वाद्ययंत्र, जीवाश्म और उपकरणों को संरक्षित करता है। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Khaba Fort
Khaba Fort

जैसलमेर में स्थित खाबा किला को राजस्थान पर्यटन की एक डरावनी जगह के तौर पर जाना जाता है। यह क़िला कभी पालीवाल ब्राह्मणों के द्वारा बसाया गया था। इस जगह पर लगभग दो सौ सालों तक उन्होंने राज किया और वर्तमान में पूरी तरह से वीरान पड़ा है। जिसकी वजह से इससे तरह तरह की डरावनी कहानियाँ जुड़ गई हैं। इस जगह पर सर्दियों के मौसम में लोग फ़ोटोग्राफ़ी के लिए जाते हैं। इस जगह पर यदि आपका जाने का विचार बाँट है तो इस जगह पर स्थित छोटे संग्रहालय का भी दौरा करना चाहिए। 

प्रवेश शुल्क 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Akal Wood fossil Park
Akal Wood fossil Park

जैसलमेर आने का यदि आपका विचार बनता है तो तमाम जगहों को घूमने के साथ साथ आपको अकाल वुड फॉसिल पार्क भी जाना चाहिए और इस जगह की प्राचीन जीवंतता को देखना तो बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। बताया जाता है कि यह जीवाश्म पार्क लगभग 180 मिलियन वर्ष पहले एक जंगल हुआ करता था। अकाल वुड फॉसिल पार्क में आपको विभिन्न तरह की चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Lodurva
Lodurva

लोध्रुवा प्राचीन काल में जैसलमेर की राजधानी थी जिसकी वजह से इस जगह का पर्यटन के साथ साथ एक बहुत बड़ा एतिहासिक महत्व भी है। यह जगह वैसे जैसलमेर के ऑफबीट डेस्टिनेशन में गिनी जाती है। यदि आपको शहर से बाहर की कोई जगह देखनी है तो इस जगह पर जा सकते हैं। इस जगह का मुख्य आकर्षण जैन मंदिर हैं जोकि दिलवाड़ा शैली की वास्तुकला को ज़ाहिर करते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Nathmal Haveli
Nathmal Haveli

नथमल की हवेली को जैसलमेर का छिपा हुआ रत्न बताया जाता है जिसे अक्सर सैलानी नज़रअंदाज कर देते हैं। यह एक बहुत ही शानदार हवेली है जोकि अपनी बनावट और वास्तुकला के लिए जानी जाती है। यह पारंपरिक भारतीय हवेली आपको एक साथ राजस्थानी, राजपूत और इस्लामी वास्तुकला के दीदार कराती है। इस जगह पर आकार आप इस हवेली की ख़ूबसूरत नक़्काशी को देख सकते हैं। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Barmer Fort
Barmer Fort

बाड़मेर जैसलमेर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक बहुत ही सुंदर जगह है जोकि अपनी भगोलिक स्थिति और कई अन्य कारणों के लिए जानी जाती है। लेकिन इस जगह का सबसे बड़ा आकर्षण इस जगह पर स्थित क़िला है। यह किला एक पर्यटन स्थक के साथ समृद्ध सांस्कृतिक केंद्र भी है, जो अपने स्थानीय त्योहारों, पारंपरिक हस्तशिल्प और वास्तुकला के लिए जाना जाता है। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Sam Village
Sam Village

सम विलेज को वैसे तो अपने रेत के टीलों की वजह से जाना जाता है। लेकिन इन बदलते रेत के टीलों को देखने का जो आकर्षण है वह कैमल सफ़ारी से आता है। इस जगह पर आने के बाद आप काठी की यात्रा करने से कभी नहीं बच सकते हैं। थार के इस रेगिस्तान में ऊँट की ऊबड़-खाबड़ सवारी का जो मज़ा है वह बहुत ही लाजवाब होता है। इस साहसिक खेल का आपको मज़ा लेना चाहिए। 

इस जगह पर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

एक पर्यटन स्थल होने के कारण जैसलमेर में पूरे साल भर सैलानियों की भीड़ रहती है। लेकिन सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर फरवरी के बीच का होता है। इस दौरान यहां का मौसम ठंडा और सकून देने वाला होता है, जिसकी वजह से पर्यटक बहुत ही अच्छे अपनी पसंद की जगहों को देख और घूम सकते हैं। कुछ लोग इस जगह पर मानसून में भी आना पसंद करते हैं। 

हवाई जहाज से– जैसलमेर का नज़दीकी हवाई अड्डा जोधपुर में स्थित है जहां पर बहुत ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। आप जोधपुर से जैसलमेर आसानी से पहुंच सकते हैं। 

सड़क मार्ग से– जैसलमेर देश भर के हाइवे और सड़कों से जुड़ा हुआ है। इस जगह पर आप सार्वजनिक अथवा निजी वहाँ से पहुंच सकते हैं। 

ट्रेन से– जैसलमेर के लिए रेलवे मार्ग एक आसान जरिया है। जैसलमेर में स्थित रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न शहरों से अच्छी तरीके से जुड़ा हुआ है। 

सम- धनना रोड, पुलिस लाइन, किशन घाट, जैसलमेर, राजस्थान 345001

1, होटल कॉम्प्लेक्स, जोधपुर बाड़मेर लिंक रोड, जैसलमेर, राजस्थान 345001

एसपीएल – 1 रीको इंडस्ट्रीयल एरिया, शिप ग्राम, जैसलमेर, राजस्थान 345001

FAQ |

जैसलमेर घूमने में कितना दिन लगता है?

जैसलमेर आप 3 से 4 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

जैसलमेर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 10000-15000 रूपए में जैसलमेर आराम से घूम सकते हैंI

जैसलमेर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर फरवरी के बीच का होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे जैसलमेर में कहाँ रहना चाहिए?

जैसलमेर में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय जैसलमेर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

जैसलमेर में आप रात में घूमने के लिए कई जगहें हैं। आप यहाँ के रेत के टीलों आदि जगहों पर घूम सकते हैंI रात में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में जैसलमेर में क्या कर सकते हैं?

जैसलमेर में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात में घूम सकते हैं, कैम्पिंग कर सकते हैं। साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध राजस्थानी व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...