Tips for feeding roses in pots
Tips for feeding roses in pots

Gardening Tips In Hindi: बहुत से लोगों को घर में खूबसूरत पौधे लगाने और गार्डनिंग का बहुत शौक होता है, लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी कई बार पौधों पर फूल नहीं आते। इसकी वजह से काफी निराशा होती है।

यह भी देखे-प्रेग्नेंसी में कैमोमाइल टी पीने से म‍िलते हैं ये 6 फायदे, डाइट में करें शामिल: Chamomile Tea Benefits

अगर आफ भी उन लोगों में से हैं, जो गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो आपको अपने मिनी गार्डन में गुलाब के फूल जरूर लगाने चाहिए। इससे आपके प्यारे से गार्डन की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। आप चाहती हैं कि आपके गुलाब के पौधे पर ढेरों फूल खिलें, तो इसके आप कुछ आसान टिप्स की मदद ले सकते हैं।

अपने घर में पड़ी कुछ चीजों को इस्तेमाल करके आप अपने गमले में फूलों का ढेर लगा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शानदार गार्डनिंग टिप्स के बारे में।

अंडों से बना फर्टिलाइजर

Fertilizer made from eggs
Fertilizer made from eggs

घर में लगा पौधा फूल नहीं दे रहा है, तो इसके पीछे एक कारण आपके गमले की मिट्टी में कैल्शियम की कमी हो सकती है। ऐसे में आपको मिट्टी की कैल्शियम की मांग को पूरा करना होगा। इसके लिए आपको अंडों के छिलकों को धोकर सुखा लेना है।

इसे क्रश करके इसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को मिट्टी में मिला लें। आप महीने में एक बार ये ट्राई कर सकते हैं। इससे जल्द आपका पौधा गुलाब के फूल से भर सकता है।

कॉफी का फर्टिलाइजर आएगा काम

coffee fertilizer

गुलाब के पौधे को नाइट्रोजन से भरपूर मिट्टी की जरूरत होती है। ऐसे में इसके लिए कॉफी ग्राउंड्स बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर साबित हो सकता है। इस उपाय के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, केवल आपको कॉफी ग्राउंड्स को अपने गमले की मिट्टी में मिला लेना है।

इसे बहुत ज्यादा ना मिलाएं, एक छोटे पौधे के लिए 1 टेबल स्पून कॉफी ग्राउंड्स काफी होगा। इसे आप हर 15-20 दिन के गैप में मिट्टी में मिला सकते हैं।

प्याज का पानी खिलाएगा फूल

Plants For Health
Plants For Health-Rose Plant

अगर हर कोशिश कर लेने के बाद भी आपका गुलाब का पौधा फूल देने का नाम नहीं ले रहा है, तो आपको प्याज के पानी का नुस्खा जरूर आजमाना चाहिए। ये एक ऐसा फर्टिलाइजर है जो मिट्टी में कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पर असर करता है और कम से कम खर्च और मेहनत में बहुत अच्छा फर्टिलाइजर बन जाता है।

प्याज और लहसुन के छिलकों को 1 बाल्टी पानी में 3 दिनों के लिए रखें। अब इस पानी को मिट्टी में डालें। इसे आप हर महीने में एक बार आजमा सकते हैं। इससे मिट्टी को फास्फोरस, नाइट्रोजन और अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते हैं।

गुलाब के पौधे की देखभाल के लिए क्या करें?

Gardening Tips
Gardening Tips

अगर आप चाहते हैं कि आपका पौधा फूलों की अधिक पैदावार दे, तो इसके लिए आपको उसकी देखभाल करनी होगी। कुछ टिप्स से आप अपने पौधे की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।

  • हर साल पौधे की रूट ट्रिमिंग जरूर करें। इस दौरान रूट्स को थोड़ा सा साफ करके वापस से पॉट में डालें।
  • फूलों वाले पौधों की प्रूनिंग करना भी बहुत ही जरूरी है। अपने गुलाब के पौधे को हर 15 दिन में जरूर थोड़ा-थोड़ा छांटते रहें।
  • मिट्टी के मॉइश्चर का ध्यान रखें, लेकिन ज्यादा गीली भी ना रखें।
  • पौधों को कीड़ों से बचाकर रखें। इसके लिए पेस्टिसाइड या नीम का तेल जरूर इस्तेमाल करें।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...