Aging
Tulsi Face Pack for Aging

बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों की समस्या होना तो आम है, लेकिन कई बार स्किन की सही से देखभाल ना करने की वजह से भी रिंकल्स उम्र से पहले ही आने लगते हैं। लंबे वक्त तक खूबसूरत और जवां दिखना तो हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है। अगर आप भी अपने चेहरे पर दिखते बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं।

यह भी देखें-पार्टनर सच में करता है प्यार, इन 8 संकेतों से जानें: Relationship Tips

ऐसे में आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकती हैं। तुलसी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण स्किन के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।

इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से राहत मिल सकती है। आप झुर्रियों का समस्या को गुड़ बाय कहने के लिए तुलसी के कुछ फेस पैक चेहरे पर लगा सकती हैं। आइए जानते हैं झुर्रियों से राहत के लिए तुलसी के फेस पैक बनाने की विधि-

तुलसी फेस पैक-1 सामग्री

  • तुलसी के पत्ते- 1 कप
  • शहद-1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • गर्म पानी

तुलसी का पैक-1 बनाने की विधि-

Tulsi Water for Skin
Tulsi Water for Skin
  • सबसे पहले एक कोटरी में गरम पानी लें और इस पानी में तुलसी के पत्तों को अच्छे से भिगो लें। ऐसे तुलसी के पत्ते थोड़े नरम हो जाएंगे।
  • भिगोने के 20 मिनट के बाद पत्तों को पीस लें।
  • इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालकर उसमें शहद और बेसन को भी अच्छे से मिला लें।
  • तैयार किए गए पैक को चेहरे पर गर्दन पर अच्छे से मसाज करते हुए चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

तुलसी फेस पैक-2 सामग्री

  • एक कटोरी तुलसी के पत्ते
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- रोज वाटर
  • 2 टेबल स्पून चम्मच- मुलतानी मिट्टी

तुलसी का पैक-2 बनाने की विधि-

घर पर तुलसी का टोनर कैसे बनाएं और इसके अनगिनत फायदे पाएं: Tulsi Toner
Tulsi Toner
  • इस पैक को बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को साफ कर लें और इसे मिक्सर में पीस लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट में एलोवेरा जेल को एड करें।
  • इसके साथ इसमें गुलाबजल मिला लें।
  • इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें और इन सभी को अच्छी तरह से पीस लें, और पतला पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पैक को चेहरे के साथ अपनी गर्दन पर भी अच्छे से अप्लाई करें।
  • 20 मिनट के बाद इसके सूखने पर पानी से साफ कर लें।
  • इसके बाद लास्ट में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें।
  • इसे आप चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

तुलसी फेसपैक लगाने के फायदे

tulsi face pack
tulsi face pack
  • तुलसी में एंटी-ऑक्सीजडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियां, दाग-धब्बे, पिंपल्स और ड्राइनेस की परेशानी दूर हो जाती है।
  • इसमें इस्तेमाल एलोवेरा जेल से भी स्किन को कई फायदे मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल, सैलिसिलिक एसिड, सैपोनिन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
  • वहीं मुल्तानी मिट्टी के अंदर मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका और कैल्साइट जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
  • गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करने में मददगार हो सकता है।

आप भी जवां दिखने के लिए इन होममेड तुलसी फेस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं।