गार्डनिंग में काम आएंगी ये चीज़ें
अगर आप गार्डनिंग की कर रहें शुरुआत, तो इन सारी चीज़ों की आपको भी पड़ेगी जरुरत।
Beginner Gardening Tips: गार्डनिंग करना ज्यादातर लोगों के लिए एक शौक है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी का खूबसूरत गार्डन देखकर आपको अपने घर भी एक प्यारा सा गार्डन बनाने का मन करने लगता है। वही बीते कुछ सालों से लोगों की रूचि होम गार्डनिंग की तरफ तेजी से बढ़ा है। आपको पता नहीं कि गार्डनिंग शुरु करने के लिए आपको किन चीजों की जरुरत पड़ेगी। चलिए हमारे इस आर्टिकल में आपको बताते है कि गार्डनिंग शुरु करने के लिए आपको किन-किन चीज़ों की जरुरत पड़ेगी।
बीज या सीडलिंग

टेरेस या होम गार्डनिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले बीजों या नर्सरी से खरीदे हुए पौधों की जरूरत होगी। बीज खरीदने पर उनके पैकेट में बीज बोने का समय, पानी और सूर्य प्रकाश की आवश्यकता आदि चीजों की जानकारी दी हुई रहती है।
खाद और उर्वरक
जैविक खाद और उर्वरक के उपयोग से पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है। इसी वजह से जब पौधे थोड़े बड़े हो जाते हैं, तब उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए गाय के गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक या नीम केक आदि को पौधों की मिट्टी में डालना जरूरी होता है। इसके अलावा जब पौधों में फूल और फल आने लगे तब बोन मील, रॉक फास्फेट, प्रोम तथा पोटाश जैसे पोटेशियम और फास्फोरस युक्त फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।
हाथों की सुरक्षा के लिए हैण्ड ग्लव्स

गार्डनिंग करते समय हाथों की सुरक्षा का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। किसी कांटेदार पौधे (जैसे गुलाब) से कटिंग लेते समय, पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय और पौधों में खाद डालते समय हाथों में ग्लव्स (दस्ताने) जरूर पहन लेना चाहिए। हैंड ग्लव्स का उपयोग करने से आपके हाथ गंदगी और कांटेदार चीजों से सुरक्षित रहते हैं। गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैंड ग्लव्स खरीदें जो मजबूत हों, वाटरप्रूफ हों और जो हाथ में ठीक से फिट हो सकें।
मिट्टी की खुदाई के लिए हैंड ट्रॉवेल

ट्रोवेल को बेसिक गार्डनिंग टूल माना जाता है। यह गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट गार्डनिंग टूल्स में से एक है। ट्रॉवेल की मदद से होम गार्डनिंग में आप मिट्टी की खुदाई, गुड़ाई और गमलों में मिट्टी भरने का काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।
कटिंग के लिए हैण्ड प्रूनर

यह कैंची के समान दिखने वाला टूल होता है, जिसका इस्तेमाल पौधों की टहनियों को काटने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आसानी से किसी भी पौधे की कटिंग की जा सकती है। पौधों के सूख चुके या डैमेज तनों को काटने में प्रूनिंग टूल्स काफी काम में आते हैं।
मिट्टी तैयार करने के लिए गार्डन फोक

यह टूल गार्डनिंग के लिए जमीन तैयार करने के काम में आता है। गार्डन की मिट्टी तैयार करते समय यह टूल आपके पास जरूर होना चाहिए। गार्डन फोक का उपयोग बगीचे में या रेज्ड बेड में मिट्टी को ढीला करने, उसे पलटने और खरपतवारों को हटाने में किया जाता है।
हाई प्रेशर स्प्रे पंप

पौधों पर कीटनाशक दवाओं या पानी के छिड़काव के लिए और पौधों पर जमी धूल को साफ करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पंप का इस्तेमाल किया जाता है। इस स्प्रे बॉटल की मदद से पौधों पर उचित मात्रा में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है।
गमलों को रखने के लिए ड्रेनेज मैट

होम गार्डनिंग शुरू करने के लिए गमलों को ड्रेनेज मेट पर रखना जरूरी होता है। ड्रेनेज मेट का उपयोग करने से गमलों के ड्रेन होल में से पानी सुगमता से बाहर निकलता रहता है। ड्रेन होल बंद न हों, इसके लिए आप गमलों को ईट के ऊपर भी रख सकते हैं।
गमला या ग्रो बैग
घर की बालकनी या छत पर गार्डन तैयार करने के लिए ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करना सही रहता है। ये अन्य सभी पॉट्स जैसे मिट्टी या सीमेंट के गमले से वजन में काफी हल्के होते हैं। ग्रो बैग्स टिकाऊ होते हैं और तेज धूप, बारिश या ठंड में भी खराब नहीं होते हैं।