सिर्फ सर्दियों में ही नहीं गर्मियों में भी बड़े काम की है ग्लिसरीन, ऐसे बचाती है तीखी धूप से: Glycerine for Summer
Glycerine for Summer Use

Glycerine for Summer: सर्दियों के मौसम में ग्लिसरीन लगाने की सलाह हर कोई देता है। इससे हमारी स्किन रूखी नहीं होती। ऐसे में हर कोई सर्दियों में ग्लिसरीन का यूज करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्लिसरीन गर्मियों में भी बड़े काम की है। ग्लिसरीन हमें सन टैनिंग से बचाती है। चलिए जानते हैं गर्मियों में हम ग्लिसरीन को कैसे यूज कर सकते हैं।

टैनिंग दूर करने के लिए करें उपयोग

Glycerine for Summer
To remove tanning from the skin, add rose water to glycerin.

गर्मियों में हर किसी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है सनबर्न और टैनिंग की। ऐसे में ग्लिसरीन आपके बहुत काम आ सकती है। स्किन से टैनिंग हटाने के लिए ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को दस से पंद्रह मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो चेहरा वॉश कर लें। अगर आप इसे रोज रात में अप्लाई करेंगी तो इसका फायदा ज्यादा होगा।

पिंपल्स दूर भगाती है ग्लिसरीन

Glycerine
Glycerin is very beneficial for our skin.

ग्लिसरीन हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह पिंपल्स की प्रॉब्लम दूर करने में भी आपकी मदद करती है। अगर आपके चेहरे पर भी मुहांसे हैं तो ग्लिसरीन में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन न सिर्फ हाइड्रेट होगी, बल्कि इससे स्किन के डैमेज सेल भी रिपेयर होंगे। ये पिंपल्स को ठीक करेगी और उसके निशान को हल्का कर देगी।

एजिंग के लक्षण करती है कम

ग्लिसरीन में एंटी एजिंग के गुण होते हैं।
Glycerin has anti aging properties.

ग्लिसरीन में एंटी एजिंग के गुण होते हैं। इसे नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं। इसे लगाने से स्किन में टाइटनेस आती है। आप गर्मियों में रात को चेहरे को धोकर ग्लिसरीन में कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाकर लगाकर सोएं। आपको इसका असर कुछ ही दिनों में साफ नजर आएगा।

क्लींजर का काम करती है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन न सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाती है, बल्कि ये स्किन क्लींजर का भी काम करती है।
Glycerin not only makes the skin healthy, but it also acts as a skin cleanser.

ग्लिसरीन न सिर्फ स्किन को हेल्दी बनाती है, बल्कि ये स्किन क्लींजर का भी काम करती है। आप इसे मेकअप रिमूवर की तरह भी यूज कर सकते हैं। ग्लिसरीन को कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर के लिए इसे सूखने दें और फिर चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन की सारी गंदगी ​साफ हो जाएगी।

गर्मियों में हाइड्रेट रहेगी स्किन

आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
Mix aloe vera gel and glycerin and apply it on the face.

गर्मियों में चेहरा अक्सर डल हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ऐसे में ये स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही सूरज की किरणों से स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। ये दोनों ही चेहरे पर एक शील्ड की तरह काम करते हैं, जिससे धूल हमारे स्किन पोर्स में नहीं जाती है।

डैंड्रफ दूर भगाती है ग्लिसरीन  

ग्लिसरीन को अक्सर लोग स्किन के लिए ही उपयोगी मानते हैं, लेकिन यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। ग्लिसरीन में एंटी-फंगल गुण होते हैं। अगर आप डैंड्रफ और खुजली से परेशान हैं तो तेल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर उसकी सिर में मालिश करें। ऐसा करने से डैंड्रफ कम होगी, साथ ही बाल भी चमकीले होंगे।